Free google AI Course सिर्फ 10 घंटे में मिल जायेगा सर्टिफिकेट गूगल द्वारा शुरू किया गया AI का फ्री कोर्स जानिए डिटेल

Free google AI Course: गूगल द्वारा एक स्पेशल तरह का एआई कोर्स शुरू किया गया है, जिसके लिए सभी तरह के लोग अप्लाई कर सकते है। और उसे कर सकते है इसके लिए आपके पास किसी विशष डिग्री का होना जरुरी नहीं है। खास बात है कि यह कोर्स बिल्कुल मुफ्त में आपके लिए उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसका सर्टिफिकेट भी आपको दिया जायेगा।

Free google AI Course
Free google AI Course pic – google

 

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Free Google AI Course

भारत के साथ पूरी दुनिया में आर्टिफ‍िशियिल इंटेलिजेंस (AI) का लगभग सभी क्षेत्रों में काफी उपयोग में लाया जा रहा है। स्टूडेंट से लेकर ऑफिस वर्क के लिए भी लोग चैटजीपीटी का बड़े तरीके से यूज कर रहे हैं, जो जेनरेट‍िव एआई टूल है। इसीलिए कई कॉलेजो में अब AI से जुड़े कई कोर्सेस भी शुरू किये जा रहे हैं। इसी बीच गूगल ने भी एआई एसेंशियल्‍स (Google AI Essentials) नाम से एक सर्टिफ‍िकेट कोर्स को शुरू किया है। इसमें खास बात है कि यह कोर्स बिल्कुल फ्री में होने वाला है, जो सिर्फ 8 से 10 घंटों में पूरा किया जा सकता है। इसके साथ कोर्स खत्‍म होने के बाद आप अपना सर्टिफ‍िकेट को भी डाउनलोड कर सकते है।

How to Apply AI Essentials course

गूगल के एआई एसेंशियल्‍स कोर्स को अप्लाई करने के लिए आपको https://www.coursera.org/google-learn/ai-essentials?action=enroll लिंक पर जाकर कोर्स के लिए अप्लाई करना होता है। आपको हम ये बता दें,कि इस कोर्स के लिए अब तक 44,256 इनरोलमेंट हो चुके है। मतलब 44256 लोग इसके लिए अप्लाई कर चुके है गूगल के इस फ्री AI कोर्स में 5 मॉड्यूल होते हैं। इसकी खास बात है कि कोई भी इस कोर्स के अप्लाई कर सकता है। इसके लिए आपको किसी खास डिग्री की जरूरत नहीं पड़ती है।

आपको हम ये बता दें, इस कोर्स को करने के लिए पहले मॉड्यूल में एआई का इंट्रोडक्‍शन दिया गया है। इसमें 11 वीडियोज, 4 रीडिंग और 2 असाइनमेंट दिए गए है। यह पूरा मॉड्यूल 1 घंटे का होने वाला है। दूसरा मॉड्यूल 2 घंटे का होता है, जिसमें एआई टूल्‍स के जरिए प्रोडक्टिविटी को बढ़ाने की इनफार्मेशन दी जाती है। वहीं, तीसरे मॉड्यूल में आपको प्रॉम्‍प्‍ट के बारे में बताया जाता है और एआई को जिम्‍मेदारी के साथ उपयोग करने के बारे में सिखाया जाता है।

5 modules of Google AI course

गूगल AI कोर्स में 5 module दिए जाते है जो नीचे बताए गए है।इन modules को करके आप AI को अच्छी तरह समझ सकेंगे और इसमें मिलने वाला सर्टिफिकेट आपके भविष्य में काम आएगा।

  • Introduction to AI (Timing- 1 hour)
  • Maximize Productivity with AI Tools (Timing- 2 hours)
  • Stay Ahead of the AI ​​Curve (Timing- 2 hours)
  • Discover Art of Prompt Engineering (Timing- 2 hours)
  • Use AI Responsibly (Timing- 1 hour)

गूगल यह दावा करता है कि यह कोर्स यूजर्स को आर्टिफ‍िशियल इंटेलिजेंस के अलावा प्रॉम्‍प्‍ट इंजीनियरिंग, लार्ज लैंग्‍वेज मॉड्यूल (LLMs) और जेनरेटिव एआई जैसे विषयों के बारे में आपको अच्छे से बतायंगे और इन पर काम करना भी सिखाएंगे।

CMAT Result 2024, आप यहाँ से तुरंत देख सकते है अपना रिज़ल्ट !

AP ECET Result 2024 Declared, यहाँ से देख सकते है आप अपना रिज़ल्ट, जाने डिटेल्स में !

CRPF Tradesman Result 2023-24 Declared, यहाँ से तुरंत देख सकते हे आप अपना रिजल्ट !

RPF Syllabus In Hindi, Exam date और Admit Card Download !

Aadhar Card Photo Change अब आप अपने आधार कार्ड पर फोटो चेंज कर सकते है वो भी 5 मिनट में

RBSE 10th Result 2024, तुरंत डाउनलोड करें अपना स्कोर कार्ड, जाने डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment