kawasaki versys-x 300 launch date in india जानिए प्राइस, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में

kawasaki versys-x 300 launch date in india: Kawasaki भारत के बाजार में आधिकारिक तौर पर अपने शानदार लुक, पावर से भरपूर, बेहतर तकनीक और दमदार प्रदर्शन के साथ Versys-X 300 को लॉन्च करने वाली है। Versys-X 300 एक दमदार, पावरफुल और स्टाइलिश सीसी की मोटरसाइकिल बनाई गयी है, जो की जापानी मैनुफेक्चरर की एक एडवेंचर 296 सीसी की मोटरसाइकिल है। कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 के भारत मे जून 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।

Versys X300 कावासाकी की एक एंट्री-लेवल की टूरिंग मोटरसाइकिल है, जिसका वजन 175 किलोग्राम तक का है और इसकी आरामदायक और व्यावहारिक सीट की हाइट 815 mm रखी गयी है। इस शानदार एडवेंचर बाइक में 296cc का bs6 का पावरफुल इंजन और 17 लीटर की ईंधन क्षमता (fuel capacity) के साथ एक आत्मविश्वास सफर करने में सहायता प्रदान करता है और अगर आप भी ऐसी फीचर्स वाली बाइक को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो, कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 एक शानदार ऑप्शन है। तो आइये आपको इसके बारे में विस्तार से बताए।

kawasaki versys-x 300 launch date in india
kawasaki versys-x 300 launch date in india

 

Whatsapp Group
Facebook Page

kawasaki versys-x 300 launch date in india

कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 भारत के बाजार में धूम मचाने को तैयार है और कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 के भारत मे जून 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है।  

kawasaki versys-x 300 launch date in india
kawasaki versys-x 300 launch date in india

Kawasaki Versys-X 300 price

भारत में कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 के जून 2024 में ₹4,80,000 से ₹5,20,000 की अनुमानित कीमत में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह शानदार एडवेंचर बाइक एक ही वेरिएंट में तथा 1 रंग में आपको मिलती है, जो कि पर्ल मैट सेज ग्रीन/मेटालिक मैट कार्बन ग्रे में मिलती है। इसका माइलेज 29.86 किलोमीटर प्रति लीटर और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 17 लीटर दी गयी है।

 

Kawasaki Versys-X 300 Features

Kawasaki Versys-x 300 भारत के मार्किट में एक शानदार लुक के साथ कई सारे फीचर्स के साथ आपको मिलेगी जैसे डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, एनालॉग टैकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटरएक्सेसरी चार्जर पोर्ट/प्लग – ड्यूल यूएसबी डिजिटल क्लॉक फ्रंट में सिंगल-पॉड हेडलाइट, स्टेप-अप सैडल, सेमी-फेयरिंग, लंबी विंडस्क्रीन और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट की सुविधा मिलती है और इसमें 296cc का पॉवरफुल इंजन जीपीएस, नेविगेशन और मोबाइल एप्लीकेशन का सपोर्ट मिलता है

Kawasaki Versys-X 300

और एलईडीहेडलाइट, लो ऑयल इंडिकेटर, एलईडी टेल लाइट, लो फ्यूल इंडिकेटर, लो बैटरी इंडिकेटर 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन, ड्यूल चैनल ABS, और AHO (आटोमेटिक हेडलैंप ऑन ) मिलता है इसका वजन – 184 kg है और सीट की हाइट – 815 mm है और फ्यूल टैंक कैपेसिटी – 17 litres है इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस – 180 mm है और व्हीलबेस – 1450 mm है इसमें हैलोजन हेडलाइट और एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसी अन्य कई सुविधाएं इस एडवेंचर बाइक में आपको मिलती है।

Engine Specification Of Kawasaki Versys-X 300

Kawasaki Versys-X 300 एडवेंचर बाइक में 296cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है जो की दो-सिलेंडर, 8-वाल्वस, DOHC, 4-स्ट्रोक पैरेलल ट्विन और सुपर रिफाइंड इंजन के साथ आता है। साथ ही इस एडवेंचर टूरर मोटरसाइकिल को अभी तक बीएस6 अपग्रेड नहीं किया गया है और यह 11500 rpm पर 40 HP का उत्पादन, 38.5bhp और 27Nm की मैक्स पावर पैदा करके देता है। इसमें 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है और साथ ही यह 6 स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन 7आपको मिल सकता है ।

Suspension and brakes Of Kawasaki Versys-X 300

इस बाइक में आगे की तरफ 141 mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स दिया गया है और पीछे की तरफ बॉटम-लिंक यूनी-ट्रैक, गैस-चार्ज्ड शॉक और एडजस्टेबल प्रीलोड रियर सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही यह अपने Dual Channel ABS सेट-अप की हेल्प से हर प्रकार की सड़क पर आसानी से चल सकता है।

हालांकि इस मोटरसाइकिल के हार्डवेयर में सस्पेंशन के कामो को संभालने के लिए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक शामिल दिए गए हैं और ब्रैकिंग के कार्यो को करने के लिए एंटी-लॉक ब्रैकिंग सिस्टम के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक का फीचर आपको मिलता है।

Competitors Of Kawasaki Versys-X 300

भारत के बाजार में वर्तमान में मिलने वाली बाइक जो इसको टककर देने वाले हैं, वे बेनेली TRK 502, होंडा NX500 और BMW G 310 GS है। कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 का मुकाबला एक और बाइक KTM 390 एडवेंचर से होने वाला है, जो भारत में जनवरी 2025 में लॉन्च हो सकती है। हम आशा करते है कि कावासाकी वर्सेस-एक्स 300 अपने साथ मुकाबला करने वालो को तगड़ी टक्कर देगा। यह एक यूनिक मोटरसाइकिल है जो आसान सवारी और एडवेंचर अनुभव के लिए तैयार की गयी है।

इस लेख में, हमने kawasaki versys-x 300 launch date in india की Specifications and price के बारे में व्यापक जानकारी साझा की है। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया एक टिप्पणी छोड़कर हमें बताएं। इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य समाचारों के अपडेट पाने के लिए, कृपया Income Mall को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया ACcount को फॉलो करें।

Related Posts –
 

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment