Ather Halo Smart Helmet आ गया ather का स्मार्ट हेलमेट जानिए इसकी पूरी डिटेल

Ather Halo Smart Helmet एथर एनर्जी ने एक ही बार में दो बड़े धमाके कर दिए हैं। कंपनी ने कुछ दिन पहले ही एक नया फैमिली स्कूटर Rizta लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 1.10 लाख रुपये राखी गयी है। लेकिन असली खबर तो है इसके साथ लॉन्च हुए हेलमेटों की।

Ather Halo Smart Helmet
Ather Halo Smart Helmet

Ather Halo Smart Helmet

Ather हेलो और हेलो बिट नाम के ये दो हेलमेट Ather ने लांच किये है जो स्मार्ट फीचर्स से एकदम लेस हैं. अगर आप पहले से ही Ather स्कूटर के दीवाने हो चुके हैं या फिर जल्द ही इसे खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो ये हेलमेट आपके लिए किसी गेम चेंजर से कम नहीं होने वाला है।

Whatsapp Group
Facebook Page

तो आइए आपको बताते हैं ये कैसे आपके राइडिंग एक्सपीरियंस को बदलकर रख सकते है, इन चार खास बातों से..

Ather Halo Smart Helmet Quality

एथर हेलो देखने में जितना स्टाइलिश लगता है, उतना ही Safe भी है। इसे खासतौर पर अथर की स्कूटर रेंज को ध्यान में रखकर बनाने कर सोचा गया था , ये एक एर्गोनॉमिक शेल के साथ आपको मिलता है।

साथ ही, इसमें हवा के आने-जाने के लिए वेंटिलेशन का भी पूरा ध्यान दिया गया है। हेलमेट के अंदरूनी हिस्से में सॉफ्ट पैडिंग दी जा रही है, जो लंबी राइड्स के दौरान भी आराम का ख्याल रखने वाली है।

Ather Halo Smart Helmet

एथर एनर्जी ने ये दावा किया है कि हेलो सीरीज़ के दोनों हेलमेट हाई-ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ बनाए गए हैं। ये ISI और DOT दोनों ही तरह की सुरक्षा रेटिंग में खरे उतरे हैं, जो राइड के दौरान आपको पूरा भरोसा दिलाते हैं।

Ather Halo Smart Helmet Features

एथर हेलो स्मार्ट हेलमेट सिर्फ सिर की सेफ्टी ही नहीं बना है, बल्कि आपकी राइड को हाई-टेक बनाने में सक्षम है। ये हेलमेट धांसू साउंड-डैम्पिंग टेक्नॉलजी से लैस किया गया है, जो शोर को कम करके आपको अपनी पसंद का म्यूजिक मस्ती से सुनने में आपकी मदद करता है। और बात सिर्फ म्यूजिक तक सीमित नहीं रहती है। हेलमेट में इन-बिल्ट हारमन कार्डन स्पीकर्स भी दिए गए हैं, जो बेहतरीन साउंड क्वालिटी का वादा आपके साथ करते हैं।

लेकिन असली कमाल इस हेलमेट का तब देखने को मिलता है, जब आप अपनी अथर स्कूटर को इसके साथ कनेक्ट करते हैं। कंपनी ने ये दावा किया है कि शानदार साउंड क्वालिटी के साथ, आप बाहर की आवाजें भी आसानी से सुन सकते है। साथ ही, इसके चिट-चैट फीचर से आप पीछे बैठे साथी से भी बात करने में सक्षम होंगे। तो अथर हेलो न सिर्फ आपको सुरक्षा प्रदान करता है बल्कि आपकी स्मार्ट राइड को और भी मजेदार बनाने में सक्षम होगा है।

Ather Halo Smart Helmet Battery

एथर हेलो स्मार्ट हेलमेट सिर्फ स्मार्ट फीचर्स और सुरक्षा के लिहाज से कॉम्बो ही नहीं है, बल्कि ये चार्जिंग के मामले में भी काफी बढ़िया है. ये हेलमेट वायरलेस चार्जिंग टेक्नॉलजी के साथ आपको मिलता है, जिससे आपको बार-बार तार से जुड़ने की झंझट उठाना नहीं पड़ता है।

हाँ जी, आप इसे खोलने के बाद अपने स्कूटर पर लगे चार्जिंग पॉइंट पर लगा सकते हैं और ये अपने आप चार्ज हो जाने वाला है। एथर एनर्जी ने दावा किया है कि एक बार फुल चार्ज करने पर ये हेलमेट पूरे हफ्ते चलने वाला है।

Ather Halo Smart Helmet Price

एथर एनर्जी के नए हेलमेट हेलो के बारे में बताए तो ये दो शानदार वेरिएंट्स में आपको मिलता है. पहला है फुल फेयर वाला हेलो स्मार्ट हेलमेट, जो राइडर्स को पूरा कवरेज देने में मदद करता है। दूसरा विकल्प है किफायती हेलो बिट हाफ फेस हेलमेट मिलता है।

Ather Halo Smart Helmet

जेब का ध्यान रखते हुए कीमत के बारे में बताए तो अभी लॉन्च ऑफर के तहत फुल फेस हेलो स्मार्ट हेलमेट की कीमत सिर्फ 12,999 रुपये है, जबकि इसकी असल कीमत 14,999 रुपये रखी गयी है. वहीं, हाफ फेस हेलो बिट सिर्फ 4,999 रुपये में आपको मिलने वाला है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में  Ather Halo Smart Helmet सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें ।

यह भी जरूर पढ़े:-

TVS Apache RTR 310 जाने इस बाइक के New Colour और On Road Price के बारे में ! 

BMW G 310 RR EMi Plan तो जान ले EMi प्लान के बारे में !  

Top Powerful Bikes in india: जानिए कौन सी बाइक्स है टॉप पावरफुल और उनका प्राइस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Yamaha Fascino 125 शानदार स्कूटर Specifications Price and features

Upcoming SUVs of Toyota जानिए टोयोटा की आने वाली SUVs के बारे में और उनके फीचर्स,Specifications और प्राइस के बारे में

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment