MG Cloud EV Launch Date In India आ गयी प्राइस की अपडेट जानिए फीचर,बैटरी पैक और रेंज के बारे में

MG Cloud EV Launch Date In India एमजी मोटर ने अपनी इलैक्ट्रिक कार MG Cloud EV के लिए कीमत के बारे में जानकारी शेयर कर दी है। तो चलिए आपको बताते हैं, ईवी कार के बारे में।

MG Cloud EV Launch Date In India
MG Cloud EV Launch Date In India

एमजी मोटर अपनी नई इलैक्ट्रिक कार एमजी क्‍लाउड ईवी (MG Cloud EV) को जल्‍द भारत के मार्केट में लॉन्‍च करने वाली है। कम्‍पनी ने इस ईवी की टेस्टिंग करने की शुरुआत कर दी है। टेस्टिंग को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि मार्च 2025 में कम्‍पनी इसे मार्केट में लांच कर सकती है। कम्‍पनी इस कार को पेटेंट रजिस्टर भी करवा चुकी है।

एमजी मोटर (MG Motor) की दो इलैक्ट्रिक कारें पहले से भारत के बाजार में सेल की जा रही है, जिसमें MG ZS ईवी और कॉमेट ईवी गाड़िया शामिल है। MG Cloud EV कम्‍पनी की तीसरी इलैक्ट्रिक कार है जो लांच होने जा रही है। वही इसके साथ ही कम्‍पनी ने इसकी कीमत (MG Cloud EV Price) को लेकर जानकारी शेयर कर दी है।

Whatsapp Group
Facebook Page

MG Cloud EV Launch Date In India

भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान नजर आने के बाद MG Cloud EV के भारत के बाजार में आने की उमीदे तेज हो गई हैं। एमजी क्लाउड ईवी का डिजाइन पेटेंट भी कुछ दिन पहले ही ऑनलाइन सामने आया है। इसके मार्च 2025 में लॉन्च होने की उम्मीद की जा रही है और क्लाउड ईवी भारत में ब्रांड की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होने वाली है।

MG Cloud EV डिजाइन

एमजी Cloud ईवी के बाहर के में डिजाइन (Design) में फ्रंट और रियर में पूरी चौड़ाई वाले एलईडी लाइट बार लगाई गयी है और बम्‍पर पर लगे हैडलैम्‍प के साथ स्‍टेप्‍ड फ्रंट एंड डिजाइन से कारण इसे अलग ही लुक दिया गया है। वहीं इस कार की लम्‍बाई 4.3 मीटर तक है और व्‍हीलेंस 2700 मिमी का मिलता है। इसमें 5 लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसके अलावा बी और सी पिलर पर ब्‍लैक रंग दिखने वाला है। इसी के साथ इंटीग्रेटेड टर्न सिग्‍नल के साथ डुअल टोन रियर व्‍यू मिरर, 18 इंच का अलॉय व्‍हील इसमें आपको मिलने वाले है।

MG Cloud EV फीचर्स

वहीं इसके इंटीरियर और फीचर्स (Cabin Features) के बारे में बताए तो इसमें सिंथेटिक लेदर सीट आपको मिलने वाली है और 135 डिग्री बैकसीट रिक्‍लाइन के साथ सोफा मोड आपको मिल सकता है। इसी के साथ एक बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, रियर डिफॉगर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल, कनेक्‍टेड टेल लैम्‍प, पावर्ड टेलगेट और साथ ही कई कनेक्टिड फीचर्स मिलने वाले हैं। इसके साथ ही सेफ्टी (Safety) के लिए एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा और ADAS जैसे फीचर्स मिलने वाले है।

MG Cloud EV बैटरी पैक और रेंज

एमजी Cloud EV में आपको दो तरह के बैटरी पैक (Battery Pack) के ऑप्‍शन मिलने वाले है, जिसमें 37.9 kwh और दूसरा 50.6 kwh का मिलता है। 50.6 kwh बैटरी पैक की रेंज (Range) सिंगल चार्ज में 460 किलो मीटर तक होने वाली है और वहीं दूसरी ओर 37.9 kwh बैटरी पैक की रेंज सिंगल चार्ज में 360 किलोमीटर की रेंज आपको दे सकती है।

MG Cloud EV Price

आपको बता दें कि, पहले कुछ रिपोर्ट्स यह दावा कर चुकी थी कि इस ईवी की कीमत (MG Cloud EV Price) 15 लाख रुपये तक हो सकती है। इस ईवी कार में दो मोटर ऑप्शन दिए जाने वाले है और दोनों मोटर वेरिएंट के हिसाब से कीमत अलग-अगल होने वाली है। वहीं दूसरी ओर एमजी मोटर ने इसकी कीमत को लेकर जानकारी शेयर कर दी है। कम्‍पनी ने यह बताया है कि इसकी कीमत 20 लाख रुपये से शुरू होने वाली है। एमजी क्‍लाउड की टककर (Rivals) महिन्‍द्रा XUV400 और टाटा नेक्‍सान से होने वाली है। हमने अपने इस नए

आर्टिकल में MG Cloud EV Launch Date In India सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Kia EV6 Facelift Unveiled यह गाड़ी फिंगरप्रिंट के साथ होगी स्टार्ट 494 KM की देगी जबरदस्त रेंज जानिए डिटेल

Hyundai Casper launch date in india आने वाली है हुंडई की छोटी SUV जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और भी बहुत कुछ

Mahindra XUV 200 Launch Date in India आने वाली है महिंद्रा की XUV 200 जानिए फीचर्स, प्राइस और भी बहुत कुछ

Honda Activa 7G 2024 आने वाली है हौंडा की नयी एक्टिवा 7g जानिए इसके प्राइस और फीचर्स के बारे में

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment