Skoda Superb Price in India 2024 भारत में हुई इस शानदार गाड़ी की एंट्री जानिए फीचर्स ,प्राइस और स्पेसिफिकेशन

Skoda Superb Price in India 2024: Skoda ने 2 को अप्रैल भारत के बाजार में अपनी लग्जरी सेडान Skoda Superb को फिर से लॉन्च कर चुकी है। ये कार आपको 54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शानदार कीमत पर मिलने वाली है। कंपनी ने पिछले साल इस सिडान कार को इंडिया को बंद कर दिया था।

लेकिन लग्जरी कारों को पसंद करने वालो के लिए खुशखबरी है, क्योकि Skoda ने इसे वापस लाने का फैसला कर चुकी है। हालांकि, इस बार कुछ बदलाव जरूर किये गए हैं। इस बार ये सिर्फ 100 यूनिट्स की लिमिटेड एडिशन के तौर पर आपके लिए उपलब्ध होगी। इन्हें CBU (कम्प्लीट बिल्ट यूनिट) के रूप में इम्पोर्ट किया जाने वाला है।

Skoda Superb Price in India 2024
Skoda Superb Price in India 2024

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Skoda Superb Price in India 2024

Skoda Superb एक शानदार सेडान गाड़ी है और पहले भी ये काफी पसंद की गयी है इसकी शुरुआती कीमत 54 lekh रखी गयी है।

अगर खास बात आपको बताए कि ये सिर्फ टॉप-स्पेक L&K ट्रिम में ही आने वाली है और पुराने L&K मॉडल के मुकाबले इसमें ज्यादा फीचर्स भी आपको मिलने वाले है। तो देर किस बात की, अगर आप लग्जरी का शौक रखने वालो में से एक हैंतो Skoda Superb को अपनी गैराज में जरूर शामिल करियेगा। इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है।

सुरक्षा के लिए Skoda Superb में 9 एयरबैग

जैसा कि हमने आपको बताया है कि नई Skoda Superb सुरक्षा के मामले में भी कोई कमी नहीं छोड़ने वाली है। इसमें आपको 9 एयरबैग्स मिलने वाले है, जिसमें ड्राइवर साइड एयरबैग भी शामिल होने वाले है। साथ ही साथ कई ड्राइव मोड्स और डायनामिक चेसिस कंट्रोल भी आपको मिलने वाले है।

लेकिन बात करें इंजन और डिजाइन की, तो ये बिल्कुल वही है जो पहले की गाड़ी में था। नई Skoda Superb में आपको वही फीचर्स और पावरट्रेन मिलने वाले है जो पुराने मॉडल में दिए गए थे। डिजाइन में भी कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

Skoda Superb Price in India 2024

दरअसल, ये Skoda Superb के दूसरे जनरेशन मॉडल को भारत के बाजार में लॉन्च किया जा चूका है। जबकि ग्लोबल मार्केट में इसका तीसरा जनरेशन मॉडल पहले ही लोगो को मिल गया है। इस गाड़ी की सीधी टक्कर टोयोटा कैमरी हाइब्रिड से होने वाली है।

लेकिन, यह बात पक्की है, मर्सिडीज-बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी सेडान के मुकाबले ये Skoda Superb ज्यादा किफायती साबित होने वाली है।

Skoda Superb Exterior Design

जैसा कि हम आपको बता चुके है, कंपनी ने इस बार डिजाइन के मामले में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है। लेकिन, ये Skoda Superb पहले वाली शानदार डिज़ाइन को ही बरकरार रखने में सफल है।

Skoda Superb Exterior Design
Skoda Superb Exterior Design

आपको Skoda की पहचान वही मशहूर ग्रिल, L-शेप की डे टाइम रनिंग लाइट्स और LED हेडलैंप्स स्लीक बंपर के साथ देखने को मिलती है। फ्रंट बम्पर पर फॉग लैंप्स दिया गया हैं, जिनके दोनों तरफ एक पतली क्रोम स्ट्रिप दी गयी है।

अब गाड़ी के साइड के बारे में बताए, तो वहां खिड़की की लाइन पर एक पतली क्रोम स्ट्रिप और 18 इंच के अलॉय व्हील्स नजर आने वाले हैं। गौर करने वाली बात ये है कि पुराने मॉडल में 17 इंच के अलॉय व्हील्स दिए जाते थे।

Skoda Superb Exterior Design
Skoda Superb Exterior Design

पीछे की तरफ, इस लग्जरी सेडान में पतली LED टेललाइट्स दे गयी हैं, जो एक क्रोम स्ट्रिप से जुड़ी हैं। इसके अलावा, यहां एक पतला बम्पर भी देखने को मिलता है।

Skoda Superb Interior Design and Features

Skoda Superb के अंदरूनी हिस्से की बात करे, तो वहां आपको सादगी का अहसास मिलने वाला है। डिजाइनरों ने इस बार केबिन को ब्लैक और ब्राउन कलर थीम दिया है ।

लेकिन सादगी के साथ लग्जरी का तड़का लगाया गया है। डैशबोर्ड पर आपको स्लिम AC वेंट्स, ग्लॉस ब्लैक फिनिश वाला सेंटर कंसोल और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिलने वाला है। इसके साथ ही, AC वेंट्स, दरवाजों, सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग व्हील के चारों ओर क्रोम का इस्तेमाल देखने को मिलता है।

Skoda Superb Interior Design
Skoda Superb Interior Design

लेकिन, पिछली सीटों पर बैठने वालों के लिए Skoda द्वारा खास इंतजाम किए गए हैं। पावर नैप पैकेज के जरिए कंपनी ने पीछे की सीटों पर आराम काफ़ी बढ़ा दिया गया है। इसमें सिर के सहारे के लिए एडजस्ट होने वाले हेडरेस्ट और पीछे की खिड़कियों और विंडस्क्रीन के लिए रोल-अप सन विजर्स शामिल किये गए हैं।

इसमें कुछ चीजें हटाई गई हैं और कुछ नई शामिल की गई हैं। नई Skoda Superb में आपको 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12-स्पीकर 610W कैन्टन साउंड सिस्टम, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्ट होने वाली फ्रंट सीटें मेमोरी फंक्शन के साथ, कूलिंग और हीटिंग फंक्शन के साथ हवादार फ्रंट सीटें और ड्राइवर सीट के लिए मसाज फंक्शन देखने को मिलते है।

Skoda Superb Interior Design
Skoda Superb Interior Design

लेकिन, इस बार कंपनी ने कार से सनरूफ फीचर इस गाड़ी से हटा दिया है, इसकी जगह आपको डायनेमिक चेसिस कंट्रोल के साथ मल्टीपल ड्राइव मोड्स मिलने वाले है।

Skoda Superb Safety Features

Skoda Superb में कंपनी ने सुरक्षा के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ी है। गाड़ी में आपको 9 एयरबैग्स मिलने वाले हैं, जो किसी भी मुश्किल परिस्थिति में आपकी पूरी रक्षा करते हैं।

इसके साथ ही एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), आगे और पीछे पार्किंग सेंसर और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुरक्षा सुविधाएं भी आपको मिलने वाली हैं।

Skoda Superb 2024

और खास बात ये है कि Skoda ने इस गाड़ी में ऑटो ब्रेकिंग के साथ पार्क असिस्ट फीचर भी दिया जाता है, जो सेमी-ऑटोनॉमस पार्किंग असिस्टेंस का काम करने में सक्षम है।

Skoda Superb Performance

इंजन के मामले में Skoda Superb कोई नया Try नहीं करने वाली है। इसमें आपको वही 2।0-लीटर का 4-सिलेंडर वाला TSI टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने वाला है ।

इस इंजन को 7-स्पीड DSG गियरबॉक्स मिलता है। हालांकि, गौर करने वाली बात ये है कि भारत में ये गाड़ी सिर्फ फ्रंट-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ ही आने वाली है।

जबकि, इंटरनेशनल मार्केट में आपको इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) सिस्टम का ऑप्शन भी मिलता है। ये तो हुई इंजन की बात, लेकिन खास बात ये है कि Skoda का ये इंजन Volkswagen Tiguan ,Skoda Kodiaq और भारत में कई Audi मॉडल्स में भी पाया गया है।

READ MORE :-

TVS Apache RTR 310 जाने इस बाइक के New Colour और On Road Price के बारे में ! 

BMW G 310 RR EMI Plan तो जान ले EMI प्लान के बारे में !  

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment