Meta AI Chat Bot In India 2024 भारत में लांच हुआ Meta AI Chat Bot Instagram, Facebook और WhatsApp पर मिलने वाला है फ्री एक्सेस

Meta AI Chat Bot In India 2024: मित्रो आज का दौर सोशल मीडिया का दौर है जिसमें आप भी व्हाट्सएप, फेसबुक और इंस्टाग्राम का यूज़ जरूर कर रहे होंगे। मगर इन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अब एक नया फीचर जोड़ दिया गया है जिसे Meta AI Chat Bot नाम से लोग जानने लगे है। आज के दौर में Meta दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी बन चुकी है जिसके द्वारा पिछले साल इस फीचर को लेने की घोषणा हुई थी जिसकी टेस्टिंग भारत के यूजर्स के लिए भी काफी समय से की जा रही हैं।

Meta AI Chat Bot In India 2024
Meta AI Chat Bot In India 2024

 

मगर अप्रैल 2024 में इसे बहुत से देशों द्वारा पहले ही रिलीज कर दिया गया था, लेकिन अब आखिर में भारत भी उस लिस्ट में शामिल हो गया है। अब भारत के यूजर्स भी इस फीचर का लाभ बिलकुल फ्री में उठा सकते हैं। Meta AI के लिए भारत सबसे बड़ा मार्केट क्यों माना जा रहा है क्यों कि भारत में ऐप उपयोगकर्ताओं की संख्या करोड़ों में हो चुकी है। सभी ऐप यूजर्स इसका यूज़ व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक के मैसेंजर में जाकर बिना किसी दिक्कत के कर सकते हैं।

Whatsapp Group
Facebook Page

अगर आप भी Meta AI Chat Bot के बारे में अधिक से अधिक जानकारी लेना चाहते हैं तो आप एकदम सही आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इस आर्टिकल में हम आपको Meta AI Chat Bot In India 2024 के बारे में सारी जानकारी देने वाले हैं इसके साथ Meta AI Chat Bot क्या है और इसका यूज़ कैसे कर सकते है इन सभी के बारे में आगे आर्टिकल में हमने जानकारी आपको दी है इसलिए आर्टिकल को लास्ट तक जरूर पढ़ें।

Meta AI Chat Bot In India 2024

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स WhatsApp, Instagram, Facebook or Messenger की पैरंट कंपनी का नाम Meta है। जिसके द्वारा अप्रैल में सभी देशों और अब भारत में एक Meta AI Chat Bot को लॉन्च करा गया है इसका उपयोग सभी यूजर एकदम फ्री में कर पाएंगे आगे आर्टिकल में सारी जानकारी आपको दी गई है।

Name Of ArticleMeta AI Chat Bot In India 2024 
Type Of ArticleCyber Cafe 
ModeOnline 
Release Date27 June 2024 
Company NameMeta 
Charges Free 
Official Website Click Here

 

What is Meta AI

Meta AI एक True Virtual Assistant बनाया गया है, जिसकी हेल्प से आप अपने सवालों के जवाब पलक झपकते ही हासिल कर सकते हैं। इसके यूज़ के लिए आपको व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर से कहीं और जाने की जरुरत नहीं पड़ती है यह रियल टाइम सर्चिंग की सुविधा इन एप्लीकेशंस में आपको दी गयी है जिसकी मदद से आप इस एप्लीकेशन को बंद किये बिना ही अपने प्रश्नों के उत्तर Meta AI के जरिए आसानी से पा सकते हैं यह इतना पॉवरफुल टूल है कि आप इसकी मदद से इमेज और एनीमेशन जैसी चीजें भी आसानी से बनवा सकते हैं।

How To Use Meta AI Chat bot

  • Meta AI का यूज़ अभी तक इंग्लिश भाषा में ही किया जा सकता है अभी इसे अन्य भाषाओं में अपग्रेड नहीं करा गया है, इसे यूज़ करने के लिए आपको इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर का उपयोग करना पड़ेगा।
  • इसका यूज़ करने के लिए सबसे पहले आपको सर्च बार में टैब करके Meta AI लिखकर सर्च बटन पर क्लिक करना होता है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा जो कि एक चैटिंग पेज होता है यहां पर आपको चैट बोर्ड की सुविधा मिलने वाली है आपका जो भी प्रश्न होगा वह आप चैट बॉक्स में टाइप करके आसानी से पूँछ सकते हैं आपको आपके प्रश्न का उत्तर इंसटैंटली Meta AI द्वारा मिल जाएगा।

Image Generate in Meta AI Chat bot

Meta AI Chat bot एक फ्री वर्चुअल एसिस्ट होता है, जिसका यूज़ इन तीनों प्लेटफॉर्म्स पर आसानी से हो जाता हैं। यह न सिर्फ टेक्स्ट जनरेट करके देता हैं इसके साथ अपने तरीके से इमेज और एनीमेशन भी मेटा AI द्वारा जेनरेट बेहद आसानी से करवा सकते है बस यहां आपको इतना लिखना होता है कि आपको किस प्रकार की इमेज चाहिए होगी और उसमें क्या-क्या विशेषता उसमे आपको चाहिए और ये कुछ ही सेकंड में आपको आपके मुताबिक इमेज या एनीमेशन जनरेट करके दे देता है।

Meta AI Chat bot Launch in 12 Countries

Meta AI Chat bot के बारे में पिछले साल सोशल मीडिया कंपनी Meta ने बताया था जिसे अप्रैल 2024 में बहुत से देशों में रिलीज भी कर दिया गया था और अब भारत को जोड़कर कुल 12 देशों में Meta AI Chat bot रोल आउट कर दिया गया है इन देशों में संयुक्त राज्य अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, युगांडा और जिम्बाब्वे मुख्य रूप से शामिल हुए हैं।

How To Use Meta AI in free

Meta AI यूज़ करना बिलकुल फ्री होता है इसके लिए सर्च बॉक्स पर टाइप Meta AI करें और अपने प्रश्न को पूँछें, और आपको अपना जबाब मिल जायेगा।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Meta AI Chat Bot In India 2024 सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

OPPO A59 5G smartphone price ओप्पो ले कर आया है एक 33 W फ़ास्ट चार्ज वाला बेहतरीन फ़ोन जानिए डिटे

Vivo Y28s 5G Smartphone वीवो ला रहा है दमदार बजट फ़ोन एक पावरफुल बैटरी के साथ जानिए डिटेल

Realme 9i 5G 2024 आधुनिक फीचर्स के साथ Realme का यह स्मार्टफोन सभी के दिलों पर कर रहा र

samsung s24 ultra price in India सैमसंग का ये दमदार फ़ोन और एक धांसू कलर के साथ हुआ लांच जानिए डिटेल

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment