Kia Syros SUV Launch Date in India टाटा पंच को टककर देने आ रही है किआ की नई SUV जाने डिटेल

Kia Syros SUV Launch Date in India:  भारत के ऑटोमोबाइल मार्किट में इस टाइम एक नई आने वाली SUV को लेके बहुत ही ज्यादा इंतजार हो रहा है। सभी भारत के ऑटोमोबाइल एंथोसिएस्ट इस टाइम किआ की नई आने वाली कॉम्पैक्ट SUV के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है। किआ एक साउथ कोरिया की ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर कंपनी है, जो की स्टाइलिश और फीचर पैक व्हीकल बनाने के लिए जानी जाती है। यह कंपनी अब आने वाले टाइम में जल्द ही भारत के अंदर अपनी नई की किआ Syros को लांच करने वाली है।

 

Kia Syros SUV Launch Date in India
Kia Syros SUV Launch Date in India

 

Whatsapp Group
Facebook Page

Kia Syros SUV Launch Date in India

इस कार के लांच को लेके यह आईडिया लग रहा है की यह कार भारत के मार्किट में आपको 2025 के शुरु के महीनो में देखने को मिल सकती है। यह कार असल में किआ की लोकप्रिय सॉनेट और सेल्टोस मॉडल के बीच के लाइनअप में आने वाली है। इस कार में आपको किआ कंपनी का मुख्य फोकस इसके डिज़ाइन, टेक्नोलॉजी और सेफ्टी पे देखने को मिलने वाला है। यह कार अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा फीचर होने के साथ साथ बहुत ही ज्यादा कॉम्पिटिटिव कीमत पे देखने को मिल सकती है। आइये आपको बताते है की क्यों किआ कंपनी की नई Syros इतनी खास होने वाली है।

Attractive Design

 

 

किआ कंपनी ने अभी तक इस कार के डिज़ाइन को लेके ऑफिसियल जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कुछ स्पाई तस्वीरो के मुताबिक यह एक सब 4 मीटर SUV होने वाली है, जोकि बोल्ड और कंटेम्पररी डिज़ाइन के साथ आने वाली है। इस कार में आपको किआ soul से प्रेरित डिज़ाइन देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको सिग्नेचर LED हेडलैंप और टेल लैंप दिए जा सकते है। इसके साथ इस कार में आपको जो इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाने वाला है, वो एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आपको मिलेगा। सेफ्टी की बात करे, तो इस कार में आपको ABS, EBD और छे एयर बैग जैसे फीचर देखने को मिल सकते है।

Powerful Performance 

किआ की Syros में आपको पावरफुल परफॉरमेंस देखने को मिलने वाला है। इस कार में आपको 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन और 1 लीटर का टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। इस कार में आपको 1.2 लीटर वाले इंजन में 83 hp की पावर और 113 Nm का पीक टार्क देखने को मिल सकता है। इसके साथ इस कार के 1 लीटर वाले इंजन में आपको 118 hp की पावर और 172 Nm का पीक टार्क देखने को मिल मिलने वाली है। इस कार के 1.2 लीटर वाले इंजन में आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन सिस्टम मिलेगा, वही 1 लीटर वाले इंजन में आपको CVT ट्रांसमिशन देखने को मिल सकता है।

विशेषताडेटा
इंजन साइज1.2 लीटर / 1 लीटर
ट्रांसमिशनमैन्युअल / CVT
पावर (1.2 लीटर)83 hp
पीक टार्क (1.2 लीटर)113 Nm
पावर (1 लीटर)118 hp
पीक टार्क (1 लीटर)172 Nm

 

Nominal Price

किआ कंपनी हमेशा से ही भारत के अंदर अपनी गाड़ियों को एग्रेसिव कीमत पे लांच करने के लिए मशहूर है। किआ की नई आने वाली Syros भी, इसी लिगेसी को आगे बढ़ाने वाली है। इस कार की कीमत के लिए अभी तक कंपनी दवारा कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है, लेकिन कुछ सूत्रों की बात माने, तो इस कार की कीमत भारतीय मार्किट में मत्र ₹8 लाख रुपए एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है, जो की इसके टॉप वैरिएंट के लिए मत्र ₹10 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जा सकती है।

 

 

आर्टिकल में Kia Syros SUV Launch Date in India सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Kia EV6 Facelift Unveiled यह गाड़ी फिंगरप्रिंट के साथ होगी स्टार्ट 494 KM की देगी जबरदस्त रेंज जानिए डिटेल

Hyundai Casper launch date in india आने वाली है हुंडई की छोटी SUV जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और भी बहुत कुछ

Mahindra XUV 200 Launch Date in India आने वाली है महिंद्रा की XUV 200 जानिए फीचर्स, प्राइस और भी बहुत कुछ

Honda Activa 7G 2024 आने वाली है हौंडा की नयी एक्टिवा 7g जानिए इसके प्राइस और फीचर्स के बारे में

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment