Jeep Meridian Facelift जीप की नई SUV आयी है अट्रेक्टिव लुक के साथ आपको देगी शानदार माइलेज जानिए डिटेल

Jeep Meridian Facelift: जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान फिर सड़को पर देखा जा चुका है। ये डिज़ाइन अपडेट ADAS लेवल 2 के साथ आपको मिलेंगे। जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट के एक्सटीरियर में बताए तो इसमें नए उल्टे एल-आकार के एलईडी डीआरएल,एलईडी हेडलाइट्स ग्रिल और सिल्वर एक्सेंट के साथ टच अप किया गया है। इसके फ्रंट बंपर को काफी अट्रेक्टिव बनाया गया है। जो दिखने में बहुत सूंदर लगता है। स्पाई फोटो में इस एसयूवी का इंटीरियर भी देखने को मिल जाता हैं। इंजन के बारे में बताए तो जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट में 2.0-लीटर डीजल इंजन का इस्तेमाल होने वाला है।

 

Jeep Meridian Facelift
Jeep Meridian Facelift

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

 

Jeep Meridian Facelift

जीप इंडिया आने वाले महीनों में भारत के बाजार में मेरिडियन फेसलिफ्ट लॉन्च करने की तैयारी में जुटी है। लॉन्च से पहले, इस तीन-रौ वाली एसयूवी को हाल ही में भारत की सड़कों पर परीक्षण के दौरान देखा जा चुका है। जिससे कुछ महत्वपूर्ण जानकारी हमे मिली है। आइये इसके बारे में आपको बताते है।

Jeep Meridian Facelift डिजाइन अपडेट

जीप मेरिडियन फेसलिफ्ट के एक्सटीरियरके बारे में बताए तो इसमें नए एलईडी हेडलाइट्स, उल्टे एल-आकार के एलईडी डीआरएल, ग्रिल और सिल्वर एक्सेंट के साथ अपडेटेड फ्रंट बम्पर जैसे चेंज देखने को मिलते हैं। जी लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है। जीप मेरेडियन फेसलिफ्ट के सड़कों पर ट्रायल करने के दौरान इसके डिजाइन (Design ) का लीक हो चूका है। इसमें बम्‍पर को फॉग लैम्‍प हाउसिंग के चारों तरफ सिल्‍वर एक्‍सेंट के साथ नया लुक दिया गया है।

 

Jeep Meridian Facelift
Jeep Meridian Facelift

 

जीप अपनी गाडि़यों में हमेशा कोई न कोई बड़े चेंज जरूर करती रहती है, यह हमे कंपास और रैंगलर के साथ भी देखने को मिल चुका हैं। ट्रायल (Testing) के दौरान Jeep Meridian Facelift के अंदर के डिजाइन भी देखा जा चूका है। लेकिन इसमें कोई खास चेंज देखने को नहीं मिल रहा है। इसमें ADAS सूट का इस्‍तेमाल तो देखने को मिलता ही है लेकिन इसमें नए ट्रिम और अपहोल्‍स्‍ट्री का ऑप्‍शन भी मिलने की उम्मीद की जा सकती हैं। इसके साथ मेरिडियन की एसयूवी में पहले से ही 10.2 इंच टचस्‍क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, एम्बिएंट लाइटिंग, कनेक्‍टेड तकनीक, वायरलेस फोन चार्जिंग सिस्‍टम, 9 स्‍पीकर और डुअल जोन क्‍लाइमेंट कंट्रोल देखने को मिल जाते है।

 Jeep Meridian Facelift Engine

JEEP भारत में पहले से Meridian में 2.0 लीटर डीजल इंजन लोगो को दे रही है। यह इंजन 170 एचपी की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। और 6 स्‍पीड मैनुअल और 9 स्‍पीड टॉर्क कन्‍वर्टर के ऑप्शन के साथ कनेक्ट किया गया है। नई Jeep Meridian Facelift को लेकर उम्मीद जताई जा रही है कि कम्‍पनी इसमें भी यही इंजन लगा कर दे सकती है।

Jeep Meridian Facelift Price

 

 

भारत के बाजार में Jeep Meridian के चल रहे मॉडल की कीमत के बारे में बताए तो यह 33.60 लाख रुपये से लेकर 39.66 लाख रुपये तक (एकस शोरूम) मिलती है। वहीं नये Jeep Meridian Facelift Price मौजूदा मॉडल से ज्‍यादा होने की उम्मीद है। यह लगभग 40 लाख रुपये के आसपास कीमत होने की उम्मीद है। वहीं इस एसयूवी की भारत में टककर वोक्‍सवैगन और टिगुआन जैसे एसयूवी से होती है।

आर्टिकल में Jeep Meridian Facelift सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Kia EV6 Facelift Unveiled यह गाड़ी फिंगरप्रिंट के साथ होगी स्टार्ट 494 KM की देगी जबरदस्त रेंज जानिए डिटेल

Hyundai Casper launch date in india आने वाली है हुंडई की छोटी SUV जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और भी बहुत कुछ

Mahindra XUV 200 Launch Date in India आने वाली है महिंद्रा की XUV 200 जानिए फीचर्स, प्राइस और भी बहुत कुछ

Honda Activa 7G 2024 आने वाली है हौंडा की नयी एक्टिवा 7g जानिए इसके प्राइस और फीचर्स के बारे में  

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment