iOS 18 Release Date in India टॉप फीचर और सपोर्टेड डेविसेस

ios 18 release date in india: नमस्कार दोस्तों आप सब का वेलकम है | हमारे आज के इस नए article हम आपको बताये गए की Apple कंपनी ने 10 जून को iOS 18 की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि Apple कंपनी ने WWDC में iOS 18 को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही Apple ने सभी iOS यूजर्स को बहुत अहम जानकारी दी है कि सभी iPhone को iOS 18 release का अपडेट नहीं मिलेगा। Apple द्वारा iOS 18 की launch डेट की घोषणा के बाद से हीiPhone यूजर्स अगले AI और iOS 18 अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
iOS 18 Release Date in India

WWDC में iOS 18 लॉन्च होने के बाद, अब यूज़र्स इसके बीटा वर्ज़न का इस्तेमाल कर सकते हैं। और नए iOS 18 release में कुछ बेहतरीन नए फीचर्स शामिल किए गए हैं जिस में कि आई ट्रैकिंग फीचर, कैलकुलेटर अपग्रेड, ऐप लोकेशन चेंज, ऐप छिपाना आदि। iOS 18 की लॉन्च डेट और इसके फीचर्स के बारे में अधिक जानने के लिए हमरे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

iOS 18 Release date in India

Apple ने सभी लेटेस्ट iPhone पर सभी नए AI और Apple इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ iOS 18 की घोषणा की है। सभी iPhone कस्टमर अब अपने iPhone को कस्टमाइज़ कर सकते हैं। गोपनीयता भी सबसे महत्वपूर्ण चीजों में से एक है जिस पर ध्यान देना चाहिए। नए अपडेट में, Apple ने AI Apple इंटेलिजेंस पेश किया है जो आपके iPhone का उपयोग करने के तरीके को बदल देगा।

Whatsapp Group
Facebook Page

Overview ios 18 Release date

iOS 18 Release date September 9,16 or 23 (expected)
Company Apple Inc
iOS 18 Beta Launch date 10 June 2024
iOS 18 Minimum requirement A12 Bionic chipset 
iOS 18 Supported device iPhone 15,14,13,12,11,X,SE 

 

iPhone पर iOS 18 का लुत्फ़ उठाने के लिए आपको अब कुछ और महीनों का इंतज़ार करना होगा क्योंकि iOS 18 के सितंबर 2024 में रिलीज़ होने की संभावना है। जैसा कि हम सबको पता हैं कि Apple हर साल सितंबर में अपनी iOS अपडेट देता है।

Top features of IOS 18

10 जून 2024 को iOS 18 के लॉन्च होने के बाद iOS 18 को deplover मोड में चलाया जा सकेगा, लेकिन iOS 18 बीटा वर्जन को चलाने से पहले आपको यह ध्यान रखना होगा कि iOS 18 बीटा वर्जन में बग और गड़बड़ियां हो सकती हैं। आपको बता दें कि iOS 18 पूरी तरह से Apple Intelligent पावर्ड होगा और नए अपडेट में advance भी मिलेगा , iOS 18 का अपडेट दूसरे कम्पैटिबल डिवाइस पर भी उपलब्ध होगा। iPhone 16 के लॉन्च होते ही iOS 18 को दूसरे डिवाइस के लिए रोल आउट कर दिया जाएगा। नीचे आपको iOS 18 के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है।

  1. Apple iphone user अब ऐप्स और विजेट्स को स्वतंत्र रूप से व्यवस्थित कर सकते हैं
  2. App icon अब डार्क मोड और विभिन्न रंगों का समर्थन करता है
  3. user customise कर सकते हैं control center को
  4. iPhone user आखिरकार iOS 18 अपडेट के साथ कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर मिलेगा।
  5. iOS 18 अपडेट के बाद user आसानी से स्विच कर सकेंगे सिम कार्ड
  6. eye ट्रैकिंग सुविधा, उपयोगकर्ता आंखों की गति से ऐप को नियंत्रित और खोल सकते हैं
  7. छिपा हुआ/लॉक किया गया ऐप अपडेट, जिसके ज़रिए user किसी भी ऐप को लॉक कर सकते हैं या किसी भी ऐप को छिपा सकते हैं

हमने अपने इस नए आर्टिकल में ios 18 release date in india सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Upcoming Apple Store in India, अब इन शहरो में जल्द खुलने वाले हैं ऑफिसियल Apple Store, जाने डिटेल्स में !

Vivo V30e 5G Price in India: भारत की मार्किट में धमाल मचाने आ रहा है Vivo का ये स्मार्टफ़ोन, जानिये पूरी डिटेल्स में !

Xiaomi 14 Civi Launch Date in India इस दिन नए चिपसेट के साथ होगा लांच जानिए फुल स्पेसिफिकेशन और प्राइस के बारे में

iPhone Cooling Tips, अब कभी नहीं होगा आपका iPhone ओवरहीट, याद रखे ये 5 टिप्स !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment