google pixel 8a review आईये चलिए जानते है google के इस फ़ोन की कमिया और खुबिया

google pixel 8a review Pixel A सीरीज को हमेशा यूजर्स के लिए एक बजट स्मार्टफोन के रूप में देखा जाता है। Google का नया Pixel 8a स्मार्टफोन भी इसी उम्मीद को पूरा करता है। ग्राहकों की ओर से आमतौर पर इसकी तुलना काफी हद तक नियमित Google Pixel 8 से की जा रही है।

 

google pixel 8a review
google pixel 8a review

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

 

google pixel 8a review

Google ने Pixel 8a को अपने फ्लैगशिप Pixel 8 से अलग दिखाने की कोशिश करके अपने लिए थोड़ी मुश्किलें खड़ी कर ली हैं। लेकिन Pixel 7a के मुकाबले, कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद Pixel 8a की कुछ खासियतें दिखाई दी हैं जो इसे यूजर्स के लिए अट्रेक्टिव बना सकती हैं।आइए आपको बताते हैं कि google pixel 8a review के तौर पर पांच सबसे अच्छी बातें कौन-कौन दिखाई दी हैं:

Google Pixel 8a Review: Design

गूगल का पिक्सल 8a प्लास्टिक बेक साथ आपको मिलता है, लेकिन इसकी मैट फिनिश इसे रियल में बेहद एट्रेक्टिव लुक देती है। प्लास्टिक होते हुए भी यह फोन प्रीमियम फील देने में सफल हुआ है। पिक्सल 8a, जो नीले रंग में आपको मिलता है, Pixel 8 सीरीज के अन्य फोनों की तुलना में थोड़ा अधिक गहरा नीला दिखता है। पहली नजर में आपको इसमें कोई बड़ा अंतर नहीं दिखाई देगा

 

 

google pixel 8a review
google pixel 8a review

 

अगर आप इसे थोडा ध्यान से देखेंगे तो आपको Pixel 8a का आकार रेगुलर पिक्सल 8a की तुलना में थोड़ा ज्यादा गोल दिखता है। इसके डिजाइन के कारण इसे पकड़ना काफी इजी हो जाता है। शुरु में गूगल के स्मार्टफोन्स कुछ अलग से लगते हैं, लेकिन धीरे-धीरे यूजर्स इसकी आदत बना लेते है।

Google Pixel 8a Review: Display

Google के Pixel 8a के डिस्प्ले में काफी सुधार देखने को मिले हैं। इसका रिफ्रेश रेट अब 120Hz तक हो गया है, जो Pixel 7a के 90Hz से बेहतर हो गया है। लेकिन यह 60 हर्ट्ज से 90 हर्ट्ज तक बदलता रहता है, लेकिन इसका एक्स्ट्रा स्मूद एनिमेशन बहुत अच्छा दिखाई देता है। यह एलटीपीओ डिस्प्ले नहीं है, लेकिन बजट फोन के लिए यह सिंपल बात है। एक और महत्वपूर्ण सुधार इसकी ब्राइटनेस में किया गया है, जो अब 2,000 निट्स तक चली जाती है, यह Pixel 7a की तुलना में 40% अधिक ब्राइट हो जाता है।

Google Pixel 8a Review: Battery

टेस्टिंग के दौरान पिक्सल 8a की बैटरी को लेकर ऐसा अनुभव किया गया है कि Google अपने नए बजट Pixel में थोड़ी अधिक बैटरी लाइफ देने में सफल हो गया है। इसमें लगी बैटरी का आकार 100mAh तक बढ़ाया गया है, जिससे इसका कुल बैटरी साइज 5,000mAh से थोड़ा कम किया गया है। इसके साथ Tensor G3 ऑप्टिमाइजेशन की वजह से पाया गया कि यह फोन लगभग 10% बैटरी बचाते हुए एक दिन आराम से चल पड़ता है।

Google Pixel 8a Review Chipset

इस स्मार्टफोन में गूगल द्वारा Tensor G3 चिप का प्रयोग हुआ है, जो Pixel 8 और Pixel 8 Pro दोनों में लगा हुआ है। इसका मतलब है कि इसमें सर्कल टू सर्च, कॉल असिस्ट और मैजिक एडिटर जैसी कई एआई-केंद्रित सुविधाएं आपको मिल जाएगी। भविष्य में आने वाले पिक्सेल अपडेट के साथ इसे जेमिनी नैनो का सपोर्ट भी मिलने वाला है, जिससे यह और भी अधिक एआई फीचर्स से लैस हो जायेगा। यह स्मार्टफोन एक मजबूत चिप, ऑन-डिवाइस एआई और सात सालों तक फीचर ड्रॉप्स सहित सॉफ्टवेयर सपोर्ट के वादे के साथ आपको मिलता है।

 

 

 

Google Pixel 8a Review: Face Unlock

गूगल के स्मार्टफोन को पसंद करने वाले ग्राहक इसमें एक दमदार फेस अनलॉक फीचर की उम्मीद रखते हैं। Pixel 8 और Pixel 8 Pro में पहले से ही दमदार फेस अनलॉक फीचर आपको मिलता था। अब कंपनी द्वारा पिक्सल 8a में भी क्लास 3 फेस अनलॉक का फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप बैंकिंग जैसे ऐप्स को बायोमेट्रिक्स के जरिए अनलॉक कर पायंगे। कुल मिलाकर, यह Pixel 7a से बेहतर, तेज और अधिक सुरक्षित हो जाता है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में google pixel 8a review सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

सिर्फ 10,000 रुपए में अपना बनाएं यह मोटोरोला का शानदार फोन, पूरी स्पेसिफिकेशन जाने डिटेल्स में !

POCO X6 Neo Camera: जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ आता है पोको का ये फ़ोन, जाने डिटेल्स में !

Realme C53 5G Smartphone बना दिया सस्ता Iphone 12GB रैम, जानें कीमत और फीचर्स !

Paytm Money New CEO, यह सख्श बने Paytm Money के नए CEO, जाने डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment