Cash Deposit By UPI: जब हम छोटे थे, बैंक का काम कुछ अलग ही मायने रखता था। उस समय बैंक जाना एक लंबी लाइन में खड़े होकर घंटों की बात थी। पैसे जमा कराने हों या निकालने, हर काम के लिए बैंक ही जाना पड़ता था। लेकिन आजकल की टेक्नोलॉजी ने हर चीज को बदल दिया है। हमारे स्मार्टफोन ने हमें बैंक की पारंपरिक चिंगारी से मुक्त कर दिया है। अब हमें न तो लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ता है और न ही बार-बार बैंक जाने की जरूरत होती है।
ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की सुविधा ने हमारे जीवन को काफी आसान बना दिया है। अब हर काम को उंगलियों पर लाना हुआ संभव। UPI जैसी तकनीकों ने लेन-देन की प्रक्रिया को और भी सरल बना दिया है। अब हम घर बैठे ही अपने मोबाइल से बिना किसी दिक्कत के पैसे भेज सकते हैं, बिल भर सकते हैं और खरीददारी कर सकते हैं। यह सुविधा हमें समय और ऊर्जा दोनों बचाती है और हमारे जीवन को आरामदायक बनाती है।
अब पैसे जमा करवाने के लिए हमें बैंक जाने की जरूरत नहीं है। UPI की मदद से हम अपने अकाउंट में पैसे सीधे मिनटों में जमा कर सकते हैं। यह बहुत ही सुविधाजनक है क्योंकि इससे हमें बैंक की लंबी कतारों में इंतजार नहीं करना पड़ता और हमारा समय भी बचता है।
Cash Deposit By UPI – अब यदि आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है, तो भी आप सीडीएम में पैसा जमा करवा सकते हैं।
याद है वो लंबी लाइनें बैंक के बाहर? अब वो ज़माना गया! आज सीडीएम (CDM) जैसी मशीनें हैं जो हमें अपने अकाउंट में पैसे जमा करने की सुविधा देती हैं, बिना बैंक जाए। पहले तो ये जरूरी था कि आपके पास डेबिट कार्ड हो, लेकिन अब कुछ सीडीएम ऐसी भी हैं, जिनमें आप बिना डेबिट कार्ड के भी पैसे जमा कर सकते हैं।
अब आप लोग बिना डेबिट कार्ड के भी किसी भी एटीएम से पैसे निकाल सकते हैं।
आप लोगो को बो दिन याद है जब एटीएम से पैसे निकालने के लिए भी आपको डेबिट कार्ड की जरुरत पड़ती थी? भूल जाओ उन लम्हों को। आज यूपीआई (UPI) जैसी चीजें हैं जो हमें बिना किसी डेबिट कार्ड के भी अपने बैंक खाते से संपर्क करने की सुविधा देती हैं। कुछ समय पहले तक एटीएम का मतलब था कि सिर्फ डेबिट कार्ड से ही पैसा निकाला जा सकता है, लेकिन अब यूपीआई ने इस पर भी अपना कमाल दिखाया है।
अब सीडीएम पर भी यूपीआई का इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी डेबिट कार्ड की ज़रूरत नहीं है। अगर आपके पास मोबाइल फोन है और उसमें यूपीआई चालू है, तो सीडीएम पर जाकर मिनटों में अपने बैंक अकाउंट में पैसे जमा कर सकते हैं। इसके अलावा, यह बताना जरूरी है कि हाल ही में UPI France में भी लांच हो चूका है, यानी आप फ्रांस देश में भी UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Cash Deposit By UPI
जैसा कि हमने बताया, अभी सीडीएम पर यूपीआई के जरिए पैसा जमा करने की सुविधा शुरू नहीं हुई है। लेकिन जल्द ही ये भी होने वाला है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया इस सिस्टम को लागू करने की दिशा में काम कर रहा है और जल्द ही इसे शुरू करने का प्रयास किया जाएगा।
इसका यह मतलब है कि आगे आने वाले समय में सीडीएम मशीनों पर आप लोगो को यूपीआई का ऑप्शन भी मिल जाएगा, लेकिन अभी के लिए, आप लोगो को थोड़ा और इंतजार करना होगा। हालांकि, ये कैसा हो सकता है, ये हम अभी सिर्फ अंदाजा ही लगा सकते हैं।
- अपना लोग अपना मोबाइल फोन लें और पैसा जमा करने बाली मशीन के पास जाएं।
- फिर मशीन की स्क्रीन पर UPI कैश डिपॉजिट विकल्प पर क्लिक करें।
- वहां बैंक खाता नंबर दर्ज करें जिसमें पैसा जमा करना है।
- बैंक खाता नंबर दर्ज करने के बाद आपको स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड दिखाई देगा।
- जल्दी से फिर आप अपना UPI ऐप को खोलें और उस QR कोड जल्द स्कैन करें।
- अब जल्दी ही सीडीएम मशीन के अंदर पैसे डालें और फिर पैसे जमा होने दें।
- उसके बाद आपके बैंक खाते में पैसे जमा हो जायेंगे। ऐसा मैसेज आपके मोबाइल पर आएगा।
सीडीएम मशीन में यूपीआई के द्वारा पैसे जमा करने का सिस्टम अभी अपडेट हो रहा है। RBI ने अभी तक ये नहीं बताया है कि यूपीआई के जरिए सीडीएम पर पैसा कैसे जमा किया जा सकता है। दरअसल, ये नई सुविधा अभी तक शुरू नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इस पर कोई न कोई फैसला लिया जाएगा। ऐसा लगता है कि अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा।
हमने अपने इस नए आर्टिकल में Cash Deposit By UPI सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें.
यह भी जरूर पढ़े:-
5 Best Mobile Apps SIP Shuru karne ke liye आईये जानते है SIP लगाने के लिए कोन सी बेस्ट एप्प है
Janhvi Singh Net Worth: जाने इनकी Income, Age, Family और Boyfriend के बारे में !
Nisha Guragain Net Worth: कैसे बनी Nisha Guragain करोड़ों की मालकिन, जाने पूरी डिटेल्स में !