Best Cars To Buy In 2024: यदि आप भी 2024 में नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे है, तो जरा रुकिए क्यूंकी इस साल होने वाली है आकर्षक ओर नए फीचर्स के साथ यह 6 गाड़ियां लॉन्च हुंडई, किआ, महिंद्रा,टाटा,ओर मारुति इसमे शामिल |
हुंडई, किआ, महिंद्रा, टाटा ओर मारुति करने वाली है नई गाड़ियां लॉन्च अगर आप भी 2024 में अपने लिए एक नई गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए यह जानना बहुत जरूरी है की यह कॉम्पनियाँ कोन कोन सी कार , variant ओर किन कीमतों पर इन गाड़ियों को लांच करने जा रही है | ओर इनमे आपको कई अड्वान्स फीचर ओर हाई रैट सैफ्टी टेस्ट भी देखने को मिलेंगे |
Best Cars To Buy In 2024: New cars launched in March 2024
Kia KA4 (Carnival)
कोरियन कार कंपनी Kia ने भारत में carnival फसेलिफ्ट का परीक्षण शुरू कर दिया है जिसका नाम होगा Kia KA4 . भारत में इसके दो वैरिएंट देखने को मिलेंगे ओर दोनों ही ऑटोमेटिक होंगे . किआ कार्निवाल’ का updated वर्ज़न 2024 की Starting में किया जा सकता है किआ न्यू carnival की Price 40.00 से 44.00 लाख के बीच हों सकती है | किया केए4 कार्निवल का ग्राउन्ड क्लीयरेंस 180 mm होगा ओर इसका इंजन लगभग 24 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देगा |
Mahindra Xuv300 Facelift
Best Cars To Buy In 2024 इस महीने महिंद्रा की एक्सयूवी 300 Facelift रूप बदलेगी. इसके पांचों वैरिएंट को जारी रखा जाएगा. इसमे डीजल और पेट्रोल के विकल्प भी जारी रहेंगे. कुछ समय पहले लॉन्च हुई एक्सयूवी 400 में जो बदलाव हुए है वही इसमे में भी देखने को मिलेंगे. नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट सिस्टम, अपडेटेड टचस्क्रीन, रिअर एसी वेंट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, छह एअरबैग मिलना लगभग तय है. महिंद्रा एक्सयूवी 300 की कीमत 7.99 से 14.45 लाख तक होगी |
Tata Nrg Cng Amt
इसी महीने टाटा की टिआगो भारत में पहली ऐसी सीएनजी कार बन जाएगी जो ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ होगी. ओर इस गाड़ी का इंजन 19 km/l combined माइलेज देगा . ऑटोमैटिक टिआगो एनआरजी सीएनजी को मार्च या अप्रैल के बीच बाजार में पेश किया जा रहा है. इस गाड़ी की कीमत 5.67 से 8.20 लाख तक होंगी |
Hyundai Creta N-Line
i20 एन लाइन और वेन्यू एन लाइन के बाद अब क्रेटा की ही ‘एन लाइन’ की बारी है. डुअल जोन ए सी, वेंटिलेटेड सीट्स. इसमे आपको 360 डिग्री कैमरा और एडास जैसे फीचर मिलेंगे. स्पाय शॉट्स बता रहे हैं कि एन लाइन , इंजन में कोई बदलाव नहीं होगा.. पैनोरामिक सनरूफ भी हुंडई क्रेटा एन लाइन है जिसकी कीमत 17.49 लाख रुपए से शुरू हो सकती है.
Maruti Suzuki New-gen Swift
मारुति सुजुकी अपनी न्यू जेनरेशन स्विफ्ट को फरवरी या मार्च 2024 में लॉन्च कर सकती है. एक अपडेटेड प्लेटफॉर्म पर तैयार फोर्थ जेनरेशन स्विफ्ट की लंबाई और ऊंचाई पुरानी स्विफ्ट जादा होगी. इसमें मिलने वाले फ्रोंक्स और बलेनो से इंस्पायर्ड इंटीरियर डिज़ाइन के भारत-स्पेक वर्जन में ADAS तकनीक को भी शामिल किए जाने की उम्मीद नहीं है. स्विफ्ट 2024 एक नए 1.2L, 3-सिलेंडर नैचुरली पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जो मौजूदा K-सीरीज़ 4-सिलेंडर इंजन की तुलना में अधिक माइलेज देगा |
Mahindra Thar 5 Door
बहुत इंतजार के बाद महिंद्रा थार 5-डोर आखिरकार इस साल बिक्री पर जाएगी। , यह नई एसयूवी सिर्फ दो अतिरिक्त दरवाजों वाली एक थार नहीं है इसमे अड्वान्स पॉवर ओर अधिकतम torque वाले इंजन के साथ महिंद्रा का नया ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है । इस गाड़ी की कीमत 15.77 लाख से 22 लाख रुपए तक जाएगी |
- थार 5-डोर में छह एयरबैग मिलेंगे,
- 2WD और 4WD विकल्प मे मिलने की उम्मीद है,
- स्कॉर्पियो एन के साथ पावरट्रेन साझा करेंगे
Also read this