RPF Syllabus In Hindi, Exam date और Admit Card Download !

RPF Syllabus In Hindi: भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय के तहत Railway Recruitment Board (RRB) ने Railway Protection Force (RPF) की परीक्षा की तारीख को अभी तक आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित नहीं किया है। लेकिन इस परीक्षा के माध्यम से रेलवे द्वारा कुल लगभग 4660 पदों के लिए भर्ती की गई है। इस परीक्षा के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक है। आधिकारिक वेबसाइट पर RPF Constable Exam Date के लिए अपडेट्स के लिए नियमित रूप से नजर रखें।

 
RPF Syllabus In Hindi
RPF Syllabus In Hindi
 
RPF Syllabus In Hindi के बारे में निम्नलिखित जानकारी दी गई है, इस परीक्षा की तैयारी उम्मीदवारों (Candidates) को पहले से ही आरंभ कर देनी चाहिए, ताकि वे इस परीक्षा को सरलता से पास कर सकें। इस परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षण के लिए भी सावधानी से तैयार रहना चाहिए, जिससे कि परीक्षा को आसानी से पास कर सके, यह परीक्षा होने के बाद इसमें फिजिकल परीक्षा (Physical Exam) भी ली जाती है, जिसके द्वारा उम्मीदवारों (Candidates) को दौड़ (Running), ऊँचे कूदना (High Jump) की परीक्षा ली जाती है।
 
रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ)RPF Syllabus In Hindi में सामान्य रूप से निम्नलिखित विषय शामिल होते हैं:
Subject Topics
General Awareness History, Politics, Geography, Economics, Static Awareness, Biology, Chemistry, Physics, Computer, Current Affairs
Mathematics Number System, Percentage, Ratio and Proportion, Average, Simple Interest (SI) and Compound Interest (CI), Profit and Loss, Measurement, Time and Distance
General Intelligence & Reasoning Equality, Analogy, Series, Statement and Conclusion, Directions, Coding-Decoding, Mathematical Operations, Matrix, Blood Relation (Age Calculation), Non-Verbal Reasoning, Missing Term
General English Vocabulary, Grammar, Comprehension, Synonyms-Antonyms, Idioms and Phrases, Sentence Formation

 

Whatsapp Group
Facebook Page
यहाँ दी गई विषयों की सूची में से कुछ विषयों को रेलवे सुरक्षा बल की भर्ती परीक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन यह प्रत्येक परीक्षा के पाठ्यक्रम के आधार पर भिन्न हो सकता है।

 

RPF ka exam kab hoga 2024 | RPF Constable Exam syllabus

RPF Constable Exam 2024 में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा ली जाती है, इस परीक्षा में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसके लिए 90 मिनट का समय दिया जाएगा, इन प्रश्नों में 50 प्रश्न जनरल अवेयरनेस के होते हैं, 35 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस और रीज़निंग के पूछे जाते हैं तथा 35 प्रश्न गणित के पूछे जाते है, ये परीक्षा पास होने के बाद, फिजिकल परीक्षा (Physical Exam) ली जाती है। इस परीक्षा की तैयारी के लिए पुराने प्रश्न पत्रों (Previous Year Questions) को देखना चाहिए और अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार करनी चाहिए।

 

Sr. No. Group Group Name
1. Group A S Railway, SW Railway, and SC Railway
2. Group B C Railway, W Railway, WS Railway, and SEC Railway
3. Group C E Railway, EC Railway, SE Railway, and ECO Railway
4. Group D N Railway, NE Railway, NW Railway, and NC Railway
5. Group E NF Railway
6. Group F RPSF
 
 

RPF Constable Exam Date 2024

RPF Constable Exam Important Date के बारे में पूरी जानकारी के लिए नीचे दिये गए टेबल को देखें:-
Application Begin 15 April 2024
Last Date for Apply Online 14 May 2024
Last Date for Online Payment 14 May 2024
Correction Date 15 May 2024 – 24 May 2024
Exam Date As Per Schedule
Admit Card Before Exam
 

RPF Constable Exam Vacancies

Post Vacancies
Constable 4208
Total Vacancies 4660
 

 

RPF Constable Recruitment Vacancy Details by Group

Category Male Female
General 1450 256
Scheduled Caste 536 95
Scheduled Tribe 268 47
Other Backward Class 966 170
EWS 357 63
Total 3577 631

 

RPF Constable Exam Pattern 

2024 में आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पैटर्न निम्नलिखित होगा:

  • परीक्षा देने का विकल्प: उम्मीदवारों को आरपीएफ परीक्षा को हिंदी, अंग्रेजी, या किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा में देने का विकल्प होगा।
  • परीक्षा प्रकार: परीक्षा कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन होगी और सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे।
  • परीक्षा का कठिनाई स्तर: परीक्षा का कठिनाई स्तर 10वीं कक्षा के स्तर का होगा।
  • प्रश्नों की संख्या: परीक्षा में प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
  • नेगेटिव मार्किंग: परीक्षा में एक तिहाई अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
  • समय सीमा: परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को कुल 90 मिनट मिलेंगे।

 

Section Marks Questions Exam Duration
General Awareness 50 50 90 Minutes
Mathematics 35 35  
General Intelligence and Reasoning 35 35

 

फिजिकल परीक्षा RPF Constable Exam 

 

वर्ग 1600 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ लंबी छलांग उछाल
कांस्टेबल पुरुष 5 मिनट 45 सेकंड 14 फीट 4 फीट
कांस्टेबल महिला 3 मिनट 40 सेकंड 9 फीट तीन फुट
 

फिजिकल परीक्षा RPF Sub Inspector Exam

वर्ग 1600 मीटर दौड़ 800 मीटर दौड़ लंबी छलांग उछाल
हाँ महिला 4 मिनट 9 फीट 3 फुट
हाँ पुरुष 6 मिनट 30 सेकंड 12 फीट 3 फीट 9 इंच
 
 

 

RPF Constable Exam Admit Card Download

RPF Constable Exam 2024 की Admit Card को डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:- Step1:- सबसे पहले Railway Recruitment Board की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ। Step2:- इसके बाद होम पेज पर RPF Constable Exam Download Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करें। Step3:- इसके बाद अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालकर लॉगिन करें। Step4:- इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें। Step5:- अब अपने एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट निकालकर रख लें। Important PDF Link:-  
RPF Syllabus In Hindi
RPF Syllabus In Hindi

 

ऊपर बताए गए तरीक़े से सही समय पर  परीक्षा के लिए तैयारी शुरू कर दें। आवेदन करने की प्रक्रिया की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन ही पूरी की जा सकती है। इस तरह से, परीक्षा से पहले ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालें। इसके जरिए, आप परीक्षा के केंद्र और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी को एडमिट कार्ड से प्राप्त कर सकते हैं।
 
एडमिट कार्ड में छात्र का रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा की तारीख, और समय जैसी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाती है
 
हमने अपने इस नए आर्टिकल में RPF Constable Exam Date 2024(rpf ka exam kab hoga) सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे। एग्जाम अपडेट पाने के लिए आप हमे दिए गए टेलीग्राम Group के लिंक पर क्लिक करके ज्वाइन कीजिये सभी अपडेट आप तक सबसे पहले।
 
यह भी जरूर पढ़े:-
 

UPPSC Exam Date 2024, Direct Link से करे Admit Card डाउनलोड, जाने डिटेल्स में !

Gujarat Board 10th Result 2024, जल्दी से देखे अपना रिज़ल्ट !

WB Madhyamik Result Date 2024, इस तरह देख सकते हे आप अपना रिज़ल्ट !

SSC CHSL 2024, जाने Important Dates और कैसे करे Online Apply, जाने डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment