IMU CET Exam Date 2024 जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल !

IMU CET Exam Date 2024: Indian Maritime University Common Entrance Test (IMU CET) 2024 की परीक्षा का रजिस्ट्रेशन की तारीख को आगे कर दिया गया है, जो भी विद्यार्थी इस यूनिवर्सिटी से अपने ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने का मन बना रहे हैं, वे अंतिम तारीख़ से पहले अपने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करके एडमिशन ले पाएंगे। इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए नीचे दिये गये तरीको को फ़ॉलो करके अपने आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।

IMU CET की परीक्षा एक राष्ट्रीय स्तर (National Level) का एग्जाम होता है, जो Indian Maritime University द्वारा करवाई जाती है, जो कैंडिडेट इस यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग की डिग्री पाने के लिए इस संस्था में एड्मिशन चाहते हैं, वे IMU CET का एग्जाम देकर, अपनी काउंसिलिंग कराने के बाद इस यूनिवर्सिटी में एडमिशन पा सकते है।Indian Maritime University IMU CET Exam प्रत्येक वर्ष में एक बार करवाई जाती है।

 

Whatsapp Group
Facebook Page

IMU CET Exam Date 2024

IMU CET Exam 2024 8 जून 2024 को होने वाला है, इस एग्जाम को पास करने के बाद विद्यार्थियों की काउंसलिंग ली जाएगी, काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी करने के बाद विद्यार्थियों को कॉलेजों का आवंटन (College Allotment) उनके रैंक के अनुसार किया जाने वाला है, काउंसलिंग की प्रक्रिया दो चरणों में पूरी होने वाली है, जिसके लिए विद्यार्थियों को अच्छा रैंक लाना पड़ेगा तभी उन्हें इस यूनिवर्सिटी के मैन कैंपस में एडमिशन मिल पायेगी। इस एग्जाम को पास करने के लिए विद्यार्थियों को अपने स्कूल की पढ़ाई के साथ ही तैयारी शुरू करने पड़ती है, जिससे कि वे सही समय पर अपने करियर में सफलता प्राप्त कर पाएंगे।

IMU CET Exam Date 2024

IMU CET Exam 2024 के रजिस्ट्रेशन की डेट्स को 5 मई 2024 से बढ़ाकर 10 मई 2024 तक किया जा चूका है, IMU CET Exam Date, 8 जून 2024 को CET का एग्जाम IMU के द्वारा लिया जाने वाला है। IMU CET Exam Date पर इस एग्जाम को देने के बाद विद्यार्थी अपने UG और PG की पढ़ाई Indian Maritime University (IMU) से कर पाएंगे और अपने करियर में सफलता प्राप्त करने में सक्षम होंगे।

IMU CET Important Dates 2024

IMU CET Important Dates के बारे में इनफार्मेशन नीचे दिये गये टेबल में दी गयी है

Indian Maritime University

University Name Indian Maritime University
Exam Name Indian Maritime University Common Entrance Test (IMU CET)
Online Registration Start Date 18 March 2024
Online Registration Last Date 10 May 2024
Admit Card Availablity Before Exam
IMU CET Exam Date 8 June 2024

 

IMU CET Exam Registration Process

IMU CET Exam Registration करने के लिए किसी भी विद्यार्थी को इन तरीको का पालन करना पड़ेगा:-

  1. सबसे पहले IMU CET की ऑफिसियल वेबसाइट पर आपको जाना होगा।
  2. अब यहाँ होम पेज पर दिए गए New Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  3. अब सभी Basic Details को भरना पड़ेगा।
  4. इसके बाद Personal Details को ध्यान से भरे।
  5. इसके बाद आपको Qualification Details को भरना पड़ेगा।
  6. अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज़, जैसे की फोटोग्राफ, सिग्नेचर को स्कैन करके अपलोड करना पड़ेगा।
  7. अब अपने रजिस्ट्रेशन फ़ीस को जमा करके फ़ार्म को Submit करें और एप्लीकेशन फ़ॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख ले।

IMU CET Exam Date 2024

ऊपर बताए गए तरीको को फ़ॉलो करके विद्यार्थी इस संस्था के लिए अप्लाई कर सकते हैं, आवेदन करने का तरीका बहुत ही आसान है और इस संस्था के द्वारा वर्ष 2024 के आवेदन की तिथि को बढ़ाया जा चूका है, यह आवेदन 10 मई 2024 तक किया जा सकता है, इस मौक़े का फ़ायदा उठाकर विद्यार्थी इस संस्था में एडमिशन करा पाएंगे और अपनी पढ़ाई पूरी कर पाएंगे। ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए डॉयरैक्ट लिंक (imu.cbexams.com) पर क्लिक करें और अप्लाई करे।

IMU CET Exam Registration Fee

IMU CET Exam 2024 का Registration Fee के बारे में आगे बताया गया है:-

BBA General/General-EWS/OBC – ₹200 SC/ST Candidates – ₹140
UG & PG General/General-EWS/OBC – ₹1000 SC/ST Candidates – ₹700

 

IMU CET की परीक्षा से संबंधित Important Links यह दिए गए है:-

Prospectus PDF
Eligibility Criteria for UG & PG Programme PDF
IMU Campuses PDF
Affiliated Institute PDF
Non Affiliatd Institute PDF
Reserved Category (SC, ST, OBC-NCL, General-EWS) PDF
Official Website imu.edu.in

 

इस नए आर्टिकल में IMU CET Exam Date 2024 सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

Related –

VITEEE Result 2024 हो गया है जारी, यहाँ से करें काउंसिलिंग के लिए अप्लाई !

NDA 1 Result Date 2024, कब आएगा NDA 1 का रिज़ल्ट, जाने डिटेल्स में !

KCET Result 2024, तुरंत डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड, जाने डिटेल्स में !

PSEB 8th 12th Result 2024, अभी तुरंत ऐसे करे डाउनलोड अपना रिज़ल्ट !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment