Airtel Payments Bank Smartwatch अब स्मार्टवॉच से भी कर पाएंगे आप पेमेंट्स एयरटेल ने निकाली नई स्मार्टवॉच

Airtel Payments Bank Smartwatch क्या आप भी स्मार्टवाच से पेमेंट करना चाहेंगे, तो वेअरबल ब्रांड नॉइज़ ने एयरटेल पेमेंट्स बैंक और मास्टरकार्ड से मिलकर एक पेमेंट्स फीचर्स वाला स्मार्टवाच बनाया है, जिसकी हेल्प से बिना स्मार्टफ़ोन को बाहर निकाले आप अपनी स्मार्टवॉच से पेमेंट्स कर सकते है, इस स्मार्टवाच का नाम Airtel Payments Bank Smartwatch रखा गया है, इसे अपने कलाई में पहनकर कांटेक्ट लैस पेमेंट कर पाएंगे.आज हम इस आर्टिकल में Airtel Payments Bank Smartwatch और उसके फीचर्स की सारी इन्फर्मेशन शेयर करने वाले है.

Airtel Payments Bank Smartwatch
Airtel Payments Bank Smartwatch

 

Smartwatch se Payment करना अभी तक नामुमकिन थी, लेकिन नॉइज़ से एयरटेल पेमेंट्स बैंक और मास्टरकार्ड से मिलकर इसे एकदम सच कर दिया है, यह स्मार्टवाच कल ही मतलब 19 मार्च को भारतीय बाज़ार में लांच किया गया है, इसमें कांटेक्ट लैस पेमेंट करने के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए गए है, जो बाकी स्मार्टवाच में भी आपको दिए जाते है.

Whatsapp Group
Facebook Page

Airtel Payments Bank Smartwatch

हम आपको बता दे Airtel Payments Bank Smartwatch को आप अपने हाथ पर पहनकर आप कांटेक्ट लैस पेमेंट कर सकते है, इस स्मार्टवाच में मास्टरकार्ड के नेटवर्क को सपोर्ट करने वाला NFC चिप मिलने वाला है, इस वाच से आपको पेमेंट करने के लिए आपको अपने एयरटेल थैंक्स एप से अपने सेविंग अकाउंट को कनेक्ट करना पड़ेगा, उसके बाद आप अपनी वाच से कांटेक्ट लैस पेमेंट करने में सक्षम होंगे, आपकी जानकारी के लिए बता दे इस स्मार्टवाच से आप एक दिन में सिर्फ ₹25,000 तक ऑनलाइन पेमेंट कर पाएंगे.फ़िलहाल यह स्मार्टवाच आपको ₹2,999 की कीमत में मिल जाएगी.

Airtel Payments Bank Smartwatch Specification

इस स्मार्टवाच से आप सिर्फ कांटेक्ट लैस पेमेंट ही नहीं कर सकते बल्कि इसमें और कई सारे फीचर्स दिए गए है, इसमें 1.83 इंच का बड़ा कलर AMOLED डिस्प्ले आपको मिलने वाला है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 500 निट्स की होगी, साथ ही यह वाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ मिलने वाली है, कम्पनी द्वारा दावा किया गया है की यह स्मार्टवाच एक बार फुल चार्ज होने के बाद कम से कम 10 दिनों का बैटरी बैकअप देने की उम्मीद है.

Airtel Payments Bank Smartwatch Features

इस स्मार्टवाच में SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, स्लीप मोनिटर, हार्ट रेट मोनिटर, पेडोमीटर, कैलोरी काउंट, स्टो काउंट जैसे और भी कई फिटनेस फीचर और सेंसर आपको मिलने वाले है. यह स्मार्टवाच ब्लूटूथ 5.3, ब्लूटूथ कालिंग और GPS जैसे कनेक्टिविटी के साथ आपको मिलती है. इसमें एक बड़ी सी बैटरी दी जाती है, कम्पनी ने ये दावा किया है की यह स्मार्टवाच एक बार फुल चार्ज होने के बाद 10 दिनों का बैटरी लाइफ प्रदान कर सकती है, साथ ही यह फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करने वाली है.

 

Airtel Payments Bank Smartwatch (FAQ)

Q1. Airtel Payments Bank Smartwatch की बैटरी क्षमता क्या है?
Ans. यह स्मार्टवाच एक बार फुल चार्ज होने के बाद कम से कम 10 दिनों का बैटरी बैकअप देने की उम्मीद है.

Q2 . क्या Airtel Payments Bank Smartwatch में वाटर रेसिस्टेंस है?
Ans. जी हां, Airtel Payments Bank Smartwatch में वाटर रेसिस्टेंस की सुविधा है, जो इसे पानी और धूल से सुरक्षित रखती है। हालांकि, विशिष्ट वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के लिए आपको उत्पाद के स्पेसिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

Q3 . क्या Airtel Payments Bank Smartwatch में GPS सुविधा है?
Ans. हां, Airtel Payments Bank Smartwatch में GPS सुविधा उपलब्ध है, जो आपको नेविगेशन और फिटनेस ट्रैकिंग के लिए अधिक सटीकता प्रदान करती है।

Q4 . Airtel Payments Bank Smartwatch की कीमत क्या है?
Ans. Airtel Payments Bank Smartwatch की कीमत 2,999 से शुरू है।

Q5 . क्या Airtel Payments Bank Smartwatch में कॉलिंग फीचर है?
Ans. Airtel Payments Bank Smartwatch में कॉलिंग सुविधा है

Q6.Airtel Payments Bank Smartwatch में क्या क्या है?
Ans.Airtel Payments Bank Smartwatch में SpO2 ब्लड आक्सीजन मोनिटर, स्लीप मोनिटर, हार्ट रेट मोनिटर, पेडोमीटर, कैलोरी काउंट, स्टो काउंट जैसे और भी कई फिटनेस फीचर और सेंसर आपको मिलने वाले है

यह भी जरूर पढ़े:-

Xiaomi pad 7 pro launch date in India: आने वाला है Xiaomi का नया टैब 10000 MAH बैटरी और 8GB RAM के साथ जानिए डिटेल्स

Huawei MatePad Air 2024: लैपटॉप से कई गुना बेहतर वो भी इतने काम दाम मे ,जानिए डीटेल!

Apple Vision Pro Price in India: 2024 में एक्सपीरियंस करे देश विदेश की लोकेशन को घर बैठे इस एप्पल गैजेट से, कीमत है सिर्फ इतनी, जाने पूरी डिटेल्स !

 

 

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment