UPI International Payments: इंटरनेशनल ट्रांसफर के लिए UPI का उपयोग करने के लिए सिर्फ रिसीवर की यूपीआई आईडी की जरूरत पड़ती है इसका मतलब यह है कि आपको अब अपने बैंक की सभी डिटेल्स देनी जरूरी है।यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के शुरू से बहुत लोगों की जिंदगी आसान हो गई है इसने पैसों के लेनदेन के तरीके को ही बदलकर रख दिया है। इसकी मदद से अब ट्रांजेक्शन करना तेज और अधिक आसान हो गयी है. अब यूपीआई का इस्तेमाल केवल भारत में ही नहीं बल्कि विशव स्तर पर किया जा सकता है।नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के द्वारा इसे 2016 में लॉन्च किया गया था।
UPI International Payments
यूपीआई ने कई हद तक पैसों के ट्रांजेक्शन और ट्रांसफर से लेकर बैंकों की लंबी लाइनों से लोगो को बचाने का काम किया है. हाल के आंकड़ों को देखे तो, यूपीआई लेनदेन बहुत तेजी से बढ़ रहा है.
आज यूपीआई के तरीके से केवल एक महीने में अरबों का लेनदेन यूपीआई की सहायता से आसानी से हो जाता है और इस UPI ने कई देशों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, जिससे भारतीय सीमाओं से परे भी इसे यूज़ किया जा चुका है.आज के दिन में, UPI सेवाएं भूटान, नेपाल, फ्रांस, श्रीलंका, ओमान, अबू धाबी और मॉरीशस जैसे देशों में लोग आसानी से इस्तेमाल कर रहे हैं। यूपीआई के अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर इस्तेमाल ने सीमा पार लेनदेन के लिए नए रास्ते खोल दिए हैं.
अब लोगों के लिए और बिजनेस के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पैसे ट्रांसफर करना आसान हो चूका है। इंटरनेशनल ट्रांसफर के लिए UPI का यूज़ करने के लिए केवल रिसीवर की यूपीआई आईडी की जरूरत पड़ती है इसका मतलब है कि आपको अब बैंक की सारी जानकारी देना जरूरी नहीं होता है। इससे न केवल ट्रांसफर का तरीका आसान हो जाता है बल्कि सुरक्षित भी हो जाता है। हालांकि, ट्रांसफर करने की फीस और ट्रांसफर की जाने वाली राशि के आधार पर अलग-अलग हो हो सकती है।
कैसे करें UPI International Payments का इस्तेमाल
UPI International Payments फीचर को Use करने के लिए अपने UPI-एनेबल ऐप्स पर सर्विस को एक्टिव करना पड़ता है Phonen Pe और Google Pay जैसे ऐप्स पर UPI इंटरननेशनल पेमेंट एक्टिव करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना पड़ेगा।
Phone Pe UPI International Payments कैसे एक्टिवेट कर सकते है
- फोनपे ऐप लॉन्च करें ऐप को खोलें और होम स्क्रीन पर क्लिक करे।
- प्रोफाइल का एक्सेस स्क्रीन के ऊपरी-बाएं कोने पर मैजूद अपने प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
- पेमेंट मैनेजमेंट पेमेंट मैनेजमेंट सेक्शन में, UPI इंटरनेशनल ऑप्शन पर टैप करे
- सर्विस को एक्टिवेट करें जिस बैंक खाते का आप इंटरनेशनल यूपीआई पेमेंट के लिए उपयोग में लाना चाहते हैं उसके साइड में एक्टिव बटन पर क्लिक करें।
- एक्टिवेशन कन्फर्मेशन कन्फर्मेशन प्रोसेस को अब पूरा करें और यूपीआई पिन को एंटर करे।
Google Pay UPI International Payments कैसे करें
- Google Pay लॉन्च करें अपने डिवाइस पर ऐप को ओपन करे
- क्यूआर कोड को स्कैन करें ऐप के भीतर ‘स्कैन द क्यूआर कोड’ ऑप्शन पर टैप करें।
- स्कैन करें और भुगतान करें अंतर्राष्ट्रीय व्यापारी द्वारा जो क्यूआर कोड दिया गया है उसे स्कैन करने के लिए अपने फोन के कैमरे का यूज़ करें।
- राशि दर्ज करें वह राशि ऐड करें जो आप फॉरेन करेंसी में पेमेंट करना चाहते हैं।
- बैंक खाता चुनें इंटरनेशनल ट्रांसफर के लिए अपने Google Pay खाते से जुड़े बैक अकाउंट पर क्लिक करे।
- ट्रांजेक्शन ऑथेंटिकेशन ट्रांजेक्शन सही हो इसके लिए अपना यूपीआई पिन को एंटर करे।
- पेमेंट कन्फर्म करें अपने ट्रांजेक्शन की डिटेल को चेक करे और अपनी पेमेंट को वेरीफाई करें।
UPI International Payments Transaction Limit देखें
इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए UPI का यूज़ करते टाइम, यूजर्स को कुछ लिमिट के बारे में पता होना जरुरी होता है वर्तमान में, एक ट्रांजेक्शन में ट्रांसफर की जा सकने वाली अधिकतम राशि 2,00,000 रुपये तक होती है। अगर कोई यूजर को इस सीमा से ज्यादा ट्रांसफर करना चाहेगा, तो उन्हें UPI का यूज़ करने के बजाय सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर के ऑप्शन को चुनना पड़ेगा।
हमने अपने इस नए आर्टिकल में UPI International Payments सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।
यह भी जरूर पढ़े:-
POCO X6 Neo Camera: जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ आता है पोको का ये फ़ोन, जाने डिटेल्स में !
Realme C53 5G Smartphone बना दिया सस्ता Iphone 12GB रैम, जानें कीमत और फीचर्स !
Change Voice With AI, आप अपनी आवाज़ को दूसरो की आवाज़ में कैसे बदले ? जाने पूरी डिटेल्स में !
Realme GT 5 Pro Specification, Top Class फीचर्स से लैस हैं Realme का यह स्मार्टफोन !