COMEDK Exam Date 2024 अपना एडमिट कार्ड आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो

COMEDK Exam Date 2024: Consortium of Medical, Engineering and Dental Colleges of Karnataka (COMEDK) के द्वारा ली जाने वाली Under Graduate Entrance Test (UGET) की परीक्षा का एडमिट कार्ड ओफिसिअल वेबसाइट पर 7 May 2024 को जारी किया जाने वाला है, जो विद्यार्थी को यह परीक्षा देने के बारे में सोच रहा है वे नीचे बताए गए तरीके को फ़ॉलो कर के अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, इस एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है जो नीचे विस्तार से बताया गया है।

इस एग्जाम को देने के बाद विद्यार्थी को ग्रेजुएशन करने के लिए COMEDK के Institute में एडमिशन मिलने वाला होता हैं, जिन विद्यार्थियों को मेडिकल, आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग आदि से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होती है, वे इस संस्थान में एडमिशन लेकर अपना करियर बनाने के बारे में सोच सकते हैं। COMEDK UGET की परीक्षा कर्नाटक के लगभग 190 ग़ैर सहायता प्राप्त निजी संस्थानों में प्रवेश करने के लिए करवाई जाती हैं, जहाँ से विद्यार्थी अपने इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की पढ़ाई पूरी करने में सफल रहते हैं। 

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

COMEDK Exam Date 2024

COMEDK UGET की परीक्षा से संबंधित कुछ इनफार्मेशन नीचे दी गयी हैं:-

COMEDK exam date 2024

Conducting Body COMEDK
Exam Name Under Graduate Entrance Test (UGET)
Exam Level National Level
Exam Frequency Once in a Year
Exam Mode Online
Eaxm Duration 3 Hours
Total Marks 180
Courses Offered B.Arch., B.Tech etc
Exam Language Only English
Accepting Colleges COMEDK Member Institute

 

COMEDK Exam Date & Time 2024

COMEDK Exam Date 2024, 12 मई  रखी गई है, यह एग्जाम कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam) रहेगी , जिसमें विद्यार्थियों को ऑनलाइन परीक्षा देने के लिए एडमिट कार्ड में दिए गए केंद्रों के पता पर जाकर परीक्षा देनी पड़ेगी इस परीक्षा को तीन समय में लिया जाने वाला है जो नीचे दी गयी हैं:- सुबह का समय (Morning Slot):- 8:30 AM to 11:30 AM का रहने वाला है दोपहर का समय (Afternoon Slot):- 1:00 PM to 4:00 PM का रहने वाला है शाम का समय (Evening Slot):-5:30 PM to 8:30 PM का रहने वाला है

COMEDK Test Pattern

COMEDK Test Pattern के बारे में सारी इनफार्मेशन COMEDK Exam Date के पहले ही आपको जान लेनी चाहिए, जिससे की एग्जाम में कोई परेशानी न हो, इस परीक्षा का पैटर्न नीचे दिया गया हैः-

Subjects Number of Questions
Physics 60 MCQ
Chemistry 60 MCQ
Mathematics 60 MCQ
Total 180 Questions

  यह परीक्षा केवल इंग्लिश (Only English) मे होने वाली है और इस परीक्षा के कुल अंक 180 होंगे और ग़लत उत्तर होने पर निगेटिव मार्किंग भी होने वाली है, यह परीक्षा कंप्यूटर पर आधारित परीक्षा (Computer Based Exam) होगी , जिसे ऑनलाइन देना पड़ेगा।

COMEDK UGET Exam Syllabus

COMEDK UGET Exam Syllabus
COMEDK UGET Exam Syllabus

 

COMEDK UGET के एग्जाम में भौतिक (Physics), रसायन (Chemistry) और गणित (Mathematics) से कुल 180, बहुविकल्पीय प्रश्न (Multiple Choice Questions) पूछे जाने वाले है, जो की कक्षा 12 के लेवल के प्रश्न होने वाले हैं, इस एग्जाम की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को सिलेबस अच्छे से तैयार कर के जाना पड़ता है, जिससे परीक्षा में पूछे गए प्रश्न आसानी से कर पाएंगे और ज़्यादा से ज़्यादा प्रश्न को हल कर के यह परीक्षा अच्छे नंबर से पास कर पाएंगे। डिटेल में सिलेबस देखने के लिए नीचे दिए गए PDF के लिंक पर क्लिक कर सकते है।

  • Physics Detail Syllabus- PDF
  • Chemistry Detail Syllabus- PDF
  • Mathematics Detail Syllabus- PDF

COMEDK Exam Fee Details

COMEDK Exam Fee का पेमेंट रजिस्ट्रेशन के समय ही करना पड़ता है, COMEDK UGET की परीक्षा का फ़ीस ₹1800 रखी गयी हैं, जिसे पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के तरीके से आप ऑफिसियल वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करते समय कर सकते है।

COMEDK Admit Card को डाउनलोड करने का तरीका नीचे दिया गया है:-

COMEDK Admit Card 2024 Download Link
COMEDK Admit Card 2024 Download Link

 

  1. सबसे पहले की COMEDK ओफ्फिसाइल वेबसाइट पर क्लिक करे।
  2. अब आपको होम पेज पर COMEDK UGET Admit Card 2024 के लिंक पर क्लिक करना पड़ेगा।
  3. इसके बाद सभी इनफार्मेशन (User ID And Password) को भरकर Login करना होगा।
  4. इसके बाद डाउनलोड एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा।
  5. अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसको डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास रख ले।

ऊपर बताए गए तरीको को फ़ॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे, इसे एडमिट कार्ड में विद्यार्थी का फ़ोटो, सिग्नेचर, परीक्षा का केन्द्र, विषय का कोड आदि से संबंधित इनफार्मेशन इसमें होती है, इस एडमिट कार्ड के साथ ही इम्पोर्टेन्ट इनफार्मेशन भी जारी की जाती है, जिसको COMEDK Exam Date से पहले पढ़ लेना चाहिए। अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक (comedk.org) पर क्लिक कर सकते है।

COMEDK Exam 2024 में से सम्बंधित इम्पोर्टेन्ट लिंक नीचे दिए गए है:-

  • COMEDK UGET- PDF
  • Eligibility Criteria- Official Link
  • Exam Calendar- Official Link
  • Mock Test- Direct Link

RPF Constable Exam Date 2024, जाने Online Apply और Admit Card के बारे में !

BITS Pilani Exam Date 2024 जानिए Rajistration, Season 1 Test City Allotment के बारे में

NDA 1 Result Date 2024, कब आएगा NDA 1 का रिज़ल्ट, जाने डिटेल्स में !

KCET Result 2024, तुरंत डाउनलोड करें अपना स्कोरकार्ड, जाने डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

1 thought on “COMEDK Exam Date 2024 अपना एडमिट कार्ड आप यहां से डाउनलोड कर सकते हो”

  1. I know this web site gives quality dependent posts andd extra material,
    is there any other weeb page which presents these things inn
    quality?

    Reply

Leave a Comment