BITS Pilani Exam Date 2024 जानिए Rajistration, Season 1 Test City Allotment के बारे में

BITS Pilani Exam Date 2024: ‘Birla Institute of Technology and Science Admission Test’ (BITSAT) के द्वारा ली जाने वाली BITSAT Session 1 की परीक्षा को 20 मई 2024-24 मई 2024 तक होने वाली है, इस एग्जाम में विद्यार्थियों की टेस्ट सिटी का आवंटन किया गया है, विद्यार्थी अपने टेस्ट सिटी को देखने के लिए कि नीचे बताए गए तरीको को फ़ॉलो कर सकते हैं।

इसी तरह से BITSAT Session 2 की परीक्षा 24 जून 2024-28 जून 2024 तक ली जाने वाली है और एग्जाम से पहले विद्यार्थियों को टेस्ट सिटी का आवंटन ओफिसिअल वेबसाइट पर कर दिया जाने वाला है , जहाँ से विद्यार्थी अपने टेस्ट सिटी को ऑनलाइन देख पाएंगे।

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Birla Institute of Technology and Science Admission Test

 Birla Institute of Technology and Science Admission Test 

Birla Institute of Technology and Science Admission Test (BITSAT) के द्वारा ली जाने वाली B.Tech में एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी विद्यार्थियों को पहले से ही शुरू कर देनी पड़ती है, जिससे उन्हें परीक्षा को पास करने में आसानी होती है। BITSAT की इस एग्जाम के द्वारा B.Tech में आसानी से एडमिशन ले पाएंगे, इसमें पढ़ने के बाद विद्यार्थियों को विदेशों में भी नौकरी करने का मौक़ा मिल जाता है और भारत में भी बड़ी-बड़ी कम्पनियों में अच्छी सैलरी में नौकरी करने का अवसर मिलता है, इस एग्जाम के द्वारा विद्यार्थी अपने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करके अपना करियर बनाने में सफल हो सकते हैं।

Birla Institute of Technology and Science Admission Test (BITSAT) के द्वारा यह एग्जाम एक वर्ष में दो बार ली जाती है, इस एग्जाम में सफल करने वाले विद्यार्थियों को उनके रैंक के अनुसार कॉलेज का आवंटन मिलता है, जिसके लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है, उसके बाद विद्यार्थी को एडमिशन के लिए BITSAT के द्वारा आवंटित कॉलेजों में अप्लाई की प्रक्रिया पूरी करनी पड़ती है और फिर विद्यार्थी एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई शुरू करके सही समय पर नौकरी प्राप्त करने में सफल होते है।

BITSAT Exam 2024 Overviews

BITSAT Exam 2024 से जुडी जानकारी नीचे दी गयी है

BITSAT Exam 2024 Overviews
BITSAT Exam 2024 Overviews

 

Exam Name   BITSAT
Exam Purpose Admission
Exam Date Session 1 20 May 2024 – 24 May 2024
Exam Date Session 2 24 June 2024 – 28 June 2024
Exam Mode Online
Exam Level National
Universities BITS Pilani, BITS Goa, BITS Dubai, BITS Hyderabad
Mode of Counselling Online
Frequency of Conduct Twice in a Year
Exam Durations 3 Hours

 

BITS Pilani Exam Date 2024

BITS Pilani Exam Date 2024 में चेंज किया गया है, Session 1 की परीक्षा 19 मई 2024-24 मई 2024 तक ली जाने वाली थी पर अब इसको बदलकर यह एग्जाम 20 मई 2024-24 मई 2024 तक ली जाने वाली है और Session 2 की परीक्षा 22 जून 2024-26 जून 2024 तक होने वाली थी लेकिन इसको बदल कर Session 2 की परीक्षा 24 जून 2024-28 जून 2024 तक होने वाली है।

BITSAT Session 1 Test City Allotment

BITSAT Session 1 Test City Allotment 2024 को देखने की प्रक्रिया नीचे दी गयी है:-

  1. सबसे पहले BITS Pilani की ओफिसिअल वेबसाइट पर जाएं।
  2. आप यहाँ पर दिए गए BITSAT Session 1 Test City Allotment 2024 के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे।
  3. इसके बाद अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर इसमें लॉगिन हो जाये।
  4. अब आपको Allot की गई टेस्ट सिटी के बारे में पूरी इनफार्मेशन आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी, इसको डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

 

BITS Pilani Exam Date 2024

 

ऊपर बताए गए तरीक़े से विद्यार्थी अपने परीक्षा की सिटी को ऑनलाइन देख पाएंगे, यह प्रक्रिया बहुत ही आसान होने वाली है। टेस्ट सिटी को देखने के लिए डायरेक्ट लिंक (Test City Allotment) पर क्लिक करे और आगे की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आसानी से आप इसको देख पाएंगे।

BITS Pilani Exam Registration Process

BITS Pilani Exam का रजिस्ट्रेशन करने के लिए विद्यार्थियों को इन सभी प्रक्रियाओं को फ़ॉलो करना पड़ेगा:-

  1. सबसे पहले BITS Pilani की आधिकारिक वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
  2. अब होम पेज पर Admission Online के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद सभी माँगी गई Details को भरना होगा।
  4. अब अपनी फ़ीस को जमा कर के फ़ार्म Submit करें।
  5. अब अपने एप्लीकेशन फ़ार्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें।
  6.  

ऊपर बताए गए तरीक़े से विद्यार्थी अपना फ़ॉर्म आसानी से भर पाएंगे और इसमें एडमिशन लेने की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे। एप्लिकेशन फ़ॉर्म ऑनलाइन भरने के लिए डायरेक्ट लिंक (bitsadmission.com) पर क्लिक करके आगे की प्रक्रिया पूरा कर सकते है। इस नए आर्टिकल में BITS Pilani Exam Date 2024  सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे। Related –

VITEEE Result 2024 हो गया है जारी, यहाँ से करें काउंसिलिंग के लिए अप्लाई !

NDA 1 Result Date 2024, कब आएगा NDA 1 का रिज़ल्ट, जाने डिटेल्स में !

KCET Result 2024, तुरंत डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड, जाने डिटेल्स में !

PSEB 8th 12th Result 2024, अभी तुरंत ऐसे करे डाउनलोड अपना रिज़ल्ट !  

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment