TVS Raider 125 Flex Fuel : पेट्रोल को कहें अलविदा, अब 85% इथेनॉल से चलेंगी TVS की बाइक,जानिए डिटेल

TVS Raider 125 Flex Fuel : भारत मोबिलिटी शो 2024 में ऑटोमोबाइल कंपनियां नए कारों को शोकेस करती हुई दिखाई दे रही है। बजाज के बाद टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल TVS Raider 125 को सामने लेकर आई है। इस बार कंपनियों का रुझान फ्लेक्स-फ्यूल इंजन की तरफ कुछ ज्यादा ही आकर्षित हो रहा है। बाइक में TVS की फ्लेक्स-फ्यूल टेक्नोलॉजी (FFT) का इस्तेमाल किया जाएगा। यह 85 प्रतिशत तक इथेनॉल के साथ पेट्रोल के मिश्रण पर चलने में अच्छी तरह से सक्षम है।

TVS Raider 125 Flex Fuel
pic credit google.com

 

टीवीएस राइडर 125 की जासूसी छवि आ गई है सामने जिसमें वह नए वेरिएंट के साथ भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024  मै शो करने वाली है। टीवीएस राइडर 125 भारतीय युवा मार्केट की एक जानदार व शानदार बाइक है।

Whatsapp Group
Facebook Page

यह नई टीवीएस राइडर 125  में 124 cc सेगमेंट के साथ ओर नए वेरिएंट फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी के साथ आने वाली है और उसके साथ ही इसमें नया हरा कलर भी जोड़ा  जाएगा जो कि इसे एक यूनिक लुक देता है, ओर इसे बहुत शानदार बनाता हैइसे 2024 के अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है आगे टीवीएस राइडर 125 की ओर जानकारी भी दी गई है।

TVS Raider 125 Flex Fuel launch date

टीवीएस राइडर 125 फ्लेक्स फुल टेक्नोलॉजी के इस वेरिएंट की लॉन्च डेट को लेकर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बाइक एक्सपर्ट ने ऐसा बताया कि इसे 2024  के  अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। और इसे एक वेरिएंट में ही लॉन्च किया जाएगा। 

TVS Raider 125 Flex Fuel price

टीवीएस राइडर 125  नई टेक्नोलॉजी की कीमत की बात करें तो कंपनी द्वारा अभी कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन हमारी जानकारी के अनुसार इसे “1.17 हजार से 1.58 हजार” के बजट के अंदर लॉन्च किया जाएगा।

TVS Raider 125
TVS Raider 125 Flex Fuel

 

TVS Raider 125 Flex Engine

टीवीएस राइडर 125 124.8 सीसी फ्लेक्स-फ्यूल इंजन के साथ 80% पेट्रोल और 20% इथेनॉल के मिश्रण से चलने में सछम है। यह 7,500 आरपीएम पर 11।2 बीएचपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया जाएगा जो इसे ओर भी जानदार बनाएगा।

TVS Raider 125 Feature

टीवीएस राइडर 125 की नई टेक्नोलॉजी की बाइक में बहुत से नई टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जाने वाले हैं जैसे की फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, और उसके साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीडोमीटर,  टेकोमीटर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, एलईडी इल्यूमिनेशन जैसे बहुत सी सुविधा इस बाइक में दी जाने वाली है ये सुविधाएँ न केवल सुविधा बढ़ाती हैं बल्कि एक सुरक्षित सवारी भी सुनिश्चित करती हैं।

Feature Description
Engine 124.8cc, single-cylinder, flex-fuel compatible engine
Power 11.2bhp at 7,500rpm
Torque 11.2Nm at 6,000rpm
Fuel Compatibility Ethanol fuel blends from E20 to E85
Brakes Front disc brake, Rear drum brake
Wheels 17-inch alloy wheels
Instrument Console Fully digital
Gearbox Five-speed gearbox
Tyres Front: 80/100, Rear: 100/90
Suspension Front: Telescopic fork, Rear: Monoshock
Lighting LED illumination all around
Connectivity Optional Bluetooth connectivity
Braking System
  • Combined braking system

TVS Raider 125 Flex Fuel Brake and Suspension

टीवीएस राइडर 125 के फ्लेक्स फ्यूल वेरिएंट की ब्रेकिंग और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए है। ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए इसमें आगे ओर पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक की सुविधा दी गई है।

 

TVS Raider 125 Flex Fuel Rivals

टीवीएस राइडर 125 फ्लेक्स फ्यूल टेक्नोलॉजी वेरिएंट का मुकाबला लांच होने के बाद भारतीय मार्केट में होंडा एसपी 125 ओर बजाज पलसर जैसी बाइक से हो सकता  है

 

इसे भी पढे :-

Hyundai Nexo Price In India & Launch Date: 2024 कब आने बालि है Eco Friendly Hydrogen Car, जाने पूरी डिटेल्स !

 

Bajaj Pulsar N150: हिला दिया सिस्टम 2024, अपने नए TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ, जानिए पूरी डिटेल

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment