MG Comet EV Car Price in India ये गाड़ी आपको दे रही है 230 KM की जबरदस्त रेंज आईये जाने पूरी डिटेल

MG Comet EV Car Price in India: मित्रो अभी कुछ दिन पहले ही लॉन्च हुई 2024 मॉडल में न्यू इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी के बारे में बताए तो MG Comet कि इस न्यू फोर व्हीलर में काफी शानदार फीचर्स और पावरफुल इंजन देखने को मिलता हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको MG Comet EV Car की शनदार फीचर्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे है तो इस आर्टिकल को आप अंत तक जरूर पढ़ें।

MG Comet EV Car Price in India

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

MG Comet EV Car Features

इस कार की फीचर्स के बारे में बताए तो आप को 10.5 इंच Dual डिस्प्ले सेटअप, Dual Stone paint, रियर पार्किंग कैमरा इसमें आपको दिया जाता है। कंपनी द्वारा इस न्यू Comet इलेक्ट्रिक कार में पावर स्ट्रिंग, पावर विंडो फ्रंट, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन, पैसेंजर एयरबैग, व्हील कर्व्स, मल्टी फंक्शन स्ट्रिंग व्हील, ड्राइवर एयरबैग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्ट्रिंग जैसे शानदार फीचर्स दिए जाते हैं। इस न्यू इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर में आप सभी को 4 लोगों की बैठने की कैपेसिटी दी जाती है। न्यू इलेक्ट्रिक 2024 मॉडल के इस फोर व्हीलर की लंबाई के बारे में बताए तो इसकी लम्बाई 2974 mm हैं और चौड़ाई 1505 mm दी गयी है |

MG Comet EV Car engine

इस कार में आप को इंजन के रूप में 17.3 किलो वाट घंटे की पावरफुल बैटरी और 41.5 किलो वाट की पावरफुल मोटर मिल जाता है। जो 41.42 bhp की मैक्सिमम पावर और 110 Nm की मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हैं। इस कार की रेंज के बारे में बताए तो इस कार में आप सभी को 230 किलोमीटर की पावरफुल रेंज मिल जाती है। और इस गाड़ी की अगले और पीछले पहिए में डिस्क ब्रेक दी गयी हैं। लोगो द्वारा इस कार को बहुत पसंद किया जा रहा हैं।

MG Comet EV Car Price in India

भारत के बाजारों के अंदर यदि आप MG Comet की इस न्यू इलैक्ट्रिक फोर व्हीलर की कीमत के बारे में बात करें तो वर्तमान समय में भारत के बाजारों के अंदर इस धांसू फोर व्हीलर की एक्स शोरूम प्राइस तथा ऑन रोड प्राइस अलग-अलग कलर वेरिएंट तथा मॉडल वेरिएंट के अनुसार अलग-अलग दिया जा सकता है। हमारे देश में इस फोर व्हीलर की बेस मॉडल की एक्स शोरूम कीमत लगभग 7 लाख रखी गयी है। लेकिन RTO, Insurance, Other यह सभी खर्च भी फोर व्हीलर खरीदते समय आपको देने पड़ते है तो इन तीनों का खर्च मिलाने के बाद इस फोर व्हीलर की फाइनल कीमत 7.30 तक पहुंच जाती है।

MG Comet EV Car EMI Plan

अगर आप इस कार को ईएमआई पर लेने की सोच रहे है तो इसमें आप[को ईएमआई सुविधा भी मिल जाती है। आप को हर महीने इसकी ईएमआई में 13,881 रूपये देना पड़ेगा। और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी शोरूम में जा कर पता कर सकते है। वह जा कर आप इस कार की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं।

MG Comet EV Car – Overview

Four Wheeler Name MG Comet EV Car
Range 230  Km
Transmission Automatic
Battery 17.3 kWh
Power 41.42 bhp
Top Speed 101 Km/h
Breaks Disc
Moter Power 41.42
Fuel Type Electric
Length 2974 mm

 

हमने अपने इस नए आर्टिकल में MG Comet EV Car Price in India सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Upcoming 400CC Bikes In India भारत में आ रही है ये तीन 400CC पावरफुल बाइक्स जानिए कीमत और लांच डेट

Tata Altroz Racer Price In India दमदार पावर के साथ आ गयी टाटा की altroz रेसर जानिए कीमत

Rajdoot 175 Launch Date in India इस दिन लांच हो सकती है ये बाइक जानिए फुल डेटल

Porsche Taycan 2024 इस इलेक्ट्रिक कार का लोग कर रहे है बेसब्री से इंतजार जानिए इसकी डिटेल

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment