iPhone 16 Pro Launch Date in India: आने वाला है Iphone 16 Pro अपने नए कैमरे की लुक और धासु फीचर्स के साथ

iPhone 16 Pro Launch Date in India:  जैसा की आपको पता ही होगा Apple हर साल अपना नया नंबर सीरीज लांच करता रहता है, और हर बार हमें कुछ न कुछ अपडेट देखने को मिलता है, इस बार कम्पनी अपने iPhone 16 Pro में कैमरे का नया डिज़ाइन देने जा रही है,

एक मिली जानकारी के अनुसार इस बार iPhone 16 Pro रेडिकिल कैमरा मोड्यूल के साथ आने वाला है , जिसके कुछ फोटोज इन्टरनेट पर लीक हो गए है, अगर आप भी इस बार iPhone लेने के बारे में सोच रहे है तो इस आर्टिकल में हम आपको iPhone 16 Pro Launch Date in India और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी देने जा रहे है.

iPhone 16 Pro Launch Date in India

Whatsapp Group
Facebook Page

iPhone 16 Pro की स्पेसिफिकेशन:

सबसे पहले बात करे इसके स्पेसिफिकेशन की तो iOS v18 पर बेस्ड इस फ़ोन में बायोनिक A18 प्रो चिपसेट के साथ Hexa Core का प्रोसेसर दिया जा रहा है, यह चार कलर आप्शन के साथ आने वाला है, जिसमे वाइट ब्लू, ब्लैक और नेचुरल टाइटेनियम कलर आने वाले है, इसमें 48MP कैमरा, IP68 वाटर रेसिस्टेंट, 3334 mAh बैटरी, डस्ट प्रूफ रेटिंग और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ और भी कई सारे नए फीचर्स दिए जाने वाले है जिनके बारे में हमने निचे विस्तार में बताया है।

FeatureDetails
Display6.12-inch Super Retina XDR OLED Screen
Resolution1200 x 2666 pixels
Pixel Density460 ppi
HDRDisplay, 1500 nits max brightness (typical)
Peak Brightness2000 nits (typical), 2500 nits (HDR)
Screen ProtectionCeramic Shield front, Textured matte glass back
Refresh Rate120 Hz
Dynamic Island DisplayYes
Camera (Rear)48 MP + 12 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OIS
Video Recording4K @ 60 fps UHD
Camera (Front)12 MP Front Camera
ProcessorApple Bionic A18 Pro Chipset
CPUHexa Core Processor
RAM8 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth Versionv5.4
Wi-FiYes
NFCYes
USB TypeUSB-C v4.0
Battery Capacity3334 mAh
Fast ChargingYes, 15W
Wireless ChargingMagSafe Wireless Charging

 

iPhone 16 Pro की डिस्प्ले:

iPhone 16 Pro Launch Date in India:
——————————–iPhone 16 Pro Launch Date in India:

 

अगर बात करे इसकी डिस्प्ले की तो यह 6.12 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED स्क्रीन दि जाएगी, जिसमे 1200 x 2666px रेजोल्यूशन और 460ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जायेगा, यह फ़ोन डायनामिक आइलैंड डिस्प्ले के साथ आने वाला है, इसमें अधिकतम 2500 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जायेगा,

iPhone 16 Pro की बैटरी और चार्जर:

iPhone के इस वर्जन में 3334 mAh का बड़ा Li-ion बैटरी दिया जा सकता है , जो की नॉन रिमूवेबल होगा, यह फ़ोन फ़ास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करने वाला है.

iPhone 16 Pro का कैमरा :

iPhone 16 Pro में बैक पैनल पर 48 MP + 12 MP + 12 MP के तीन कैमरे होंगे। इन कैमरों से 4K @ 30 FPS तक की वीडियो बनाई जा सकती है। इसमें पैनोरामा, अगली पीढ़ी के पोर्ट्रेट, स्मार्ट HDR 5, रात के स्लो मोशन जैसे बहुत सारे AI फीचर्स हो सकते हैं। फ्रंट में एक 12MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा होगा। इससे भी 4K @ 30 FPS तक की वीडियो बनाई जा सकेगी।

iPhone 16 Pro Launch Date in India

iPhone 16 Pro Launch Date in India:

अभी तक कम्पनी ने iPhone 16 Pro Launch Date in India के बारे में कोई ऑफिसियल नोटिफिकेशन नहीं दी है, लेकिन इसका डिजाईन और स्पेक्स लीक हो गया है, टेक्नोलॉजी दुनिया की पॉपुलर वेबसाइट smartprix ने ये दावा किया है की यह फ़ोन भारत में 7 सितम्बर 2024 को लांच होने वाला है.

iPhone 16 Pro Price in India:

जैसा की आपको पता ही है की iPhone चार मॉडल के साथ अलग अलग स्टोरेज विकल्प में आता है, अगर बात करे iPhone 16 Pro Launch Date in India के बारे में तो इसमें हमेशा की तरह तीन स्टोरेज ऑप्शन दिया जायँगे , जिसकी शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹1,37,900 से शुरू हो सकती है.

iPhone 16 Pro Launch Date in India

 

iPhone 16 Pro Pre Order Start

अगर बात करे iPhone 16 Pro के Pre आर्डर की तो वो 13 सितम्बर से शुरू हो चुके है आप भी जल्दी जा कर pre आर्डर कर ले

iPhone 16 Pro Launch Date in India: हमारे वेब पेज पर आने के लिए आपको धन्यवाद। कृपया इस पेज को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ साझा करें, ताकि वे इसके बारे में पढ़ सकें और जांच सकें कि क्या वे फोन खरीदने की योजना बना रहे हैं। हमारे होमपेज पर जाएं और आनंद लें, ताकि आप हमारी सामग्री के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त कर सकें।

 

यह भी जरूर पढ़े:-

Poco F6 5G Launch Date in India: Price, Specifications 8GB रैम और 80W फ़ास्ट चार्जर के साथ, देखे सारे फीचर्स!

 

Motorola Bendy Smartphone आप घडी की तरह हाथ में भी पहन सकते है, दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल स्मार्टफ़ोन!

 

Asus Chromebook CM14: मात्र 26,990 रुपये में 15 घंटे की बैटरी लाइफ! हुआ लॉन्च सबसे सस्ता लैपटॉप,

 

Infinix Inbook Y4 Max Price: सबसे बड़े डिस्प्ले और दमदार फीचर के साथ लांच हुआ कीमत 40000 से कम ,जानिए क्या है फीचर

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment