iPhone Cooling Tips: इस समय पुरे भारत में भीषण गर्मी पड़ रही हैं, जिससे सभी लोग बहुत परेशान हैं। पर इसी गर्मी के दिनों में iPhone Users को एक बहुत बड़ी समस्या का सामना कर पड़ रहा हैं जो की उनके iPhone की ओवर हीटिंग की समस्या हैं। अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आपका भी iPhone इन गर्मियों के दिनों के कारण ओवर हीट जरूर हो जाता होगा।
जिससे आपको अपने फ़ोन को चलाने में दिक्कत आती होगी, पर अब आपकी ये दिक्कत ख़त्म होने वाली हैं क्योकि आगे हमने iPhone Cooling Tips के बारे में जानकारी दी हुई हैं। जिसके मदद से आपके iPhone की ओवर हीटिंग की समस्या खत्म हो जाएगी।
इन टिप्स को करें फॉलो, iPhone Cooling Tips
इन गर्मियों के दिनों में अगर आपका भी iPhone बहुत जल्दी गर्म हो जाता हैं तो आपको नीचे दिए गए 5 टिप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए, इनकी मदद से आपके iPhone की ओवर हीटिंग की प्रॉब्लम खत्म हो जाएगी।
1. Unused Apps को बंद करें
अगर आपका iPhone हीट होते रहता हैं तो सबसे पहले आपको अपने iPhone के अंदर जो भी एप्लीकेशन इस्तमाल नहीं हो रहे हैं उन सभी को बंद कर देना चाहिए। यानी अगर आपने एक ही समय में बहुत सारे एप्लीकेशन को खोला हुआ हैं तो यह आपके प्रोसेसर का वर्कलोड बढ़ाता हैं।
इसलिए जो भी एप्लीकेशन आप इस्तमाल नहीं करते होते वो आपको साथ के साथ बंद कर देना चाहिए, जिससे आपके iPhone का प्रोसेसर का लोड कम हो सके। इससे आपको हीटिंग की समस्या में मदद मिलेगी।
2. Restart करें
iPhone अगर हीट हो जाये तो ऐसे में आपको अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करना चाहिए, रीस्टार्ट करने से iPhone का प्रोसेसर दुबारा से स्टार्ट होता हैं। साथ ही में अगर हीटिंग के कारण आपका iPhone अधिक लैग भी कर रहा हो तो रीस्टार्ट करने से आपको इसमें भी मदद मिल जाती हैं।
3. Apple Official चार्जर का करें इस्तेमाल
इन गर्मियों के दिनों में कुछ Users के iPhone इसलिए भी जल्दी गर्म हो जा रहे हैं क्योकि वो लोग डुप्लीकेट iPhone चार्जर का इस्तमाल कर रहे हैं। अगर आप iPhone की हीटिंग समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपको सिर्फ एप्पल का ऑफिसियल चार्जर ही इस्तमाल करना चाहिए।
एप्पल का ऑफिसियल चार्जर इस तरह बना होता हैं की वो आपके iPhone पर कम लोड देकर फ़ोन को चार्ज करता हैं। इसलिए डुप्लीकेट चार्जर को छोड़ सिर्फ ऑफिसियल चार्जर इस्तमाल करें।
4. iPhone को अपडेटेड रखे
अगर आप एक iPhone यूजर हैं तो आपको तो पता ही होगा की iPhone में हमेशा नया अपडेट आते रहता हैं, पर कभी कभी कुछ यूजर अपने iPhone को अपडेट नहीं करते हैं। पर आपको ऐसा नहीं करना चाहिए, आपको अपने iPhone को हमेशा अपडेटेड रखना चाहिए।
iPhone को अपडेटेड रखने से अगर किसी बग के कारण प्रोसेसर पर लोड पड़ता होता हैं तो वो चीज दूर हो जाती हैं।
5. Airplane Mode का करें इस्तेमाल
अगर आपका iPhone बहुत जल्दी गर्म हो जाता हैं तो ऐसे में आपको अपने फ़ोन को कुछ देर के लिए Airplane Mode में लगा देना चाहिए। इससे भी आपको हीटिंग की समस्या से छुटकारा मिलने में मदद मिलेगी।
एयरप्लेन मोड़ से iPhone का प्रोसेसर पूरी तरह फ्री हो जाता हैं, जिससे इसकी हीटिंग कम हो जाती हैं।
हमने अपने इस नए आर्टिकल में iPhone Cooling Tips सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।
यह भी जरूर पढ़े:-
Google pixel 8a review आईये चलिए जानते है google के इस फ़ोन की कमिया और खुबिया
Vivo Y200 Pro 5G Launch Date आ गयी लांच डेट इस दिन होगा vivo का Y200 फ़ोन लांच जानिए पूरी डिटेल