Xiaomi pad 7 pro launch date in India: आने वाला है Xiaomi का नया टैब 10000 MAH बैटरी और 8GB RAM के साथ जानिए डिटेल्स

Xiaomi pad 7 pro launch date in India: जैसा की आपको पता ही है की शाओमी एक चाइना गैजेट्स मैनुफैक्टर कम्पनी है, फ़िलहाल कम्पनी इंडिया में अपने एक नए टैब को लांच करने के बारे में सोच रहा है, जिसका नाम Xiaomi Pad 7 Pro है, इसके लांच से पहले लीक सामने आ गया है,यह बताया जा रहा है की इस टैब में 8GB रैम और 80W का फ़ास्ट चार्जर दिया जा सकता है, आज हम इस लेख में Xiaomi Pad 7 Pro Price in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बतायंगे.

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Xiaomi Pad 7 Pro डिस्प्ले

Xiaomi Pad 7 Pro में 10 इंच IPS पैनल दिया जा सकता है,  “1800 x 2880px रेजोल्यूशन और 340ppi पिक्सेल डेंसिटी”, इसमें “मैक्सिमम 1050 निट्स का पीक ब्राइटनेस”, “144Hz रिफ्रेश रेट और Corning Gorilla Glass 5 प्रोटेक्शन देखने को मिल सकता है”.

Xiaomi Pad 7 Pro बैटरी & चार्जर 

 

Xiaomi के इस टैब में 10000 mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जा सकता है, जो की नॉन रिमूवेबल हो सकता है, इसके साथ ही एक USB type-c मॉडल 80W का फ़ास्ट चार्जर मिल सकता जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में 2.5 घंटो का समय लग सकता है.

Xiaomi Pad 7 Pro कैमरा 

Xiaomi Pad 7 Pro के बैक में 50 MP + 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, स्लो मोशन, पोर्ट्रेट, HDR, डिजिटल ज़ूम, फेस डिटेक्शन जैसे फीचर्स मिल जायेंगे,अगर बात करें इसके फ्रंट कैमरे के बारे में तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल जायेगा जिससे 4K @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे.

Xiaomi Pad 7 Pro रैम & स्टोरेज 

Xiaomi के इस टैब को फ़ास्ट चलाने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा सकता है, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट नहीं मिल पायेगा.

Xiaomi Pad 7 Pro Price in India:

अगर बात करें Xiaomi Pad 7 Pro Price in India के बारे में इसकी प्राइस ₹34,990 से शुरू हो जाएगी ऐसी उम्मीद है

 

Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India

अपकमिंग पैड 7 प्रो टैबलेट Xiaomi Pad 6 सीरीज टैबलेट का वारिस होगा। Xiaomi ने Aug 2023 में Redmi K60 Ultra स्मार्टफोन or Xiaomi Pad 6 Max को लॉन्च किया। GSMChina ने Mi Code में अपकमिंग टैबलेट को देखा है, जो टैबलेट के लॉन्च का खुलासा करती है। रिपोर्ट से पता चलता है कि Xiaomi 2024 की पहली या दूसरी तिमाही में Xiaomi 14 Ultra स्मार्टफोन के साथ टैबलेट लॉन्च करने की उम्मीद है

Mi कोड से पता चलता है कि अपकमिंग Xiaomi Pad 7 Pro का कोडनेम ‘शेंग’ होगा। Xiaomi अपने टैबलेट के लिए म्यूजिक स्टूडियों के नामों का उपयोग करता है और पैड 7 प्रो इस मामले में कोई प्रॉब्लम नहीं है। टैब का मॉडल नंबर N81A है, जिसके आने वाले हफ्तों में कई बेस्ट वेबसाइटों पर advertise होने की उम्मीद है। MIIT, 3C और TENAA सर्टिफिकेशन टैबलेट की शुरू से पहले उसका पूरा ब्यौरा देंगे।

Xiaomi Pad 7 Pro स्पेसिफिकेशन 

अगर बात करें इस टैब स्पेसिफिकेशन की तो Android v13 पर बेस्ड इस टैब में स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 2 के चिपसेट के साथ 3.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जा सकता है, यह टैब तीन कलर आप्शन के साथ आएगा जिसमे ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर शामिल हो सकते है, इसमें 10 इंच का डिस्प्ले, 10000 mAh बैटरी, 8GB रैम और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी की सारे एडवांस फीचर्स दिए जा सकते है डिटेल निचे टेबल में दि गयी है.

Feature Details
Operating System GeneralAndroid v13
Fingerprint Sensor Not Available
Display 10-inch IPS Screen
Resolution 1800 x 2880 pixels
Pixel Density 340 ppi
Maximum Brightness 1050nit
Contrast Ratio 1400:1
Screen Protection Corning Gorilla Glass 5
Refresh Rate 144 Hz
Touch Sampling Rate 240 Hz
Camera (Rear) 50 MP + 2 MP Dual Rear Camera
Camera (Front) 32 MP Front Camera
Processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset
CPU Speed 3.2 GHz Octa-Core
RAM 8 GB
Internal Memory 128 GB
Memory Card Slot Not Supported
Connectivity No 4G
Bluetooth Version v5.3
Wi-Fi Yes
USB Type USB-C v3.2
GPS Not Available
Battery Capacity 10000 mAh
Fast Charging 80W

अगर आपको Xiaomi Pad 7 Pro Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन के बारे में दी गयी जानकारी को पढ़कर अच्छा लगे तो कमेंट करके हमें जरुर बताये

READ MORE:-

Apple Vision Pro Price in India: 2024 में एक्सपीरियंस करे देश विदेश की लोकेशन को घर बैठे इस एप्पल गैजेट से, कीमत है सिर्फ इतनी, जाने पूरी डिटेल्स !

Apple Foldable iPhone Launch Date in India : सैमसंग को टककर देने आ रहा है एप्पल का foldable फ़ोन

Poco F6 5G Launch Date in India: Price, Specifications 8GB रैम और 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ, देखे सारे फीचर्स!

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment