Acer Travelmate p2 Series 8 GB/512 GB Win 10 Home के साथ आया है ये लैपटॉप

Acer Travelmate p2 Series: ताइवानी इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफेक्चरर कंपनी Acer ने भारत में Travelmate लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। 12वीं पीढ़ी और 13वीं पीढ़ी के इंटेल कोर प्रोसेसर कॉन्फ़िगरेशन में लाये गए इस लैपटॉप को पोर्टेबिलिटी का पूरा ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी ने कहा कि 1.34 किलोग्राम वजनी ट्रैवलाइट श्रृंखला में हल्के लेकिन मजबूत लैपटॉप शामिल किये गए हैं, जो काफी पावरफुल बनाए गए हैं, जो हमेशा ट्रेवल करने वाले लोगो की जरूरतों को पूरी तरह से पूरा करते हैं।

Acer Travelmate p2 Series

Acer Travelmate p2 Series
Acer Travelmate p2

 

Whatsapp Group
Facebook Page

Acer TravelMate Series लैपटॉप खासतौर से उन लोगों के द्वारा बेहद पसंद किये जाते हैं जो काम के चलते ज्यादा घूमते रहते हैं जिसके कारण उन्हें एक मजबूत डिवाइस की जरूरत पड़ती है। कंपनी ने अपनी इस सीरीज को टूर पर रहने वाले प्रोफेशनल्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

Acer ने हाल ही में अपनी Productivity-Focused Laptop सीरीज में नए मॉडल उतारे हैं। TravelMate सीरीज के लैपटॉप लुक्स के मामले में अन्य Acer लैपटॉप जैसे ही लगते हैं, लेकिन कंपनी ने इन्हें 11th-gen Intel Core Processors, ज्यादा रैम और ज्यादा स्टोरेज के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने नई TravelMate P-series के विंडोज लैपटॉप्स को एक टफ बॉडी के साथ नो-नॉनसेंस वर्कहॉर्स के रूप में लांच किया है।

Acer Travelmate p2 Price

 
Acer Travelmate p2 Price
Acer Travelmate p2 Price

 

वैसे तो यह लैपटॉप 34, 990 रुपये से शुरू हो जाता है और एसर ट्रैवललाइट लैपटॉप अब कुछ ही ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर आपको मिल जाता हैं।

Acer Travelmate p2 Specifications

Battery life 13 Hours
Weight 1.60 kg
Country of Origin China
Model Name NX.VPNEK.00K
In The Box TravelMate P2 TMP214-53-5839 Notebook Lithium Ion Battery AC Adapter
Screen Size 14 inch – 14.9 inch
Type Thin and Light Laptop
Usage Browsing and Email, Business, Gaming, Media and Light Work
MS Office Provided No
Power Supply 45 W
Battery Type Lithium Ion (Li-Ion)
Color Black
Brand Acer
Operating System Windows 10
MS Office No

 

Acer Travelmate Display

एसर ट्रैवललाइट लैपटॉप में 14-inch fullHD TFT LCD display मिलता है और लैपटॉप में एक स्लिम प्रोफाइल और एक एल्यूमीनियम बॉडी है, जिसे एसर ने कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों में सुरक्षा के लिए अमेरिकी सैन्य मानक प्रमाणन (MIL-STD 810H) को ध्यान में रखते हुए बनाया है। इसके अलावा, लैपटॉप में एक स्पिल-रेसिस्टेंट कीबोर्ड भी दिया गया है, जिसे एक वैकल्पिक सुविधा के रूप में बैकलिट में पेश किया गया है।

  Acer Travelmate p2 Price
Acer Travelmate p2 display

 

लैपटॉप में बिल्ट-इन प्राइवेसी कैमरा शटर के साथ एफएचडी रिज़ॉल्यूशन कैमरा आपको मिलता है। ट्रैवललाइट लैपटॉप की अन्य गोपनीयता विशेषताओं में केंसिंगटन लॉक स्लॉट और एक वैकल्पिक फिंगरप्रिंट रीडर शामिल किये गए हैं।

Acer Travelmate p2 Processor

Processor Brand Intel
Processor Intel Core i3
Processor Generation 11th Gen
Ram Type DDR4
RAM Capacity 4 GB
Number of Cores Quad-core (4 Core™)
Processor Details 2.40 GHz

 

Acer Travelmate Capacity

इस लैपटॉप की Capacity की बात करे तो वो 1 TB तक आपको मिलती है वही इसकी Storage Type आपको HDD मिलती है मगर इसमें आपको SSD भी मिलती है इसमें आपको 8 GB RAM और 500 GB SSD और WINDOW 10 HOME आपको इसमें मिल जाती है।

Acer Travelmate p2 Price Specifications

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Acer Travelmate p2 Series सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

 

यह भी जरूर पढ़े:-

Nokia Play 2 Max Specification आईये जाने फीचर्स, प्राइस और भी बहुत कुछ

Realme10 Pro 5G Specifications: जाने स्पीड और कैमरा के बारे में !

Best Gadgets under 500 बेस्ट गैजेट्स आज ही ख़रीदे

Discount on Lava Storm 5G भरी छूट पर मिल रहा है ये 50 मेगा पिक्सिल और 128 GB वाला ये फ़ोन  

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment