Sunil Narine Net Worth: सुनील नारायण कितना कमाते हैं IPL से, जानिए Salary, Age, LifeStyle और अधिक जानकारी !

Sunil Narine Net Worth: दोस्तों अगर आप आईपीएल देखते हैं तो आपने शाहरुख खान की आईपीएल टीम के. के. आर. के बारें में भली भांति सुना होगा। सुनील नारायण उनके ही टीम के स्टार खिलाड़ी हैं जिन्हें ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी के रूप में जाना जाता है वह क्रिकेट खेलकर काफी मोटी कमाई करते हैं जिसकी दम पर उन्होंने आलीशान संपत्ति हासिल की है सुनील को लग्जरी कारों का भी बहुत शौक है।

सुनील नारायण ने अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट में अपना अच्छा प्रदर्शन करते हुए मोटी संपत्ति अर्जित की है यह बात तो हम सभी जानते हैं कि आईपीएल के खिलाड़ियों का जब चुनाव हो रहा था तब शाहरुख खान ने सुनील को काफी महंगी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल किया था वहीं सुनील ने भी शाहरुख खान को निराश ना करते हुए अपना 100% देकर टीम को सफलता दिलाई।

वर्तमान समय में कोलकाता नाइट राइडर्स को सुनील नारायण के नाम से जाना जा रहा है सुनील को टीम में हिस्सा लिए एक दशक से ज्यादा समय हो चुका है। तो आइये आगे इस आर्टिकल में हम आपको ‘Sunil Narine Net Worth’ के बारे में सारी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।

Whatsapp Group
Facebook Page
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by CPL T20 (@cplt20)

Who is Sunil Narine?

सुनील नारायण शाहरुख खान की आईपीएल टीम ‘कोलकाता नाइट राइडर्स’ की ओर से खेलने वाले एक बहुत ही प्रतिभाशाली ऑलराउंडर क्रिकेट खिलाड़ी हैं इस बार आईपीएल 2024 में उन्होंने अपने विपक्ष में खेल रही टीम को काफी ज्यादा दिक्कतें दीं, वैसे तो आईपीएल 2024 में सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन सुनील ने अपनी विपक्षी टीम को परेशान करते हुए काबिले तारीफ प्रदर्शन दिया और कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले, वह एक ही सीजन में 500 रन और 15 से भी ज्यादा विकेट लेने वाले आईपीएल के पहले ऑलराउंडर बन चुके हैं।

 

Sunil Narine Net Worth
Sunil Narine Net Worth

 

 

प्रोफाइलविवरण
नामसुनील नारायण
जन्म26 मई 1988 (32 वर्ष)
भूमिकागेंदबाज
गेंदबाजी शैलीदाएं हाथ का ऑफ-ब्रेक
बल्लेबाजी शैलीबाएं हाथ का बल्ला
अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू2011 – वर्तमान (वेस्टइंडीज)

नाइट राइडर्स टीम में Sunil Narine का Contribution 

नाइट राइडर्स बैनर की हर एक टीम में सुनील को मुख्य रूप से शामिल किया जाता है फिर चाहे ट्रिन बागो नाइट राइडर्स कैरेबियन प्रीमियर लीग हो या अबू धाबी नाइट राइडर्स (इंटरनेशनल लीग T20) या फिर लॉस एंजेलिस नाइट राइडर्स (मेजर लीग क्रिकेट) ही क्यों न हो वह जरुर खेलते हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि सन 2012 और 2014 में जब कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने आईपीएल में जीत हासिल की थी, तब भी सुनील ही इस टीम के सदस्य थे वहीं वर्ष 2012 में आईसीसी T20 विश्व कप प्रतियोगिता में वेस्टइंडीज टीम ने सफलता हासिल की थी तब वह उस टीम के सदस्य थे।

Sunil Narine Net Worth
Sunil Narine Net Worth

Sunil Narine Net Worth 2024

CAKnowledge की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में सुनील की कुल संपत्ति 16 मिलियन अमेरिकी डॉलर है जो भारतीय करेंसी के हिसाब से 133.5 करोड़ रुपए से भी ज्यादा हैं सुनील की इतनी सारी संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा उनके द्वारा खेले गए आईपीएल क्रिकेट से हुई कमाई को माना जा सकता है।

Sunil Narine Net Worth$16 Million US Doller (IN 133.5 Crore Ruprees)
Sunil Narine IPL Salary6 Crore / Year

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kolkata Knight Riders (@kkriders)

 

Sunil Narine IPL Income

सुनील नारायण को कोलकाता ‘नाइट राइडर्स’ टीम ने खरीदा था। सुनील को वर्तमान में आईपीएल द्वारा तय अनुबंध के अनुसार 6 करोड़ रुपए प्रति वर्ष सैलरी के तौर पर मिलते हैं बीते कुछ वर्षों में आईपीएल में खेलने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की कीमतें काफी ज्यादा ऊंचाइयां छू गई है सुनील को 2012 में हुए आईपीएल के समय 3.50 करोड रुपए सैलरी के तौर पर मिलते थे जो 2018 में 12.30 करोड़ रुपए प्रति वर्ष हो गए थे और अब इस बार आईपीएल 2024 के दौरान सुनील नारायण को नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम द्वारा 6 करोड रुपए में रिटेन किया गया था।

सुनील नारायण को है आलीशान घर और लग्जरी कारों का शौक

सुनील न सिर्फ एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं बल्कि वह अपनी लाइफ भी काफी सुख सुविधाओं में बिताते हैं सुनील ने अपने घर टाउन त्रिनिदाद और टोबैगो, अरिमा में बना रखे हैं जिन्हें देखकर आप भी दंग रह जाएंगें यह देखने में आलीशान महल की भांति नजर आते हैं वहीं इनके इस आलीशान घर में स्वयं का जिम भी मौजूद है और साथ ही साथ एक बड़ा एंटरटेनमेंट केंद्र भी बनाया गया है।

नारायण ने अपने घर में एक बड़ा सा स्विमिंग पूल और बास्केटबॉल कोर्ट भी बनवाया हुआ है क्योंकि उन्हें बास्केटबॉल खेलने का भी काफी ज्यादा शौक है। आप को बता दें, सुनील को महँगी और लग्जरी गाड़ियों का भी बहुत ज्यादा शौक है इनके पास बड़े-बड़े ब्रांड की लग्जरी कारों का कलेक्शन आपको देखने को मिल जाएगा जिनमें रेंज रोवर स्पोर्ट,ऑडी आरएस, इ ट्रओन, जीटी निसान, जीटी आर आदि शामिल हैं।

Sunil Narine Net Worth सुनील नारायण कितना कमाते हैं IPL से, जानिए Salary, Age, LifeStyle और अधिक जानकारी !
Sunil Narine Net Worth

हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट से ‘Sunil Narine Net Worth‘ के बारे में जानकारी मिल गयी होगी इसे आप अपने दोस्तों एवं परिचितों के साथ जरूर साझा करें, ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके, इसी तरह की और ख़बरों को पढ़ने के लिए आप हमारे सोशल मीडिया हैंडल को ज्वाइन कर सक्रते हैं साथ ही हमारी वेबसाइट Income-Mall.com को सब्सक्राइब कर सकते हैं। आपको यह पोस्ट कैसी लगी जरूर बताएं।

यह भी जरूर पढ़े:-

Khan Sir YouTube Income: जानिए, YouTube पर मशहूर Khan Sir कितनी कमाई करते हैं !

Anupam Mittal Net Worth And Lifestyle: shadi .com से लेकर लग्जरी लाइफस्टाइलतक का सफर

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment