Xiaomi 14 Civi Launch Date in India इस दिन नए चिपसेट के साथ होगा लांच जानिए फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India: Xiaomi ने ओफिसिअल तौर पर यह बता दिया है कि Xiaomi 14 Civi India को भारत में जल्द ही लांच किया जाने वाला है | यह पहली होने जा रहा है जब Civi Series का कोई स्मार्टफोन भारत में कदम रखने वाला है। Xiaomi 14 Civi को फ्लैगशिप स्मार्टफोन के तौर पर पेश किया जाने वाला है और इसमें नए स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 चिपसेट, 64W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे कई सारे पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स होने की उम्मीद की जा रही है। आइए इसके बारे में थोडा डिटेल से आपको बताते है

 

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India
Xiaomi 14 Civi Launch Date in India

 

Whatsapp Group
Facebook Page

शाओमी 14 Civi, Xiaomi 14 सीरीज का एक हिस्सा होने वाला है, लेकिन यह थोड़ा कम दाम वाला फ्लैगशिप फ़ोन रहने वाला है। यह इनफार्मेशन Xiaomi द्वारा दी गई है, जिसने कन्फर्म हुआ है कि 14 Civi रियल में Civi 4 Pro का ही अपडेटेड वर्जन है, जो चीन में पहले ही लॉन्च किया जा चुका है।

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India

Xiaomi ने ओफिसिअल तौर पर ऐलान कर चुकी है कि उसका स्टाइलिश स्मार्टफोन शाओमी 14 Civi 12 जून को भारत में लॉन्च होने वाला है। यह घोषणा फोन के नाम को भी कन्फर्म कर देता है, जो चीन में लॉन्च किए गए Civi 4 Pro से अलग होने वाला है।

 

 

Xiaomi 14 Civi Design

हम आपको बताना चाहते है की यह फोन एक मजबूत मेटल फ्रेम से बनाया गया है जिसके द्वारा इसे प्रीमियम लुक और फील दिया जाता है। यह केवल 7.6mm मोटा फ़ोन है, जो इसे स्लिम और हल्का बना देता है | और साथ ही यह माचा ग्रीन नैनो-टेक वेगन लेदर एडिशन, क्रूज़ ब्लू डुअल-स्लाइस एडिशन और शैडो ब्लैक क्लासिक मैट एडिशन जैसे तीन कलर आप्शन में आपको मिलता है

Xiaomi 14 Civi Camera

फोन में 32 मेगापिक्सल का डुअल फ्रंट कैमरा दिया जायेगा। इसके साथ, पीछे की ओर Leica Summilux लेंस के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 120° अल्ट्रा-वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल का कैमरा और 50 मेगापिक्सल का 25mm पोर्ट्रेट के लिए कैमरा दिया जा रहा है।

Xiaomi 14 Civi Display

 

यह फोन डॉल्बी विजन HDR सपोर्ट के साथ 1.5K रेजोल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा और एक शानदार AMOLED क्वाड कर्व्ड डिस्प्ले के साथ लांच किया जायेगा साथ ही डेंट से बचाने के लिए डिस्प्ले को कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का प्रोटेक्शन लगाया गया है

Xiaomi 14 Civi Processor

इस फोन में स्नैपड्रैगन 8s जेन 3 SoC चिपसेट का उपयोग किया गया है जो अभी हाल ही में पोको f6 फ़ोन में भी यूज़ हुआ था

Xiaomi 14 Civi Battery

इस स्मार्टफोन में 4,700mAh की पावरफुल बैटरी आपको दी जाती है जिसमे 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया जाता है।

Xiaomi 14 Civi Operating System

फोन के सॉफ्टवेयर के बारे में अगर आपको बताए तो ये लेटेस्ट Xiaomi HyperOS पर चलने वाला है जो एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। HyperOS, शाओमी का वही नया ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे उन्होंने पिछले साल लॉन्च किया था।

Xiaomi 14 Civi Price In India

अभी तक यह पता नहीं चला है कि भारत में शाओमी14 Civi की कीमत क्या होने वाली है, लेकिन रेफरेंस के लिए, चीन में Civi 4 Pro के बेस मॉडल (12GB रैम और 256GB स्टोरेज) आपको CNY 2,999 (लगभग रु 35,100) में आपको मिल जाता है। इससे अंदाजा लग सकता है कि भारत में भी Xiaomi 14 Civi की कीमत लगभग इसके आसपास हो सकती है।

Xiaomi 14 Civi Rivals

शाओमी14 Civi के साथ, Xiaomi फ्लैगशिप वैकल्पिक सेगमेंट को टारगेट करने वाला है। इस सेगमेंट में, इसकी टककर OnePlus 12R और iQOO 12 जैसे फोनों से होने वाली है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Xiaomi 14 Civi Launch Date in India सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Google pixel 8a review आईये चलिए जानते है google के इस फ़ोन की कमिया और खुबिया

iQOO Neo9S Pro Smartphone Price iQOO ले कर आया है नया स्मार्टफोन। 120W चार्जर के साथ सिर्फ 15 min में कर देगा फूल चार्ज

UPI International Payments अब दुनिया में कहि भी भेज सकेंगे पैसे वो भी UPI की मदद से जाने अपने Google Pay और Phone Pay को कैसे करे एक्टिवेट

Vivo Y200 Pro 5G Launch Date आ गयी लांच डेट इस दिन होगा vivo का Y200 फ़ोन लांच जानिए पूरी डिटेल

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment