OPPO Reno 12 Launched oppo का ये फ़ोन हुआ ग्लोबली लांच इसमें मिल रही है 5000 MAH बैटरी के साथ दमदार कैमरा जाने डिटेल

OPPO Reno 12 Launched: ओप्‍पो कम्‍पनी द्वारा अपना नया फोन व ‘रेना 12’ सीरीज का OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro ग्‍लोबली मार्केट में लॉन्‍च कर दिया गया है। OPPO Reno 12 में मिल रहा 50MP का Sony LYT-600 कैमरा।

OPPO Reno 12 Launched

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

OPPO Reno 12 Launched

कम्‍पनी द्वारा अपना नया फोन व ‘रेना 12’ सीरीज का OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro 5G ग्‍लोबली मार्केट में लॉन्‍च (Launched) कर दिया गया है। सबसे पहले कम्‍पनी द्वारा इस फोन को चीन के बाजारों में लॉन्‍च किया गया था और अब ग्‍लोबली यूरोप के बाजारों में लॉन्‍च कर दिया गया है। इस फोन को शानदार डिजाइन के साथ बेहतरीन कलर वेरिएंट भी दिया हुआ है। इस फोन डिजाइन और फीचर्स से यह पता लगता है कि भारत के लोग भी इसको खरीदने के उत्‍सुक हों रहे है, लेकिन अभी ओप्‍पो प्रेमियों को इस फोन के भारत (Launch in India) में आने का थोड़ा इंतजार करना होगा।

OPPO का यह स्‍मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और इसमें Media Tek Dimensity 7300 एनर्जी प्रोसेसर दिया जाता है। और साथ ही दोनों फोन के साथ प्राइमरी कैमरे के साथ 2 सेंसर दिए जा रहे हैं। तो चलित जानते हैं OPPO Reno 12 और OPPO Reno 12 Pro की सारी जानकारी वो भी डिटेल में।

OPPO Reno 12 Specification

SPECIFICATION FEATURES
डिस्‍प्‍ले 6.7-इंच FHD+ OLED, 2412 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेट
प्राइमरी कैमरा 50MP का 1/1.95″ Sony LYT-600 सेंसर, 8MP 112º अल्ट्रा-वाइड Sony IMX355 सेंसर, 2MP मैक्रो
सेल्‍फी कैमरा 32MP का GC32E2 सेंसर
स्‍टोरेज 256GB
रैम 12GB LPDDR4X RAM
प्रोसेसर ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी 4nm
ओपेरेटिंग सिस्‍टम  Android 14, ColorOS 14.1  BASED
बैटरी  5000mAh
कनैक्टिविटी 5G
चार्जिंग स्‍पीड 80वॉट पावर
वजन 177 ग्राम
चार्जिंग यूएसबी USB टाइप-C
अन्‍य इंफ्रारेड सेंसर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, स्टीरियो स्पीकर

 

OPPO Reno 12 Pro Specification

SPECIFICATION FEATURES
डिस्‍प्‍ले 6.7 इंच का FHD+ कर्व्ड OLED, 2412 × 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्राइमरी कैमरा 50MP  1/1.95″ Sony LYT-600 सेंसर, f/1.8 अपर्चर, Sony IMX355 सेंसर और ƒ/2.2 अपर्चर वाला 8MP 112º अल्ट्रा-वाइड, Samsung JN5 सेंसर वाला 50MP 2x टेलीफोटो
सेल्‍फी कैमरा  50MP Samsung JN5 सेंसर, f/2.0 अपर्चर
स्‍टोरेज 512GB UFS 3.1
रैम 12GB LPDDR4X
प्रोसेसर MediaTek Dimensity 7300 एनर्जी 4nm
ओपेरेटिंग सिस्‍टम  Android 14, ColorOS 14.1
बैटरी 5000mAh
चार्जिंग स्‍पीड 80वॉट पावर
कनैक्टिविटी 5G
वजन 180 ग्राम
चार्जिंग यूएसबी USB टाइप-C
अन्‍य  डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर,  फेस अनलॉक

 

OPPO Reno 12 And OPPO Reno 12 Pro  Price And Color

OPPO के इन दोनों के फोन की कीमत (Price) के बारे में आपको बताए तो OPPO Reno 12 लगभग 44,660 रुपये में आपको मिलने वाला है, जिसमें 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटरनल मैमोरी आपको मिलने वाली है। और साथ ही इस फोन को दो कलर (Colour) के साथ आपको मिलने वाला है, जिसमें मैट ब्राउन और सिल्‍वर कलर आपको मिल जायेंगे।

और वहीं OPPO Reno 12 Pro की कीमत (PRICE) 52,700 रुपये रखी गयी हैं। इस फोन में 12 जीबी रैम के साथ 512 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज आपको दी जाती है। यह मोबाइल भी दो कलर वेरिएंट स्‍पेस ब्राउन और नेबुला सिल्‍वर के साथ आपको मिलता है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में OPPO Reno 12 Launched सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Upcoming Apple Store in India, अब इन शहरो में जल्द खुलने वाले हैं ऑफिसियल Apple Store, जाने डिटेल्स में !

Vivo V30e 5G Price in India: भारत की मार्किट में धमाल मचाने आ रहा है Vivo का ये स्मार्टफ़ोन, जानिये पूरी डिटेल्स में !

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India इस दिन नए चिपसेट के साथ होगा लांच जानिए फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में

iPhone Cooling Tips, अब कभी नहीं होगा आपका iPhone ओवरहीट, याद रखे ये 5 टिप्स !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment