Kia EV6 Facelift Unveiled: KIA कम्पनी ने अपनी नई किआ इ्रवी6 फेसलिफ्ट कार का अनावरण (unveiled) भारत में कर दिया है और इसके बाहरी डिजाइन और इंटीरियर फीचर्स के बारे में भी बता दिया गया है।कम्पनी अपनी इस इलैक्ट्रिक कार को 2025 में लॉन्च का सकती है। नई Kia EV6 Facelift के बाहरी डिजाइन के साथ केबिन डिजाइन में काफी बदलाव देखने को मिलने वाला है। इसके साथ ही यह पावरफुल बैटरी पैक के साथ आने वाली है, जिसकी वजह से यह रेंज भी काफी अच्छी देने वाली है।
Kia EV6 Facelift Unveiled 2025
2025 KIa EV6 के इंटीरियर को कई अपडेट मिल गए हैं। इसे एक नया रोटेबल पैनोरमिक स्क्रीन दी जाने वाली है जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दोनों को इंटीग्रेट करने वाली है। Kia EV6 Facelift में हुंडई मोटर ग्रुप की नवीनतम 84 kWh बैटरी दी जाने वाली है। यह अपग्रेड कोरिया में रियर-व्हील ड्राइव मॉडल की रेंज को 475 किलोमीटर से बढ़ाकर 494 किलोमीटर तक ले जाने वाला है।
Kia EV6 Facelift Design
KIA EV6 के बाहरी डिजाइन के बारे में बताए तो इसके हैंडलैम्प में एलईडी सेटअप दिया जा सकता है। हैडलैम्प का डिजाइन कोणीय आकार में दिया जाने वाला है जो ईवी9 फ्लैशिप एसयूवी और ईवी3 एसयूवी में दिये गये हैडलैम्प के जैसे दिखने वाले हैं। Kia EV6 Facelift का फ्रंट ग्रिल के साथ फ्रंट बम्पर नये डिजाइन के साथ आने वाला है। इसके अलावा EV6 के अलग-अलग वेरिएंट के आधार 19 से 20 इंच का नये डिजाइन का अलॉय व्हील मिलने वाले है और कार के रियर में अपडेटेड टेल लैंप और बम्पर मिलने वाला है।
Kia EV6 Facelift Cabin And Features
KIA ईवी6 फेसलिफ्ट में एक पैनोरमिक स्क्रीन दी जाने वाली है जिसे घुमाया जा सकेगा। इसमें एक टच् स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलने वाला है। इसके साथ ही दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील भी दिया जाने वाला है, जिसमें एक फिंगर प्रिंट रीडर डिवाइस होने वाला है।
यह फिंगर प्रिट डिवाइस बिना चाबी के उन ड्राइवरों कार चलाने की परमिशन देने वाला है, जो कार के चलाने के लिए पहले से रजिस्टर होंगे। इसके अलावा डिजिटल रियर व्यू मिरर, हेड अप डिस्प्ले और फ्रंट कैमरे से जुड़ा एआई नेविगेशन सिस्टम भी मिलने वाला है और Kia Ev6 Facelift में कई ऐसे फीचर्स मिलने वाले हैं जिन्हें नई तकनीक के साथ जोड़ा जाने वाला है।
Kia EV6 Facelift Range And Battery Pack
इसमें हुंडई मोटर ग्रुप की एक 77.4 kwh की नई बैटरी सेटअप पैक का यूज़ किया जाने वाला है। इसके साथ ही 19 इंच के पहियों के साथ 494 किलोमीटर की दुरी तय करने में सक्षम होने वाली है, यह रेंज पहले 475 किलोमीटर की हुआ करती थी। Kia Ev6 Range के यह आंकड़े कोरियाई बाजार में होने वाले कार के टेस्ट के आधार पर दिए गए हैं। इस kia Electric Car में 350kw का डीसी फार्स्ट चार्जिंग स्पोर्ट सिस्टम् दिया जाने वाला है, जो 10-80 बैटरी को 18 मिनट में चार्ज करने में सक्षम होगा।
Kia EV6 Electric Moter 225 एचपी पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और वहीं इसी के साथ इसकी दो मोटर मिलकर 320 एचपी पावर और 605 एनएम का टॉर्क जनरेट कर पाती हैं। इसके अलावा EV6 में फ्रीक्वेंसी इलेक्टिव डैम्पर्स भी आपको इसमें मिलने वाले हैं जो पेसेंजर के लिए आरामदायक होने वाले है।
इस लेख में, हमने Kia EV6 Facelift Unveiled के बारे में जानकारी साझा की है। अगर आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो कृपया Comment में बताएं। इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य समाचारों के अपडेट पाने के लिए, कृपया Income Mall को सब्सक्राइब करें और हमारे सोशल मीडिया Account को फॉलो करें।
Maruti Suzuki Brezza S-CNG 27 किलोमीटर माइलेज वाली जबरदस्त Car !
Nissan Magnite Price And Features 2024 आइये जानते है इसके फीचर्स, प्राइस और शानदार लुक के बारे में
नई Mahindra XUV 3XO में आपको मिलेंगे ये 5 धमाकेदार Features, जाने डिटेल्स में !