Bajaj Pulsar NS400 Launch Date हो गई है कन्फर्म, इस दिन होगी लॉन्च, जाने पूरी डिटेल्स में

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date: बजाज ऑटो के शोरूम जल्द ही गूंजने वाले हैं, क्योंकि बजाज की सबसे बेहतरीन बाइक पल्सर NS400 आने को तैयार ही है, कंपनी ने आखिरकार NS400 की लॉन्च डेट को कन्फर्म कर दीया है।

भारतीय बाजार में Bajaj Pulsar NS200 के जबरदस्त प्रदर्शन के बाद से ही, Bajaj Pulsar NS400 के लिए बहुत कयास उभरने लगे थे। अब, Bajaj Pulsar ने अपने आप ही इंतजार को समाप्त करते हुए बाइक की लॉन्च तिथि का ऐलान भी कर दिया है।

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date
Bajaj Pulsar NS400 Launch Date

 

Whatsapp Group
Facebook Page

Bajaj Pulsar NS400 Launch Date

बजाज ऑटो ने बहुत बड़ा धमाका किया है। उन्होंने अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर की लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, वो भी बिना किसी नाम के। लॉन्च की तारीख 3 मई है, और बाजार में अब से ही उत्साह भरा माहौल है कि शायद यह नई बाइक Bajaj Pulsar NS400 हो सकती है।

NS सीरीज के नाम से ही लगभग अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह नई बाइक शायद उसी प्लेटफ़ॉर्म पर तैयार की गई हो, जिस पर NS200 को विकसित किया गया था। NS200 को मजबूत पेरिमीटर फ्रेम पर तैयार किया गया था, ऐसा लगता है कि यह नई बाइक भी उसी फ्रेम का इस्तेमाल करेगी।

ब्रेकिंग और सस्पेंशन सिस्टम की बात करें तो, इस नई बाइक का विशेषतः नई Pulsar N250 और NS200 जैसा हो सकता है। लॉन्च का वक्त 3 मई है, जब तक पता नहीं चलेगा कि यह वास्तव में कौन सी पॉवरफुल मशीन है।

Bajaj Pulsar NS400

Bajaj Pulsar NS400 Features

Bajaj Auto की इस बाइक में तीन मोड्स के साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाने वाला है. ये तीन मोड्स बारिश, रोड और ऑन-ऑफ होने वाले हैं।

नई पल्सर में लगे इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को कंट्रोल करने के लिए एकदम नया स्विच गियर भी दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही, इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक बिल्कुल नई डिजिटल यूनिट भी जुड़ने वाली है, जिसके जरिए बाइक राइडर अपने फोन की एप्लिकेशन को कनेक्ट करने में सक्षम होगा।

Bajaj Pulsar NS400 Price In India

Bajaj Pulsar NS400 price का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है। कीमत का निर्धारण बाइक की Specifications, Import और अन्य Tax को देखते हुए किया जाएगा,लेकिन कुछ ट्रस्टेड ऑटोमोबाइल Websites के अनुसार इसकी एक्सपेक्टेड प्राइस लगभग 2.00 Lakh के करीब हो सकती है।

Bajaj Pulsar NS400 Engine

बजाज ऑटो ने इस नई पल्सर के इंजन को लेकर अभी कुछ भी बताया नहीं गया है। कुछ जानकर ये कह रहे है कि इसमें डोमिनार 400 में लगा 373cc का इंजन इस्तेमाल हो सकता है।

वहीं, ये भी सुनने को आ रहा हैं कि कंपनी इस बाइक में 399cc का इंजन भी ले कर आ सकती है, जो 390Duke में दिया जा चूका था. असलियत में कौन सा इंजन होगा, ये तो 3 मई को ही पता चल पायेगा, लेकिन इतना तो तय हो चूका है कि पावर का तूफान आने वाला है।

Bajaj Pulsar NS400 भारत में लॉन्च डेट और इस शानदार बाइक की खासियतें (FAQ)

Q1: बाइक की भारत में लॉन्च डेट क्या है?
Ans:Bajaj Pulsar NS400 अब तक की सबसे पावरफुल पल्सर की लॉन्च करने की घोषणा कर दी है, वो भी बिना किसी नाम के। लॉन्च की तारीख 3 मई है

Q2: बाइक के कुछ प्रमुख फीचर्स क्या हैं?
Ans: Bajaj Auto की इस बाइक में तीन मोड्स के साथ डुअल-चैनल एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) दिया जाने वाला है. ये तीन मोड्स बारिश, रोड और ऑन-ऑफ होने वाले हैं।

Q3: बाइक कोन सा इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है?
Ans: बजाज ऑटो ने इस नई पल्सर के इंजन को लेकर अभी कुछ भी बताया नहीं गया है। कुछ जानकर ये कह रहे है कि इसमें डोमिनार 400 में लगा 373cc का इंजन इस्तेमाल हो सकता है।

Q4:Bajaj Pulsar NS400 की भारत में क्या कीमत होगी?

Ans:Bajaj Pulsar NS400 price का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

READ MORE :-

TVS Apache RTR 310 जाने इस बाइक के New Colour और On Road Price के बारे में ! 

BMW G 310 RR EMi Plan तो जान ले EMi प्लान के बारे में !  

Top Powerful Bikes in india: जानिए कौन सी बाइक्स है टॉप पावरफुल और उनका प्राइस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Yamaha Fascino 125 शानदार स्कूटर Specifications Price and features

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment