IAS Priyanka Goel Success Story: सुंदरता में किसी मॉडल से कम नहीं है प्रियंका गोयल 5 बार में नहीं पार कर पायी IAS का एग्जाम छठी बार बन गयी IAS अफसर

IAS Priyanka Goel Success Story: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल करना बहुत कठिन है. बार Try करने के बाद भी कैंडिडेट्स को निराशा का सामना करना पड़ जाता है हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी ऑफिसर की कहानी के बारे में बात करने वाले हैं,

IAS Priyanka Goel Success Story

जिन्होंने कई बार असफल रहने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी.हम बात करने वाले हैं आईएएस प्रियंका गोयल के बारे में, जिन्होंने यूपीएससी सीएसई परीक्षा में पांच बार फेलियर का सामना किया, लेकिन उन्होंने हार बिलकुल नहीं मानी. प्रियंका गोयल ने अपने छठे और आखिरी टॉय में यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2022 पास करके अपना सपने को अंजाम दिया ।

Whatsapp Group
Facebook Page

 

यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (Upsc Civil Service Examination) भारत की सबसे ज्यादा कठिन परीक्षाओं (Examination) में से एक मानी जाती है। इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए बहुत कड़ी मेहनत (Hardwork) और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। इस एग्जाम में लाखों अभ्यर्थियों (Lakhs Candidates) प्रयास करते है पर 1 हजार के करीब अभ्यर्थी ही इस परीक्षा में सफलता पाते हैं.

 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PRIYANKA GOEL (@priyanka_goell)

ऐसे में आईएएस ऑफिसर (IAS Officer ) बनने का सपना देखने वाले कैंडिडेट इस परीक्षा के लिए कई बार टॉय करते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक कैंडिडेट आईएएस प्रियंका गोयल के बारे में बताने जा रहे है, जो इस परीक्षा में 5 बार असफल (Five Times Fail) होने के बाद भी अपने छठे प्रयास में उन्होंने आखिरकार आईएस (IAS) बनने का सपना (Dream) सच कर ही लिया।

IAS Priyanka Goel Success Story

प्रियंका गोयल (Priyanka Goel) का जन्म और पालन-पोषण दिल्ली में ही हुआ है । उन्होंने अपनी स्नातक (Graduation) की डिग्री केशव महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय से पूरी की है। उन्होंने ग्रेजुएशन के एकदम बाद ही यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (Upsc Civil Services Examination) की तैयारी में लग गयी थी। अपने छठे और लास्ट चांस में, उन्होंने अखिल भारतीय रैंक (All India Rank) 369 के साथ सिविल सेवा परीक्षा पास की और आईएएस अधिकारी बनने में सफल हुई।

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by PRIYANKA GOEL (@priyanka_goell)

 

अपनी छह साल के स्ट्रगलिंग पीरियड में उन्होंने सेल्फ डाउट और फेलियर का अनुभव (Experience) किया, पर उनकी दृढ़ता और कड़ी मेहनत से उन्होंने सफलता पायी। प्रियंका गोयल ने अपने वैकल्पिक विषय लोक प्रशासन में 292 अंकों के साथ सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए और आखिरी सूची में, उन्होंने 193 अंक इंटरव्यू में और कुल अंक 965 प्राप्त करने में सफल रही।

 

 

अपनी सक्रिय सोशल मीडिया (Social Media) एक्टिव रहने के कारण, प्रियंका गोयल ने बड़े पैमाने पर उनको लोग फॉलो करते हैं। इंस्टाग्राम पर 192K फोल्लोवेर्स है कई बाधाओं के होते हुए भी, प्रियंका ने अपने सपने को साकार करने का लक्ष्य नहीं छोड़ा और अपने समर्पण और दृढ़ संकल्प के माध्यम से एक सिविल सर्विस (Civil Services ) को पास कर गईं।

 

IAS Priyanka Goel Success Story

 

पर उसे परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत ज्यादा संघर्ष (Struggle) करना पड़ा क्योंकि उसे पाठ्यक्रम पूरी तरह से समझ नहीं आ रहा था, फिर भी वह डटी रही और अपने छठे प्रयास में पासिंग मार्क्स हासिल करने में सफल रही। प्रियंका गोयल अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर (Share) करती रहती हैं।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में IAS Priyanka Goel Success Story सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें.

यह भी जरूर पढ़े:-

Janhvi Singh Net Worth जाने इनकी Income, Age, Family और Boyfriend के बारे में !

Rajeev Juneja Success Story: कंडोम बेचकर कमाए 88,000 करोड़, कमाई के मामले में टाटा को देते हैं टक्कर!

Nisha Madhulika Net Worth: 60 साल की उम्र में YouTube की सहायता से कमाती हैं ये करोड़ो रुपए, जाने पूरी डिटेल्स !

Kabita Kitchen Net Worth: यह महिला YouTube पर कुकिंग की विडियोज बना कर कमाती हैं करोड़ो रुपए !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment