samsung s24 ultra price in India सैमसंग का ये दमदार फ़ोन और एक धांसू कलर के साथ हुआ लांच जानिए डिटेल

samsung s24 ultra price in India: जैसा की आप लोगो को पता ही है की सैमसंग एक बहुत पुरानी कंपनी है यह भारत में अपने फीचर्स और लुक की बजह से काफी ज्यादा चर्चा में रहती है सैमसंग ग्लैक्सी S23 अल्ट्रा के सफलता के बाद एक और नया फ़ोन लॉन्च किया है जिसका नाम Samsung S24 Ultra रखा गया है तो इसके बारे में जानने के लिए फैन्स बहुत उतावले हो रहे है अगर आप भी Samsung S24 Ultra Specification के बारे में जानना चाहते है तो अभी सैमसंग के ऑफिसियल वेबसाइट से जानकारी मिली है की इसमें 12GB RAM और 200MP Camera के साथ एक बार फिर तहलका मचाने आ चुका है

samsung s24 ultra price in India

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Samsung Galaxy S24 Ultra Titanium Yellow

सैमसंग मोबाइल कम्‍पनी द्वारा अपने गैलेक्‍सी एस24 अल्‍ट्रा का टाइटेनियम यल्‍लो (Titanium Yellow) कलर को लॉन्‍च (Launched) कर दिया गया है। Samsung Galaxy S24 Ultra स्‍मार्टफोन सात कलर में मिल रहा है, जिसमें टाइटेनियम वॉयलेड, टाइटेनियम ऑरेंज, टाइटेनियम ब्‍लू, टाइटेनियम ग्रीन और टाइटेनियम ब्‍लेक के साथ टाइटेनियम ग्रे कलर (Colour) मिलते हैं।

हम आपको बता दें कि सैमसंग कम्‍पनी ने Galaxy S24 Ultra को इसी साल के शुरू के दिनों के समय में लॉन्‍च किया था। टाइटेनियम यल्‍लो मोबाइल फोन दो अलग-अलग स्‍टोरेज के साथ 12GB रैम में आपको मिलता है, और साथ ही इसमें 200MP के साथ हाई रेजोल्‍यूशन प्राइमरी कैमरा भी दिया जाता है। Samsung S24 Ultra कई बेहतरी फीचर्स के साथ मिल रहा है। तो चलित जानते इसमें फीचर्स (Features) और कीमत (Price) के बारे में विस्तार से।

Samsung Galaxy S24 Ultra Specification

Display Samsung Galaxy S24 Ultra फोन में 6.8 इंच का बडा, क्‍यूएचडी + डायनेमिक एमालेड 2x ऑलवेज डिस्‍प्‍ले मिलता है और यह 120 हर्टस रिफ्रेश रेट के साथ आता है।
Processor Titanium Yellow में क्‍वालकॉम स्‍नैपड्रैगन वाला प्रोसेसर, 8 जनरेशन और 3 चिपसेट से लैस किया गया है। जो कि 3.39 GHz क्‍लॉक स्‍पीड देता है।
Camera S24 Altra के शानदार मोबाइल फोन में 200MP OIS प्राइमरी कैमरा मिलता है, जिसके साथ में 3x जूम वाला 10 MP टेलीफोटो सेंसर, 5x जूम वाला 50MP टेलीफोटो और 12MP अल्‍ट्रावाइड कैमरा जोड़ा गया है। साथ ही सेल्‍फी कैमरा की बात करें तो इसमें 12MP कैमरा मिलता है।
Storage सैमसंग गैलेक्‍सी एस24 अल्‍ट्रा का नया फोन दो अलग-अलग स्‍टोरेज के साथ आपको मिलता है, जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्‍टोरेज और 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्‍टोरेज दी जाती है।
Battery इस फोन में 5000mAh की हाई पावर बैटरी उपलब्‍ध कराई गई है जो 15 वाट वायरलेस और 45 वाट वायर्ड चार्जिंग स्‍पोर्ट के साथ आती है।
Operating System सैमसंग के Mobile Phone एंड्राइड 14 पर बेस्‍ड है जो One UI 6.1 पर चलता है।
Other Features इस फोन को कई नई सुविधाएं दी गयी है, जिसमें AI तकनीक फीचर्स भी इसमें दी जा रही हैं। यह फोन लाइव कॉल को रियल टाइम ट्रांसलेट कर लेता है। और साथ ही यह लाइव टैक्‍स्‍ट ट्रांसलेशन भी करने में सक्षम है।

 

samsung s24 ultra price in India

अगर हम बात करें Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत की तो यह फोन दो स्‍टोरेज के साथ आपको मिलता है, जिसका प्राइस भी अलग-अलग रखा गया हैं। 12 जीवी रैम के साथ 256जीबी फोन की कीमत (Price) 1,29,999 रुपये रखी गयी है। और 512 जीबी के साथ 12 जीबी रैम वाला फोन 1,39,999 रुपये में मिलता है। इस फोन को ग्राहक ऑनलाइन या दुकान पर जा कर दोनों तरीको से खरीद सकता है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में samsung s24 ultra price in India सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Upcoming Apple Store in India, अब इन शहरो में जल्द खुलने वाले हैं ऑफिसियल Apple Store, जाने डिटेल्स में !

Vivo V30e 5G Price in India: भारत की मार्किट में धमाल मचाने आ रहा है Vivo का ये स्मार्टफ़ोन, जानिये पूरी डिटेल्स में !

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India इस दिन नए चिपसेट के साथ होगा लांच जानिए फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में

iPhone Cooling Tips, अब कभी नहीं होगा आपका iPhone ओवरहीट, याद रखे ये 5 टिप्स !

 

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment