BMW M5 SUV भारत के बाजार में जल्द देखने को मिल सकती है BMW M5 SUV कार आने वाली है हाइब्रिड इंजन के साथ जानिए डिटेल

BMW M5 SUV: BMW कम्‍पनी द्वारा पावरफुल इंजन और शानदार लुक के साथ BMW M5 SUV का खुलासा (unveiled) कर दिया गया है। इसमें नया प्‍लग इन हाइब्रिड इंजन मिलने वाला है।

BMW M5 SUV

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

BMW M5 SUV

लक्‍जरी कार मैनुफेक्चरर कम्‍पनी बीएमडब्‍ल्‍यू तेजी के साथ अपने कार सेगमेंट को बढ़ाती जा रही है। एक बार फिर BMW कम्‍पनी द्वारा पावरफुल इंजन और शानदार लुक के साथ BMW M5 SUV का खुलासा (unveiled) कर दिया गया है। इसमें नया प्‍लग इन हाइब्रिड इंजन आपको देखने को मिलता है, जोकि इस कार को लक्‍जरी सेडान कारों में सबसे पावरफुल मॉडल बना देता है।

BMW M5 SUV Powertrain

बीएमडब्‍ल्‍यू द्वारा खुलासा की गई नई लक्‍जरी कार में 4.4 लीटर ट्विन टर्बो V8 इंजन (Engine) दिया जा रहा है। साथ ही, इसमें BMW XM SUV की तर्ज पर इलैक्ट्रिक मोटर को भी लगाया जा रहा है जो कि आठ स्‍पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आपको मिल जाती है।

यह 4.4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन 585 एचपी की पावर पैदा कर सकता है। इसके साथ इलैक्ट्रिक मोटर द्वारा 199 एचपी की पावर एक्स्ट्रा भी मिल जाती है। जोकि कुल मिलाकर आउटपुट 727 एचपी पावर के साथ 1001 एनएम का टॉर्क मिल जाता है। इसके साथ BMW M5 एसयूवी के चारों पहियों को एक्‍स ड्राइव के तरीके से पावर दी जाती है।

इस लक्‍जरी कार का कुल वजन 2.4 टन का है और इसकी अधिकतम स्‍पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा की बताई जा रही है। हालांकि कम्‍पनी द्वारा इसमें एक नई सुविधा को मिलाया गया है जिसके अंदर M ड्राइव पैकेज के तरीके से इसकी स्‍पीड को बढ़ाकर 305 तक आसानी से किया जा सकता है। BMW M5 1-100 की स्‍पीड (Speed) सिर्फ 3.5 सेकेंड में पकड़ने में सफल हो जाती है।

Engine4.4 लीटर ट्विन टर्बो वी8 इंजन
power727 एचपी
Speed305

 

BMW M5 SUV Electrical Motor Battery And Range

M5 एसयूवी में दी गई इलैक्ट्रिक मोटर के बारे में अगर आपको बताए तो यह 18.6 kwh बैटरी पैक के साथ आपको मिल जाती है। यह बैटरी पैक 67-69 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होता है। साथ ही, इलैक्ट्रिक मोटर्स से कार को 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति मिल जाती है। इसको 7.4 kw के AC हाई स्‍पीड चार्जर से आसानी से चार्ज कर सकते है।

BMW M5 SUV Features

बीएमडब्‍ल्‍यू की इस लक्‍जरी कार में आपको इल्‍युमिनेटेड एम बटन वाला फ्लैट बॉटम एम लेदर स्‍टीयरिंग व्‍हील, मल्‍टी फंक्‍शन सीटें जो कि इलैक्ट्रिकली एडजस्‍टेबल होती है मिलने वाली है और हेड अप डिस्‍प्‍ले के साथ चार जोन ऑटोमेटिक क्‍लाइमें‍ट कंट्रोल मिल जाते है । इसके साथ वायरलेस चार्जिंग सिस्‍टम, अलॉय व्‍हील और विल्किंस साउंड सिस्‍टम जैसे कई शानदार फीचर्स (Features) आपको मिल जाते है।

BMW M5 SUV Price And Launching

बीएमडब्‍ल्‍यू एम5 के प्राइस के बारे में आपको बताए तो यह भारत की करेंसी में 1.17 करोड़ रुपये की शुरूआती कीमत (Price) में आपको मिलने वाली है। ग्‍लोबल तौर पर इसकी डिलीवरी इस साल के अन्‍त में शुरू हो सकती है। वहीं अगर बात करें भारत में लॉन्चिंग के बारे में तो अभी कम्‍पनी की तरफ से इसकी आधिकारित पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन माना यह जा रहा है कि अगले वर्ष में यह भारत में लॉन्‍च हो सकती है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में BMW M5 SUV सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

b gauss ruv 350 price इलैक्ट्रिक स्‍कूटर के मार्किट में धमाका करने आ गयी है BGauss की ये स्कूटी जानिए डिटेल

Okinawa Lite Electric Scooter Price अब इस स्कूटी को चलाने के लिए नहीं पड़ेगी लाइसेंस की जरुरत जानिए फुल डिटेल

Honda E MTV Cycle 90 KM की जबरदस्त रेंज के साथ होंडा कंपनी ने लांच की अपनी शानदार Cycle कीमत भी है काफी कम

Toyota Taisor Engine And Mileage टोयोटा की ये कार आपको देती है शानदार फीचर्स और 22 KM की दमदार माइलेज जानिए डिटेल

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment