Change Voice With AI, आप अपनी आवाज़ को दूसरो की आवाज़ में कैसे बदले ? जाने पूरी डिटेल्स में !

Change Voice With AI: आजकल के दौर में तकनीकी विकास बहुत तेजी से हो रहा है, और इंटरनेट पर कई AI (Artificial Intelligence) प्रोग्राम उपलब्ध हैं। ये प्रोग्राम हमारे काम को बहुत ही सरल बना देते हैं। उदाहरण के लिए, आपने ChatGPT का नाम सुना होगा। यह एक AI उपकरण है, जिसकी मदद से हम कुछ भी लिख सकते हैं और किसी भी सवाल का उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

ChatGPT की तरह ही इंटरनेट के ऊपर कई सारे AI Programs है जो आपके अलग-अलग तरह के काम कर सकते हैं। पर ज्यादातर लोगों को इन AI Programs की कुछ खास जानकारी नहीं है, इसलिए आज हम आपके लिए Voice Changer AI Tool की जानकारी लेकर आए हैं। यानी हम आपको एक ऐसे AI के बारे में बताएंगे जिसकी मदद से आप अपनी आवाज को AI की मदद से किसी दूसरे की आवाज में बदल सकते हैं वो भी बिना आपके किसी शब्द को बदले हुए।

Change Voice With AI
Change Voice With AI

 

Whatsapp Group
Facebook Page

हालांकि अभी आप इस बात पर विश्वास नहीं कर रहे होंगे की आवाज को कैसे बदला जा सकता है, पर यह चीज आज AI के कारण पॉसिबल है। आप अपनी आवाज को आज किसी दूसरे की आवाज में बदल सकते हैं, तो चलिए इस Voice Changer AI Tool के बारे में जानते हैं।

How to Change Voice With AI – ऐसे करें!

नीचे हमने स्टेप वाइज समझाया है कि आप कैसे एक AI की सहायता से अपनी आवाज़ को बदल सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको MetaVoice की ऑफिशल वेबसाइट पर जाना है। MetaVoice एक Voice Changer AI Tool हैं।

Change Voice With AI

  • यहाँ पहुंचने के बाद, सबसे पहले इस वेबसाइट पर Sign Up करना होगा।
  • Sign Up करने के बाद आपको वहां पर अपनी ऑडियो अपलोड करने का ऑप्शन मिल जाएगा, जिसके द्वारा आपको अपनी जी ऑडियो आवाज को बदलना है उसे आपको वहां अपलोड करना होगा।
  • ऑडियो अपलोड करने के बाद वही नीचे आपको कई सारी अलग-अलग आवाजे मिल जाएंगी।

Change Voice With AI

  • फिर, वह आवाज़ चुनें जिसमें आप अपनी ऑडियो को बदलना चाहते हैं, और उसी से आप उसे सुनकर डाउनलोड कर सकते हैं।

तो इस तरीके से, आप AI टूल की सहायता से अपनी आवाज़ को किसी दूसरे की आवाज़ में बदल सकते हैं।

कई लोग कर रहे हैं इसका इस्तेमाल

हम आपको बता दें कि Change Voice With AI टूल का कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। इस टूल की मदद से आप अपनी किसी भी आवाज को किसी दूसरे की आवाज में बदल सकते हैं। इंटरनेट पर कई लोग अपनी आवाज को इस AI के जरिए बदलकर अपने दोस्तों को भेजने का इस्तेमाल कर रहे हैं।

साथ में आपको यह भी बता दें की कई लोग Voice Changer AI Tool का इस्तमाल अपने सोशल मीडिया अकाउंट को बढ़ाने के लिए करते हैं। आपने YouTube Shorts और Instagram Reels पर कई विडियोज देखी होंगी जिसमे सिर्फ AI से बनी हुई आवाज होती हैं, और उस तरह के AI से बने हुए आवाज की वीडियो पर आज के समय में कई सारे लाइक्स और शेयर भी होते हैं।

Change Your Voice With AI Benifits

अगर हम Change Your Voice With AI टूल के सबसे बड़े फायदे के बारे में बात करें, तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि अगर आप अपनी आवाज को लोगों के सामने नहीं रखना चाहते हैं, तो इस AI की मदद से आप अपने आवाज को किसी दूसरे की आवाज में बदलकर अपने शब्दों को लोगों के सामने रख सकते हैं।

इसके अलावा इसके कई ओर फायदे भी हैं, जैसे – कई सारे लोग सोशल मीडिया के ऊपर कंटेंट क्रिएशन का काम तो करना चाहते हैं पर वह अपनी आवाज सोशल मीडिया पर नहीं अपलोड करना चाहते हैं। तो ऐसे में वह सभी लोग इस AI की मदद से अपनी आवाज को किसी दूसरे की आवाज में बदलकर सोशल मीडिया पर कंटेंट क्रिएशन का भी काम कर सकते हैं।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Change Voice With AI सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Realme GT 5 Pro Specification, Top Class फीचर्स से लैस हैं Realme का यह स्मार्टफोन !

Google I/O 2024 Highlights: Gemini AI Updates, Revolutionary Features Unveiled Project Astra and More !

Hanuman AI: India’s First Revolutionary Ai Chatbot by 3AI Holding Limited !

ASUS ExpertBook B3 Detachable Price, RAM, Processor, Full Details !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment