सिर्फ 10,000 रुपए में अपना बनाएं यह मोटोरोला का शानदार फोन, पूरी स्पेसिफिकेशन जाने डिटेल्स में !

Moto G04s Specification:मोटोरोला कंपनी ने मोबाइल मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन Moto G04s को लॉन्च कर दिया है। यह फोन अभी तक सिर्फ जर्मनी में ही लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत केवल 10,000 रुपए के करीब है, जिससे यह फोन बजट सेगमेंट में एक बहुत अच्छा विकल्प है।

जर्मनी में इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल 4GB RAM + 64GB Storage वाले वेरिएंट को EUR 119 में लॉन्च किया गया हैं जो की भारत के करेंसी में लगभग 10,650 रुपए बनते हैं। मोटोरोला जल्द ही इस स्मार्टफोन को भारत में भी इसी कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

Moto G04s Specification:

इसलिए आगे इस पोस्ट में हमने Moto G04s Specification के बारे में पूरी जानकारी दी हुई हैं, ताकि अगर आप इस बजट सेगमेंट के स्मार्टफोन को खरीदने का सोच रहे हैं, तो आपको इसके बारे में सभी जानकारी होनी चाहिए।

Whatsapp Group
Facebook Page

Moto G04s Specification

मोटरोला के Moto G04s स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको Android v14 मिलता हैं, साथ ही में तगड़े परफॉर्मेंस के लिए इसमें आपको UniSoc T606 Octa Core प्रोसेसर दिया जाता हैं। अगर इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो इसमें आपको 6.56 इंच की Hd+ डिस्प्ले मिलती हैं, जिसमे आपको गोरिला ग्लास 3 भी दिया जाता हैं ताकि आपकी डिस्प्ले को कोई चोट ना पहुंचे।

Moto G04s की बैटरी की बात करें तो इसमें आपको 5,000mAh की बैटरी मिलती है। साथ ही, इसमें 15W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी है, जिससे आपका फोन फ़ास्ट से चार्ज हो जाता है।

इन स्पेसिफिकेशन के अलावा, Moto G04s की अन्य सभी फीचर्स के बारे में जानकारी हमने नीचे टेबल में बताई हुई है।

Feature Specification
Display 6.56″ HD+ (1612 x 720 pixels), IPS LCD, 90Hz, Gorilla Glass 3
Rear Camera 50MP single camera with LED flash
Front Camera 5MP single camera
Processor Unisoc T606 octa-core processor, 1.6GHz clock speed
RAM 4GB LPDDR4X virtual RAM
Storage Internal storage of 64GB, expandable via microSD card
Battery 5,000mAh with 15W fast charging
Other Features Water-repellent design, NFC, 3.5mm jack, Bluetooth 5.0, 4G VoLTE, dual SIM, Dolby Atmos speaker

_____ Moto G04s Specification

Moto G04s Camera

फोटोग्राफी के दीवानों के लिए अगर हम Moto G04s Camera के बारे में बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक और फ्रंट पर आपको सिंगल कैमरा सेंसर देखने के लिए मिलता है। इस स्मार्टफोन के बैक में आपको 50MP का लेंस दिया जाता हैं, जिससे आप बहुत अच्छी अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते हैं।

वही इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें आपको 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया हैं, जिसके जरिए आप सेल्फी और वीडियो कॉलिंग आसानी से कर सकते हैं।

Moto G04s Launch Date in India

जर्मनी में लॉन्च होने के बाद, अब मोटोरोला बहुत जल्द अपने Moto G04s को भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है। हालांकि, अभी तक मोटोरोला ने इसके लॉन्च को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दी है। पर कुछ सूत्रों के अनुसार इस स्मार्टफोन को मोटरोला जून 2024 से पहले भारत में लॉन्च कर सकती हैं।

वही इसके कीमत के बारे में बात करें तो भारत में Moto G04s की कीमत लगभग 10,000 रुपए के आस पास ही होने वाली हैं, इसलिए अगर आप बजट में कोई फोन ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Moto G04s Specification सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

POCO X6 Neo Camera: जबरदस्त कैमरा क्वालिटी के साथ आता है पोको का ये फ़ोन, जाने डिटेल्स में !

Realme C53 5G Smartphone बना दिया सस्ता Iphone 12GB रैम, जानें कीमत और फीचर्स !

Change Voice With AI, आप अपनी आवाज़ को दूसरो की आवाज़ में कैसे बदले ? जाने पूरी डिटेल्स में !

Realme GT 5 Pro Specification, Top Class फीचर्स से लैस हैं Realme का यह स्मार्टफोन !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment