Hero Xtreme 125R Price जानिए इस बाइक के फीचर्स,स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में

Hero Xtreme 125R Price: भारत के बाजार की एक बहुत शानदार बाइक जिसका नाम हीरो एक्सट्रीम 125 आर है  यह 125 सीसी के सेगमेंट में आने वाली बाइक है और शानदार परफॉरमेंस देने वाली एक सुपर बाइक है. यह बाइक भारतीय मार्केट में दो वेरिएंट और तीन बेहतरीन कलर के साथ आपको मिलती है।

यह बाइक अपने शानदार लुक से भारतीय युवा को अपना बहुत समय से दीवाना बनाने में सफल रही है और अगर इस बाइक को आप खरीदने का सोच विचार कर रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। आगे इस Hero Xtreme 125R Price की और भी बहुत सी इनफार्मेशन दी गई है।

Hero Xtreme 125R Price
Hero Xtreme 125R Price

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Hero Xtreme 125R Price

Hero Xtreme 125R Price के बारे में बताए तो यह दो वेरिएंट के साथ आपको मिलता है इसके पहले वेरिएंट की कीमत दिल्ली में लगभग 1,11,455 लाख रूपये रखी हैं। इसके अलावा इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत लगभग 1,15,466 लाख रूपये दिल्ली में कीमत रखी गयी है और उसी के साथ ही इस बाइक में तीन बेहतरीन कलर ऑप्शन मिलते हैं, जिसमे लाल, नीला और ब्लैक कलर शामिल है।

AttributeValue
Engine Capacity124.7 cc
Mileage (ARAI)66 kmpl
Transmission5 Speed Manual
Kerb Weight136 kg
Fuel Tank Capacity10 litres
Seat Height794 mm

Hero Xtreme 125R EMI Plan

अगर आप इस बाइक को खरीदने के बारे में सोच विचार कर रहे हैं, तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद पाएंगे जिसमें आपको 5,773 हजार रुपए की डाउन पेमेंट देनी है और अगले 36 महीना के लिए 10% ब्याज दर के साथ में 3,961 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर इस बाइक को आप घर ले कर जा सकते हैं। और इस शानदार बाइक को अपने घर के आंगन में खड़ी कर सकते हैं।

Hero Xtreme 125R EMI Plan

Hero Xtreme 125R Feature list

हीरो एक्सट्रीम 125 के फीचर के बारे में बताए तो इसमें कंपनी द्वारा बहुत से फीचर्स आपको मिलते हैं जैसे एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोलडिजिटल टेकोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और इस बाइक के इलेक्ट्रिक फीचर के बारे में बताए तो एलईडीहेडलाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब, एलइडी तैल लाइट जैसी फीचर इसमें आपको मिलते है। इस बाइक का कुल वजन 136 किलो का है और इसकी सीट हाइट 794 mm की मिलती है।

Hero Xtreme 125R Price
Hero Xtreme 125R Price
FeatureDescription
Instrument ConsoleDigital
SpeedometerDigital
TachometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
Additional FeaturesTrail – 89.2 mm
Seat TypeSplit
Body GraphicsYes
Passenger FootrestYes
Pass SwitchYes

Hero Xtreme 125R Engine specification

हीरो एक्सट्रीम 125 आर के इंजन के बारे में बताए तो इसमें 124 सीसी का एयर कूल्ड फॉर स्टॉक का इंजन इसमें आपको मिलता हैं। यह इंजन 10.5 Nm की टॉर्क के साथ 11.55 PS की सबसे ज्यादा पावर को यह इंजन जेनेरेट करने में मदद करता हैं। यह बाइक 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ मिलती हैं और इसमें 10 लीटर की टंकी मिल जाती हैं। यह इसको 66 किलोमीटर तक का जबरदस्त माइलेज इससे आपको मिलती हैं।

Hero Xtreme 125R Price
Hero Xtreme 125R Price

Hero Xtreme 125R Suspension and brakes

अगर इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक के काम को करने के लिए इसमें फ्रंट की और 37 Conventional Fork सस्पेंशन और पीछे की तरफ Hydraulic Shock Absorbers सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया हैं ब्रैकिंग के काम को करने के लिए इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये पर ड्रम ब्रेक दी गयी है और वह भी सिंगल चैनल एबीएस के साथ दी गयी हैं।

Hero Xtreme 125R Price

Hero Xtreme 125R Rivals

इस बाइक की टककर भारत के बाजार में सीधी तौर पर किसी भी बाइक से नहीं होती है लेकिन इसकी प्रमुख कुछ Rivals हैं जैसे की Bajaj Pulsar 150, Bajaj Pulsar NS 125, Honda SP 125 और Hero Glamour 125 XTEC शामिल है।

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको अच्छी जानकारी मिली होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इससे फायदा हो सके।

READ MORE :-

Yamaha FZ X Price जानिए इसके फीचर्स,स्पेसिफिकेशन और भी बहुत कुछ

Ather Halo Smart Helmet आ गया ather का स्मार्ट हेलमेट जानिए इसकी पूरी डिटेल

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date हो गई है कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स में

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment