Maruti Suzuki Brezza S-CNG 27 किलोमीटर माइलेज वाली जबरदस्त Car !

Maruti Suzuki Brezza S-CNG: ब्रेजा एसयूवी ने भारतीय बाजार में अपना लोहा मनवा लिया है। यह मारुती सुजुकी की एक मिड साइज एसयूवी है जो कीमत और परफॉरमेंस में दमदार है। इसका CNG वेरिएंट भी बाजार में उपलब्ध है और लोगों के बीच बहुत पसंद किया जा रहा है। इस एसयूवी में बेहतरीन फीचर्स और बहुत अच्छा माइलेज की सुविधा है, जिसकी वजह से यह लोगो के लिए बढ़िया ऑप्शन बन गया है। चलिए, हम आपको इस आर्टिकल में मारुति सुजुकी ब्रेजा SUV की सभी महत्वपूर्ण जानकारी बताते हैं।

 

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Price

Maruti Suzuki Brezza S-CNG

 

मारुति सुजुकी ब्रेज़ा S-CNG के CNG वेरिएंट की शुरुआती शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपए से है, जो इसके टॉप CNG मॉडल तक 12.26 लाख रुपए तक पहुंचती है। इसकी शानदार माइलेज के कारण, इस एसयूवी को उपभोक्ताओं के बीच में बड़ा पसंद किया जा रहा है।

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Mileage

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Mileage

 

Maruti Suzuki Brezza S-CNG की विशेषताओं में से एक हाईलाइट उसकी माइलेज है। CNG मोड पर, यह एसयूवी कार 1 किलो CNG में 27 किलोमीटर की माइलेज प्रदान करती है, जबकि पेट्रोल मोड में यह 1 लीटर पेट्रोल पर 19 किलोमीटर की माइलेज देती है। इस माइलेज की पुष्टि ARAI द्वारा की गई है।

 

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Features

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Features

 

मारुति सुजुकी ब्रेजा S-CNG अपने सेगमेंट में काफी अच्छे फीचर्स के साथ एक बेहतर विकल्प है। इसमें आपको इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, कीलेस एंट्री, जैसे जबरदस्त और एडवांस्ड फीचर्स उपलब्ध हैं।

 

Maruti Suzuki Brezza S-CNG Engine

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन लगा होता है, जिससे CNG मोड पर यह इंजन 86.7bhp की पावर और 121.5Nm का पीक टॉर्क प्रदान करता है। जबकि पेट्रोल मोड पर, यह इंजन 99.2 bhp की पावर और 136Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता है। इस एसयूवी को CNG और पेट्रोल दोनों ही मोड्स पर बेहतर प्रदर्शन की गारंटी है।

 

इस लेख में, हमने नई Maruti Suzuki Brezza S-CNG की Specifications के बारे में व्यापक जानकारी साझा की है। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया एक टिप्पणी छोड़कर हमें बताएं। इसे अपने सोशल मीडिया खातों पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य समाचारों के अपडेट पाने के लिए, कृपया Income Mall को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया खातों को फॉलो करें।

 

Nissan Magnite Price And Features 2024 आइये जानते है इसके फीचर्स, प्राइस और शानदार लुक के बारे में

नई Mahindra XUV 3XO में आपको मिलेंगे ये 5 धमाकेदार Features, जाने डिटेल्स में !

आ रही है इलेक्ट्रिक SUV जाने Mercedes-Benz EQA Specifications, Features, Range और Price in India के बारे में !

Tata Altroz EV Launch Date and Price जानिए कब होगी लॉन्च,प्राइस और फीचर्स के बारे में

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment