PAN Card Name Change Online कैसे करें पैन कार्ड पर नाम ठीक जानिए Step by Step डिटेल !!

PAN Card Name Change Online: क्या आपका भी पैन कार्ड में आपका नाम गलत प्रिंट हो चुका है और आप इसे ठीक कराना चाहते हैं? अगर हाँ, तो आप सही जगह पर पहुंच गए हैं। इस आर्टिकल में हम आपको पैन कार्ड में नाम ऑनलाइन कैसे ठीक करें इसके बारे में बताने वाले हैं। चलिए पूरी जानकारी के बारे में जानते हैं।

पैन कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है। इसका प्रयोग बैंकिंग, आयकर रिटर्न दाखिल करने तथा अपनी पहचान के लिए किया जाता है। इसकी गैर मौजूदगी में आपके कई काम रुक सकते हैं। इसके साथ ही अगर आप पैन को आधार से लिंक करना भी जरुरी हैं तो इसके लिए भी आपके दोनों दस्तावेजों की डिटेल मिलनी चाहिए।

बहुत से लोग पैन कार्ड अप्लाई करते टाइम अपना नाम फॉर्म में गलत लिखवा देते हैं, जिसके कारण उन्हें अपने नाम को ठीक करना पड़ सकता है। कई लोग शादी के बाद भी पैन कार्ड में अपना नाम चेंज करवाना चाहते हैं। यदि आप भी पैन कार्ड में मौजूद नाम को बदलवाना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप यह कर सकते है।

Whatsapp Group
Facebook Page

PAN Card में नाम बदलने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

पैन कार्ड में नाम ठीक करने के लिए आपको इन सभी दस्तावेजों को जरुरत पड़ती है। आप इनमें से कोई भी डॉक्यूमेंट पहचान प्रमाण और पता प्रमाण के लिए आप दे सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट
  • राशन कार्ड (यदि उसमे आवेदक का फोटो मौजूद है)
  • बिजली का बिल (3 महीने से पुराना न हो)
  • पानी का बिल
  • शादी का सर्टिफिकेट (यदि महिला शादी हुई है)
  • पासपोर्ट की फोटोकॉपी जिसमें पति का नाम लिखा गया हो
  • गजेटेड ऑफिसर/राजपत्रित अफसर द्वारा जारी प्रमाण पत्र (Download Annexure-A Form)

PAN Card Name Change Online

PAN Card Name Change Online
PAN Card Name Change Online

 

अपने PAN Card Name Change करने के लिए नीचे बताये गए इन स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले पैन कार्ड की ओफ्फिसाइल वेबसाइट https://www.onlineservices.nsdl.com/paam/endUserRegisterContact.html पर जाएँ।
  • आपके सामने एक फॉर्म खुलकर मिलेगा।
  • इस फॉर्म में Application Type पर जाएं और Changes or Correction in Existing PAN Data के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • Category में आपको INDIVIDUAL पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Applicant information के सेक्शन पर क्लिक करे और अपना पूरा नाम, जन्मतिथि, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पैन नंबर इसमें भरे।
  • फिर Whether Citizen of India में जाकर Yes के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद कैप्चा कोड डाले और Submit के बटन पर क्लिक कर दें।
  • क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक एक्नॉलेजमेंट नंबर आपको मिल जाएगा. इस नंबर को कहीं सेव कर लें या इसका स्क्रीनशॉट लेकर अपने पास रख लें।
  • इसके बाद Continue with PAN Application Form के बटन पर क्लिक करे और आगे जाये।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर से एक फॉर्म खुल जायेगा। जिसमे आपको डॉक्यूमेंट डालने के लिए तीन ऑप्शन दिए मिलेंगे।
  • यहाँ Submit Scanned Images Through e-Sign के ऑप्शन पर क्लिक करे।
  • इसके बाद यदि आपको Physical PAN Card चाहिए तो Yes के बटन पर क्लिक करे। (इसमें फीस लागू होगी**)
  • फिर अपने आधार कार्ड के लास्ट के 4 अंक और आधार में मौजूद नाम को इसमें डाले।
  • पैन कार्ड में नाम ठीक करने के लिए Full Name of the Applicant के सामने दिए गए बॉक्स पर जाये।
  • आपको जो नया नाम लिखना है उसे निर्धारित बॉक्स में लिख दे।
  • इसके बाद नए पैन कार्ड में जो नाम आप प्रिंट करवाना चाह रहे है, उसे भी दिए गए बॉक्स में लिख दे।
  • इसी पेज में अपने माता और पिता का नाम भी लिखे। दोनों अभिभावक में से जिनका नाम पैन कार्ड पर प्रिंट करवाना है उसे भी सेलेक्ट करे।
  • इसके ठीक बाद Next के बटन पर क्लिक करना होगा
  • नए पेज पर अपना पूरा पता लिखे। यदि मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी चेंज करनी है तो वो भी आप यहाँ से कर सकते है।
  • सभी इनफार्मेशन को भर देने के बाद Next पर क्लिक कर दे और आगे जाये।
  • अगले पेज में आपको अपना पहचान का प्रमाण, पते का प्रमाण और जन्मतिथि का प्रमाण से जुड़े डॉक्यूमेंट को ऐड करना होता है। यहाँ पर तीनो बॉक्स में AADHAAR Card issued by the Unique Identification Authority of India के ऑप्शन को चुन लें।
  • Proof of PAN की जगह पर No Document को चुन ले।
  • इसके बाद Declaration के सेक्शन पर जाकर Himself/Herself के ऑप्शन पर क्लिक कर लें।
  • फिर नंबर ऑफ़ डॉक्यूमेंट के सेक्शन में 1 भर दे। (क्यूंकि सिर्फ आधार कार्ड को सेलेक्ट किया गया है)
  • इसके बाद अपना फोटो, सिग्नेचर और डॉक्यूमेंट (आधार कार्ड की PDF) को ऐड कर दे। ध्यान रहे, आपके आधार कार्ड का पीडीएफ पासवर्ड नहीं लगा होना चाहिए।
    सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद Submit के बटन पर क्लिक करे।
  • अगले पेज पर अपने आधार कार्ड के पहले 8 अंक को ऐड करें और Proceed के बटन पर क्लिक करे।
  • आप पेमेंट के पेज पर चले जायेंगे। यहाँ पर 106.90 रुपए की पेमेंट करनी होती है। भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड और यूपीआई के जरिये किया जाता है।
  • इसके बाद आपके सामने आधार प्रमाणीकरण के लिए एक पेज खुल जायेगा। चेक बॉक्स पर टिक कर दे और Authenticate के बटन पर क्लिक करे।
  • यह नया पेज खुल जायेगा, यहाँ Continue with e-KYC के बटन पर क्लिक कर दे और आगे बढ़ जाये।
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर एक OTP आ जायेगा। उसे OTP बॉक्स में डाल कर Submit के बटन पर क्लिक करे।
    फिर नए पेज पर Continue with eSign के बटन पर क्लिक कर दे आगे बढ़ जाये।
  • इसके बाद अपना आधार नंबर दर्ज कर Send OTP के बटन पर क्लिक करे।
  • आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओ.टी.पी आ जाएगा, उसे डाल कर Verify OTP के बटन पर क्लिक करे।
  • इस तरीके से आपके पैन कार्ड में नाम अपडेट करने की प्रोसेस पूरी हो जाएगी और आपका फॉर्म सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा। आप चाहें तो इसकी रसीद को Download PDF के ऊपर क्लिक कर डाउनलोड भी करने का ऑप्शन होता है।

PAN Card Name Change Offine

अगर आप ऑनलाइन मोड के तरीके से अप्लाई करने को पसंद नहीं करते हैं तो आप ऑफ़लाइन मोड के तरीके से भी पैन कार्ड करेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  • सबसे पहले पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड कर ले।
  • फॉर्म में पूछी गयी इनफार्मेशन को अच्छी तरह लिखे और 2 पासपोर्ट साइज फोटो उसमे लगाएं।
  • इसके बाद गजेटेड ऑफिसर/राजपत्रित अफसर द्वारा जारी प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और पुराने पैन कार्ड की फोटोकॉपी फॉर्म के साथ जोड़े।
  • इसके बाद फॉर्म को अपने निकटतम NSDL ऑफिस में सबमिट कर दें।
  • इसके बाद पैन कार्ड करेक्शन फीस को भर दे।
  • फीस भरने के बाद आपको एक रसीद दी जाएगी, जिसे 15 दिनों के अंदर पोस्ट के द्वारा NSDL ऑफिस में भेजना पड़ेगा।
  • पैन करेक्शन आवेदन के दिन से लेकर 45 दिनों के अंदर आपका पैन कार्ड अपडेट करके आपको भेजा जायेगा।
आपको इस पते पर PAN Correction Form, रसीद और डॉक्यूमेंट भेजना होगा।
NSDL e-Governance Income Tax PAN Services Unit,
NSDL e-Governance Infrastructure Limited,
5th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341,
Survey No. 997/8, Model Colony,
Near Deep Bangla Chowk, Pune – 411 016

 

हमने अपने इस नए आर्टिकल में PAN Card Name Change Online सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

 

PhonePe Personal Loan Apply 2024: सिर्फ 5 मिनट में अप्लाई करें और पाएं 10 हजार से 5 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन, यहाँ जानें ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें !

Punjab National Bank FD Update, PNB ने दिया बड़ा तौफा, FD पर मिलेगा इतना ब्याज!

IBL Finance Personal Loan App : App से पाए 50000 रुपये तक instant personal loan, ऐसे करें आवेदन

Best Credit Cards 2024: लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड्स के बारे में 2024 के सबसे बेहतरीन क्रेडिट कार्ड्स

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment