List Of All Companies Under Adani Group: इन कंपनियों के मालिक हैं गौतम अडानी, देखे पूरी लिस्ट !

List Of All Companies Under Adani Group: बिजनेस की दुनिया में आज कई बहुत सारे सफल उद्योगपति हैं, जिनमे से इस समय गौतम अडानी एक ऐसे उद्योगपति हैं जो हर बार काफी चर्चा में रहते हैं, जैसे अभी हाल ही के यह पूरे भारत के सबसे अमीर सख्श बन चुके हैं।

List Of All Companies Under Adani Group

 

Whatsapp Group
Facebook Page

इसके आलावा पूरे एशिया के भी सबसे अमीर सख्श गौतम अडानी ही हैं और गौतम के पास इस समय लगभग 96 बिलियन डॉलर से भी अधिक की संपति हैं। आप में से बहुत लोग जानते होंगे कि आज के समय में गौतम अडानी बहुत सारी कंपनियों के मालिक भी हैं और यही कारण हैं कि इनकी संपति आज हर दिन बढ़ती जा रही हैं।

1988 में गौतम अडानी ने Adani Group की शुरुवात की और आज इसमें भी बहुत सारी कंपनिया start हो चुकी हैं। आप में से बहुत सारे लोग हैं जो Companies Under Adani के बारे में जानना चाहते होंगे इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको All Companies Under Adani के बारे में बिस्तार से बताने वाले हैं।

List Of All Companies Under Adani Group

 

List Of All Companies Under Adani Group

Gautam Adani ने Adani Group की शुरुवात 20 जुलाई 1988 को की थी और जिसमे इन्होंने उस समय केवल Commodity Trading का ही धंधा शुरू किया था। पर आज के समय में Adani Group के कई अलग Sectors में बिजनेस फैले चुके हैं जैसे फुड, नेचुरल गैस, इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन आदि।

नीचे हमने Companies Under Adani के बारे में पूरी जानकारी दी हैं।

Adani Enterprises Limited

Adani Enterprises Limited कंपनी को गौतम अडानी जी के द्वारा 2 मार्च 1993 को शुरू किया गया था। इस कंपनी का मुख्य हेडक्वार्टर अहमदाबाद में मौजूद हैं, और इस कंपनी का मुख्य कार्य Iron Ore और कोयला की माइनिंग/ट्रेडिंग करना हैं।

साथ ही में इस कंपनी के अंदर कई Subsidiaries कंपनिया भी मौजूद हैं। Adani Enterprises Limited की मुख्य Subsidiaries कंपनिया इस तरह से हैं Adani Agri Fresh, Adani Cement, Adani Airport Holding, Adani Mining आदि। आपको यह भी बता दें कि इस कंपनी का शुरुवाती नाम Adani Exports Limited था जिसे बदलकर साल 2006 में Adani Enterprises Limited कर दिया गया।

Adani Power

Adani Power कंपनी को Adani Group के द्वारा 22 अगस्त 1996 को शुरू किया गया था, इस कंपनी का मुख्य काम बिजली (Energy) को बनाना हैं। यह भारत की एक Private Thermal Power Producer कंपनी हैं जिसका मुख्य कार्यालय अहमदाबाद में मौजूद हैं।

आपको यह भी बता दें कि रिपोर्ट्स के अनुसार Adani Power कंपनी में लगभग 3000 से अधिक लोग काम किया करते हैं और इनके पास आज के समय में कई Government Projects भी हैं।

Adani Wilmar

Adani Wilmar कंपनी को अडानी ग्रुप के फाउंडर गौतम अडानी द्वारा साल 1999 में शुरू किया गया था। यह फुड और बेवरेज की भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी हैं, Adani Group की इस कंपनी की Wilmar International कंपनी के साथ साझेदारी भी हैं।

आपकी जानकारी के लिए हम भी बता दें कि Adani Wilmar कंपनी अपने फुड प्रोडक्ट्स को Africa, Middle East और South East Asia के देशों में भी एक्सपोर्ट करती हैं। इनके कुछ मुख्य फुड प्रोडक्ट्स इस तरह हैं जैसे कुकिंग ऑयल, शुगर, पोहा, चावल, आटा आदि।

Adani Ports & SEZ

Adani Ports कंपनी को गौतम अडानी द्वारा 26 मई 1998 को शुरू किया था। Adani Group के अंदर ये कंपनी इनकी सबसे बड़ी कंपनियों में से एक हैं, और इसे भारत में काम करते हुए लगभग 25 साल से भी ज्यादा का समय हो गया हैं।

Adani Group की यह कंपनी भारत की एक प्राइवेट पोर्ट ऑपरेटर कंपनी हैं जिसका मुख्य कार्य अलग अलग Port को संभालना होता हैं। इस समय Adani Ports कंपनी भारत में कुल 15 Ports को संभाल रही हैं और जिसमे से इनका एक प्रमुख पोर्ट Mundra Port भी हैं।

Companies Under Adani Group: यह है पूरी लिस्ट

इन कंपनियों के आलावा भी कई ओर कंपनिया Adani Group की सूची में शामिल हैं। हमने List Of All Companies Under Adani Group की सभी कंपनियों की सूची नीचे टेबल बताई हुई हैं।

Sr NoCompany Name
1Adani Wind
2Adani Energy Solutions Ltd.
3Adani Transmission
4Adani Solar
5Adani Green Energy Ltd.
6Adani Total Gas Ltd.
7Adani Power Ltd.
8Adani Enterprises Ltd.
9Adani Ports & SEZ Ltd.
10Adani Wilmar
11Adani Realty
12Adani New Industries Ltd.
13Ambuja Cements
14ACC
15Sanghi Cement
16Adani Airports Holdings Ltd.
17Adani Road Transport Ltd.
18North Queensland Export Terminal (NQXT)
19Adani Connex
20Adani Digital Labs Pvt Ltd.
21Adani Electricity
22Adani Capital
23Adani Housing Finance
24NDTV
25IANS
26Adani Properties Ltd.

__ List Of All Companies Under Adani Group

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको List Of All Companies Under Adani Group के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में सारी जानकारी मिल सके।

 

यह भी जरूर पढ़े:-

Deepinder Goyal Car Collection & Love Story: Zomato के फाउंडर के पास है ये Luxury गाड़िया, देखे पूरा कलेक्शन !

Motivational Story Raju Churah: परिस्थितियाँ कैसी भी हो मन में ठान लो तो कुछ भी असंभव नहीं ” राजू “

Beyond Snack Success Story: इस सख्श ने केले के चिप्स बेचकर बेचकर बना डाली करोड़ो की कंपनी, पढ़े पूरी कहानी !

Nisha Madhulika Net Worth: 60 साल की उम्र में YouTube की सहायता से कमाती हैं ये करोड़ो रुपए, जाने पूरी डिटेल्स !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment