Redmi A3x Release Date: 5000mAh बैटरी के साथ और 8GB रैम के साथ आ रहा है यह स्मार्टफ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स में !

Redmi A3x Release Date: अगर आप भी बजट फ्रेंडली प्राइस पॉइंट में एक नया स्मार्टफ़ोन लेने की सोच रहे है तो आपके लिए रेड्मी लेकर आ रहा है, अपने A सीरीज के अंदर एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन, जिसका नाम Redmi A3x रखा है, इसके लीक्स इंटरनेट पे सामने आ गये है, जिसके मुताबिक यह बताया जा रहा है, की इस स्मार्टफोन में 4GB रैम के साथ 4GB का वर्चुअल रैम और 5000mAh का बैटरी भी दिया जायेगा. साथ ही कम्पनी इस स्मार्टफ़ोन को अंडर 10K के बजट में लांच करेगी.

Redmi A3x Release Date

जैसा कि आप सभी जानते ही हैं, रेड्मी एक चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी है। हाल ही में, कंपनी ने अपने Redmi Note 13 सीरीज को भारत में लॉन्च किया है, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद भी किया है। Redmi A3x में आपको 6.74 इंच का बड़ा डिस्प्ले और 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलेगा। आज हम इस आर्टिकल में Redmi A3x Release Date और Specification की सारी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे।

Whatsapp Group
Facebook Page

Redmi A3x Release Date

अगर बात करें Redmi A3x के रिलीज़ डेट के बारे में, तो कंपनी के द्वारा अभी तक कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालांकि, इस फोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा भी गया है, और टेक्नोलॉजी दुनिया की प्रमुख न्यूज़ पोर्टल्स के अनुसार, यह फोन भारत में मई 2024 के पहले सप्ताह में लॉन्च हो सकता है।

Redmi A3x Specification

Redmi A3x Release Date

इस स्मार्टफोन में Android v13 दिया जायेगा, इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G36 चिपसेट के साथ 2.2 गीगाहर्ट्ज की क्लॉक स्पीड वाला Octa Core प्रोसेसर दिया जाएगा। यह फोन तीन कलर ऑप्शन के साथ आएगा, जिनमें मिडनाइट ब्लैक, ओलिव ग्रीन, और लेक ब्लू शामिल हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 5000 मिलिएम्पीएच बैटरी, और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई सारे फीचर्स भी शामिल होंगे, जो निचे टेबल में हमने बताये हुए है।

Category Specification
General Android v13
  Side Fingerprint Sensor
Display 6.74 inch, IPS Screen
  720 x 1650 pixels
  267 ppi
  Brightness: 600 nits
  90 Hz Refresh Rate
  Water Drop Notch Display
Camera 13 MP Dual Rear Camera
  8 MP Front Camera
Technical Mediatek Helio G36 Chipset
  2.2 GHz, Octa Core Processor
  4 GB RAM + 4 GB Virtual RAM
  64 GB Inbuilt Memory
Connectivity 4G, VoLTE
  Bluetooth v5.3, WiFi
  USB-C v2.0
Battery 5000 mAh Battery
  18W Fast Charging

Redmi A3x Display

Redmi A3x में 6.74 इंच का बड़ा IPS LCD पैनल होगा, जिसमें 720 x 1650px का रेजोल्यूशन और 267ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यह फोन वॉटरड्राप नौच डिस्प्ले के साथ आएगा, जिसमें अधिकतम 600 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट होगा।

Redmi A3x Battery & Charger

Redmi A3x Release Date

Redmi के इस फोन में 5000mAh का बड़ा लिथियम पॉलिमर बैटरी होगा, जो कि नॉन रिमूवेबल होगा। इसके साथ ही, एक USB Type-C मॉडल 18W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा, जिससे फोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 2 घंटे का समय लगेगा।

Redmi A3x Camera

Redmi A3x में रियर में 13 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप होगा। इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पैनोरामा, टाइम लैप्स, पोर्ट्रेट, डिजिटल जूम, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स होंगे। इसके फ्रंट में एक 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा भी होगा, जिससे आप HD वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकेंगे।

Redmi A3x RAM & Storage

रेड्मी के इस फोन को फ़ास्ट चलाने और डेटा को सुरक्षित रखने के लिए इसमें 4 जीबी रैम के साथ 4 जीबी का वर्चुअल रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया जाएगा। साथ ही, इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे आप स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Redmi A3x Release Date और उसकी Specification सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें.

यह भी जरूर पढ़े:-

Samsung Galaxy A34 5G EMI Down Payments: जाने इस स्मार्टफोन पे Discount, Exchange Offers और Specifications के बारे में !

Realme C65 5G Launch Date in India: 12GB रैम के साथ आ रहा है ये स्मार्टफोन, जाने पूरी डिटेल्स में !

Upcoming Smartphone April 2024 : जानिए ऐसे स्मार्टफोन जो अप्रैल में होंगे लॉन्च

IQOO Z9 Turbo Launch Date in India: 6000mAh बैटरी और 16GB रैम के साथ आएगा यह स्मार्टफोन, जाने पूरी डिटेल्स !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment