Paytm Money New CEO, यह सख्श बने Paytm Money के नए CEO, जाने डिटेल्स में !

Paytm Money New CEO: Paytm कंपनी बहुत समय से अपने मैनेजमेंट और स्टॉक खबरों के कारण चर्चा में थी और अब इस दौरान उनके मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव हुआ है, जिसके बारे में आपको जानने की आवश्यकता है। फिनटेक कंपनी Paytm के सब्सिडिएरी कंपनी Paytm Money के नए CEO नियुक्त किये गए हैं।

इससे पहले Paytm Money के CEO वरुण श्रीधर थे, पर अब वरुण श्रीधर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। पर खबरों में यह भी बताया जा रहा हैं की वरुण श्रीधर के इस्तीफा के बाद भी वरुण कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे। साथ ही आपको बता दें की इस बात की पुष्टि भी हो चुकी हैं। आगे, हमने आपको Paytm Money के नए CEO वरुण श्रीधर के साथ उनकी कंपनी में नए रोल के बारे में जानकारी दी है।

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

यह हैं Paytm मनी के नए सीईओ, Paytm Money New CEO

वरुण श्रीधर के इस्तीफा के बाद अब Paytm Money के नए CEO राकेश सिंह को बनाया गया है। कंपनी द्वारा आये बयान में यह बताया गया हैं की राकेश सिंह के पास 20 वर्षो से अधिक का एक्सपीरियंस हैं और वह इससे पहले स्टॉक ब्रोकर बिज़नेस के CEO भी रह चुके हैं। इसी कारण अब Paytm Money के सीईओ की जिम्मेदारी इन्हे दी गयी हैं।

 Paytm Money New CEO

वही अगर एक्स-सीईओ वरुण श्रीधर की बात करें तो इनके इस्तीफा के बाद वरुण को PSPL (Paytm Services Payment Limited) कंपनी का नया सीईओ बनाया गया हैं। PSPL कंपनी भी Paytm की एक सब्सिडियरी कंपनी हैं और अब इसके नए सीईओ वरुण श्रीधर बन चुके हैं।

आपको बता दें की वरुण श्रीधर जब Paytm Money के सीईओ थे, तब इन्होने कंपनी में अपनी बहुत बड़ी भूमिका निभाई हैं। उनके कार्यकाल में Paytm Money ने काफी तेजी से विकास किया है और अब देखना यह होगा कि राकेश सिंह कैसे Paytm Money को आगे बढ़ाते हैं।

इन लोगो ने भी कंपनी से दिया हैं इस्तीफा!

बीते दिनों में Paytm कंपनी के मैनेजमेंट में कई सारे बदलाव हुए हैं, हाल ही में इस कंपनी के COO और प्रेजिडेंट भावेश गुप्ता ने भी अपने इस पद से निजी कारणों के कारण इस्तीफा दिया था। भावेश ने अपने बयान में कहा था की वो अपने इस इस्तीफा के बाद कंपनी के सीईओ ऑफिस में एडवाइजर के तौर पर Paytm की मदद करते रहेंगे।

इनके आलावा Paytm Payments Bank के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ Surinder Chawla ने भी पिछले महीने 8 अप्रैल को कंपनी से अपना इस्तीफा दे दिया हैं, जिसके बाद उन्हें कंपनी से 26 जून 2024 तक का इस्तीफा देने का समय दिया गया है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Paytm Money New CEO सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Change Voice With AI, आप अपनी आवाज़ को दूसरो की आवाज़ में कैसे बदले ? जाने पूरी डिटेल्स में !

Realme GT 5 Pro Specification, Top Class फीचर्स से लैस हैं Realme का यह स्मार्टफोन !

Google I/O 2024 Highlights: Gemini AI Updates, Revolutionary Features Unveiled Project Astra and More !

Hanuman AI: India’s First Revolutionary Ai Chatbot by 3AI Holding Limited !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment