Lava Prowatch ZN First Impression कैसी है लावा की पहली स्‍मार्टवॉच? क्‍या खरीदनी चाहिए?

Lava Prowatch ZN First Impression: नमस्कार दोस्तों आप सब का स्वागत है| हमारे आज के इस नए आर्टिकल में जिस मैं कंपनी ने Prowatch ZN को ‘टफ है प्रो’ फ‍िलॉसफी के साथ पेश किया है जो इसकी बिल्‍ड क्‍वॉलिटी और फीचर्स को प्रमोट करती है। Prowatch ZN एक गोलाकार डायल वाली घड़ी है। यह डायल ना तो बहुत बड़ा ना बहुत छोटा है।

Lava Prowatch ZN First Impression

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Lava Prowatch ZN Price in India

Lava Prowatch ZN सिलिकॉन स्‍ट्रैप वेरिएंट की एमआरपी 4999 रुपये है। इसे 2599 रुपये के लॉन्‍च प्राइस पर लाया गया है। और Prowatch ZN को मेटल स्‍ट्रैप के साथ 2999 रुपये में लिया जा सकता है। इसके साथ सिलिकॉन स्‍ट्रैप भी मिलता है।

Lava Prowatch ZN First Impression

हम सब जानते है किसी भी प्रोडक्‍ट का पहला इम्‍प्रेशन उसका का बॉक्‍स होता है । Lava Prowatch ZN की पैकेजिंग काफी सॉलिड है। यह एक चौकोर कॉम्‍पैक्‍ट बॉक्‍स में आती है। इस में बॉक्‍स खोलते ही सबसे पहले मिलती है स्‍ट्रैप के साथ अटैच्‍ड वॉच और एक चार्जिंग केबल, इस केबल को किसी भी मोबाइल चार्जर से कनेक्‍ट किया जा सकता है।Prowatch ZN यह एक गोलाकार डायल वाली घड़ी है। इसका डायल ना तो बहुत बड़ा, ना बहुत छोटा है।

डायल के दायीं ओर टॉप और बॉटम में दो रोटेटिंग क्राउन हैं, जिनका अलग-अलग इस्‍तेमाल होता है। लावा का दावा है कि Prowatch ZN का डायल मेटल और जिंक अलॉय का बना है। पर्सनली मुझे बी यह काफी टिकाऊ लगा। बॉटम एरिया भी बहुत मजबूत दिख रहा था।

Lava Prowatch ZN Specification

Prowatch ZN का सिलिकॉन स्‍ट्रैप चौड़ा और लंबा है। इसका डिजाइन किसी आम वॉच के स्‍ट्रैप जैसा ही है। स्‍ट्रैप को डायल से अलग किया जा सकता है, जो मझे बहुत अच्छा अच्‍छा विकल्‍प लगा, क्‍योंकि कई बार स्‍ट्रैप क्‍लीन करने की जरूरत होती है। कंपनी तो यह भी दावा करती है कि Prowatch ZN का स्‍ट्रैप पसीने और पानी के असर से बचा रहता है इसलिए आउटडोर एक्टिविटीज के दौरान यह घड़ी हाथों में नहीं खलती।

Prowatch ZN इसका सर्कुलर डायल 1.43 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले ऑफर करता है। इसमें रेजॉलूशन 466×466 पिक्‍सल है। पीक ब्राइटनैस 600 निट्स और रिफ्रेश रेट 60 हर्त्‍ज भी बहुत है। ये सभी स्‍पेक्‍स Prowatch ZN के डिस्‍प्‍ले में ‘चार चांद’ लगाते हैं। कोर्निंग गोरिल्‍ला ग्‍लास 3 का प्रोटेक्‍शन होने से डिस्‍प्‍ले में स्‍क्रैच के चांस कम हो जाते हैं।

Lava Prowatch ZN Features

Prowatch ZN का इस्‍तेमाल करना काफी आसान है। टॉप रोटेटिंग क्राउन को दबाते ही वॉच ऑन हो जाती है। मैंने लावा का Prospot ऐप गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड कर लिया था। उस पर साइन-इन करके और वॉच को ब्‍लूटूथ से पेयर करने के बाद Prowatch ZN ने अपना काम करना शुरू कर दिया।हम वाच का फेस बदला सकते है । इसका ऑप्‍शन टॉप रोटेटिंग क्राउन को रोटेट करके मिल जाता है। डिस्‍प्‍ले सेटिंग्‍स में जाकर भी वॉच फेस बदल सकते हैं या फ‍िर Prospot से भी चेंज कर सकते हैं। Prowatch ZN टोटल 150 वॉच फेस को सपोर्ट कर सकती है।

डिस्‍प्‍ले को लेफ्ट और राइट स्‍वैप करते ही हमे Prowatch ZN के सभी फीचर्स मिल जाते हैं। उनमे से ब्‍लूटूथ कॉलिंग सबसे पहला था। इसकी क्‍वॉलिटी बहुत अच्‍छी है। स्‍पीकर का साउंड भी संतोषजनक था। टॉप 10 फेवरेट कॉन्‍टैक्‍ट्स को सेव किया जा सकता है, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्‍हें वॉच से कॉल लगाई जा सके। फोन मैसेजेस को भी आप Prowatch ZN पर देख सकते हैं।फोन के म्‍यूजिक को भी यह घड़ी कंट्रोल करने में सक्षम है।

ये फोन के कैमरे के साथ कनेक्‍ट हो जाती है। कैलकुलेटर की सुविधा इसमें दे गयी है। कुछेक गेम्‍स भी वॉच में इनस्‍टॉल आते हैं। एक फीचर जो खासतौर पर मुझे पसंद आया कि यह वॉच जरूरत पड़ने पर टॉर्च का काम करती है।

सेटिंग्‍स में जाकर चीजें अपने हिसाब से सेट की जा सकती हैं। इसकी ज्‍यादा जरूरत मुझे नहीं लगी, लावा कंपनी का दावा है कि नॉर्मल यूज में बैटरी 7 से 8 दिन चल जाती है। ब्‍लूटूथ कॉलिंग के लिए इस्‍तेमाल किया जाए तो 3 दिन तक बैकअप मिलता है और स्‍टैंडबाय टाइम 15 से 20 दिन है। इसकी चार्जिंग केबल मैगनेट फॉर्म में है, जो डायल के नीचे दिए पॉइंट से चिपककर वॉच को चार्ज भी कर देती है।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Lava Prowatch ZN First Impression सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Upcoming Apple Store in India, अब इन शहरो में जल्द खुलने वाले हैं ऑफिसियल Apple Store, जाने डिटेल्स में !

Vivo V30e 5G Price in India: भारत की मार्किट में धमाल मचाने आ रहा है Vivo का ये स्मार्टफ़ोन, जानिये पूरी डिटेल्स में !

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India इस दिन नए चिपसेट के साथ होगा लांच जानिए फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में

iPhone Cooling Tips, अब कभी नहीं होगा आपका iPhone ओवरहीट, याद रखे ये 5 टिप्स !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment