Hyundai Creta EV Launch Date in India दिल थाम के बैठिये आने वाली है Creta EV जानिए पूरी डिटेल

Hyundai Creta EV Launch Date in India: भारत के बाजार में हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की लीक्स सामने आ चुके है, जिसमें हुंडई क्रेटा अपने नए लुक के साथ में सड़कों पर टेस्टिंग के के टाइम देखी जा चुकी है, इस नई हुंडई क्रेटा EV में बहुत से नए फीचर मिलने की उम्मीद जताई जा रही है, जैसे की नया सनरूफ, नए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसमें मिल सकते है इसके साथ इन्ही फीचर में बहुत से बदलाव किए जा सकते है. हुंडई क्रेटा EV लगभग 2024 के अंत तक भारत के बाजार में लॉन्च की जा सकती है। आगे हम आपको Hyundai Creta EV Launch Date in India के बारे में सारी जानकारी देने वाले है।

Hyundai Creta EV Launch Date in India

अगर इस हुंडई क्रेटा EV के लॉन्च डेट के बारे में बताए तो हुंडई क्रेटा द्वारा कोई भी जानकारी साँझा नहीं की गयी है, लेकिन कुछ रिपोर्टर की माने और हमारी जानकारी के अनुसार इस 2024 के अंत तक भारत के बाजार में लांच किया जा सकता है।

Whatsapp Group
Facebook Page
Hyundai Creta EV Launch Date in India
Hyundai Creta EV Launch Date in India

 

Hyundai Creta EV Price

अगर इस हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के कीमत के बारे में बताए तो कीमत के बारे में भी कंपनी द्वारा कोई भी इनफार्मेशन सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्टर की माने तो इसे 22 लाख से लेकर 26 लाख रुपए के बीच में इस गाड़ी की कीमत रखी जा सकती है।

Hyundai Creta EV Feature and cabin

हुंडई क्रेटा EV के फीचर और केबिन के बारे में बताए तो इस गाड़ी का केबिन काफी हद तक हुंडई क्रेटा जैसा डिजाइन हो सकता है, और उसके साथ इसमें हुंडई क्रेटा के तरह ही डैशबोर्ड का लेआउट और सेंटर कंसोल दिए जाने की उम्मीद है, इसी के साथ इसके फीचर के बारे में बताए तो इसमें 10.25 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और 10 पॉइंट 25 इंच का ही डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस वायर एंड्राइड एंड एप्पल कॉर्पोरेट सिस्टम जैसे बहुत से फीचर्स दिए जाने वाले है।

Hyundai Creta EV price
Hyundai Creta EV Price

 

Feature Description
Touch Screen Infotainment System 10.25-inch screen size with Android Auto and Apple CarPlay connectivity
Digital Instrument Cluster 10.25-inch digital display for vehicle information
Dual Zone Climate Control Separate climate control settings for driver and front passenger
Rotary Dial Gear Knob Gear selection controlled by a rotary dial knob
Panoramic Sunroof Large sunroof offering panoramic views
Ambient Lighting 64-color options for ambient lighting throughout the cabin
Height Adjustable Driver Seat Driver’s seat with adjustable height for personalized comfort
Ventilated Seats Front seats equipped with airflow for cooling comfort

 

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक के एक और फीचर में ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, गियर लीवर के साथ में डायल गियर नॉब, ऊपर की और बेहतरीन सनरूफ, 64 कलरों के साथ में एंबिएंट लाइटिंग , ड्राइवर के लिए हवादार और एडजेस्टेबल सेट जैसी फीचर इसमें दिए जा सकते हैं।

Hyundai Creta EV 2025 Safety Features

अगर इस गाड़ी के सेफ्टी फीचर के बारे में बताए तो इसमें 360 डिग्री कैमरा, प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, 6 एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल हॉल एसिस्ट जैसी सेफ्टी फीचर इसमें दिए जा सकते हैं।

Hyundai Creta EV 2025
Hyundai Creta EV 2025

 

Hyundai Creta EV Engine and battery

हुंडई क्रेटा के बैटरी के बारे में बताए तो इसके बारे में कोई भी ऑफिशियल इनफार्मेशन कंपनी द्वारा शेयर नहीं की गई है, पर कुछ रिपोर्टर की माने और हमारी इनफार्मेशन के अनुसार इसमें 55-60kWh की बैट्री पैक का यूज़ किया जा सकता है। इस बैट्री पैक के साथ यह लगभग 500 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज निकल सकती है, और इस गाड़ी में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी कंपनी द्वारा दिए जा सकता है।

Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV Rivals

हुंडई क्रेटा EV की टककर भारत के बाजार में सीधी तौर पर किसी भी गाड़ी से नहीं हो सकती है लेकिन इस गाड़ी के कुछ राइवल्स है जैसे की Upcoming Tata Harrier EV, MG ZS EV, Tata Nexon EV इन गाड़ियों से इसका लॉन्च के बाद मुकाबला हो सकता है।

इस लेख में, हमने Hyundai Creta EV Launch Date in Indian के बारे में जानकारी साझा की है। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया Comment में बताएं। इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य समाचारों के अपडेट पाने के लिए, कृपया Income Mall को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया Account को फॉलो करें।

Related Posts –
 

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment