Revolt RV 400 Price in India जानिए फीचर्स, डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन के बारे में

Revolt RV 400 Price in India: भारत की मार्केट में एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के बारे में बहुत चर्चा की जा रही है जिसका नाम रिवॉल्ट आरवी 400 रखा गया है I यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक बाइक है I और उसके साथ ही यह बाइक भारत के बाजार में तीन वेरिएंट और 10 बेहतरीन कलर विकल्प के साथ मिलती है I

इस शानदार मोटरसाइकिल के साथ 3000 वाट की मोटर आपको मिलती है Iअगर आप किसी इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं I तो यह है I बाइक आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित होने वाला है I आगे इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है I

Revolt RV 400 Price in India 

Whatsapp Group
Facebook Page

Revolt RV 400 Price in India

अगर Revolt की इस बाइक के ऑन रोड कीमत के बारे में बताए तो यह तीन वेरिएंट के साथ आपको मिलती है इसके पहले वेरिएंट का प्राइस दिल्ली में 1,39,964 लाख रूपये रखा गया हैं I और इस बाइक के दूसरे वेरिएंट का प्राइस 1,52,171 लाख रूपये रखा गया हैं I और इस बाइक के सबसे टॉप के वेरिएंट का प्राइस दिल्ली में 1,57,258 लाख रूपये रखा गया हैं I इस इलेक्ट्रिक बाइक का कुल वजन 108 kg है I इस बाइक की सीट हाइट 814 mm रखी गयी हैं I

Feature Value
Riding Range 150 km
Top Speed 85 km/h
Kerb Weight 108 kg
Battery Charging Time 4 I5 hrs
Rated Power 3000 W
Seat Height 814 mm

Revolt RV 400 Feature list

Revolt RV 400 के फीचर के बारे में बताए तो इसमें बहुत से फीचर दिए गए हैं जैसे की एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, कॉल अलर्ट सिस्टम, एसएमएस अलर्ट सिस्टम, जिओ फेंसिंग, म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेवीगेशन सिस्टम, की लेस इग्निशन, एक्सटर्नल स्पीकर्स, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, डिजिटल ट्रिप मीटर, डिजिटल टेकोमीटर, टर्न सिंगल लैंप बल्ब, फ्यूल इंडिकेटर जैसे बहुत से फीचर्स इस बाइक में आपको मिलते है I

Revolt RV 400 Price in India 

Feature Description
Instrument Console Digital
Bluetooth Connectivity Yes
Navigation Yes
Call/SMS Alerts Yes
Geo Fencing Yes
USB Charging Port Yes
Music Control Yes
Keyless Ignition Yes
External Speakers Yes
Speedometer Digital
Tripmeter Digital
Odometer Digital
Additional Features GPS & GSM
Seat Type Split
Clock Digital
Passenger Footrest Yes
Braking Type Combi Brake System
Charging Point Yes
Internet Connectivity Yes

Revolt RV 400 Battery and range

Revolt RV 400 बैटरी के बारे में बताए तो इसमें लियोन कंपनी की 3 I24 Kwh की बैट्री कैपेसिटी इसमें आपको मिलती है I और उसके साथ ही यह ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलती है I और यह बैटरी जीरो से0 से 80% चार्ज 3 घंटे में हो जाने में सक्षम है I इसको फूल चार्ज होने में चार से 5 घंटे लगते है I और एक बार फुल चार्ज होकर यह 150 किलोमीटर तक का जबरदस्त रेंज आपको देती है I

Revolt RV 400 Suspension and brakes

अगर इस बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन के बारे में बताए तो इसमें आगे की तरफ से अप साइड डाउन फोर्क सस्पेंशन और पीछे की और मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है I और उसके साथी इसकी ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलती है I और वह भी एलॉय और ट्यूबलेस टायर के साथ में यह सुविधा आपको मिलती है I

Revolt RV 400 Price in India 

Revolt RV 400 Rivals

Revolt RV 400 का मुकाबला भारत के मार्केट में TVS Apache RTR 160, Yamaha R15S, Bajaj Pulsar NS200, Bajaj Pulsar N160 जैसी बाइकों से इस बाइक का मुकाबला देखने को मिलेगा I

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Revolt RV 400 Price in India और उसकी Specification सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें I

READ MORE :-

TVS Apache RTR 310 जाने इस बाइक के New Colour और On Road Price के बारे में ! 

BMW G 310 RR EMI Plan तो जान ले EMI प्लान के बारे में !  

Top Powerful Bikes in India: जानिए कौन सी बाइक्स है टॉप पावरफुल और उनका प्राइस फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

Yamaha Fascino 125 शानदार स्कूटर Specifications Price and features

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment