Hyundai IONIQ 5 N TA आ रहा है हुंडई का नया टाइम अटैक मॉडल बढ़ी हुई क्षमता के साथ

Hyundai IONIQ 5 N TA: Time Attack हुंडर्ड मोटर्स ने ‘आयोनिक 5 एन’ के नए वर्जन के बारे में खुलासा (Revealed) कर दिया है। इस वर्जन का नाम ‘Hyundai Ioniq 5 N Time Attack’ रखा गया है। यह कार 23 जून को शुरू होने वाले कोलोराडो स्प्रिंग्‍स में अमेरिका के प्रसिद्ध पाइक्‍स पीक इंटरनेशनल हिल क्‍लाइम्‍ब में भाग लेने वाली है। इस कार की अभी सिर्फ दो यूनिट को ही पूरा बनाया गया है।

Hyundai IONIQ 5 N TA

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Hyundai Ioniq 5 N TA Powertrain (पावरट्रेन)

Hyundai Ioniq 5 N TA में सॉफ्टवेयर ट्यूनिंग के माध्यम से इसके आउटपुट को बढ़ा दिया गया है, जिसके साथ इसकी 37 hp पावर बढ़कर 687 hp तक की हो गई है इसकी पावर शक्ति के कारण हुंडई आयोनिक 5 का यह नया मॉडल अब तक की EV का सबसे पावरफुल मॉडल बनने में सफल होने वाला है।

इसके आलावा, इसमें ड्राइवर फीडबैक को और अच्छा बनाने के लिए और इलैक्ट्रिक पाइक्‍स पीक रेस कारों के विशिष्‍ट सायरन को बदलने हेतु एन एक्टिव साउंड सिस्‍टम और स्‍पीकर को अपडेट कर दिया गया है। पाइक्‍स पीक को अनुकूल करने हेतु नए शॉक एब्‍जॉर्बर, 18 इंच योकोहामा एडवान 005 स्लिक टायर, हाई डाउनफोर्स एयरोडायनामिक पैकेज और मोटर स्‍पोर्ट स्‍पेक ब्रेक को इसमें लगाया गया है, जिसके अंदर एक बडा रियर विंग के साथ फ्रंट स्पिलटर और बहुत कुछ आपको दिया है।

Hyundai Ioniq 5 N TA अतिरिक्‍त सेफ्टी

वहीं आलावा सुरक्षा हेतु एक रेकारो प्रो एसपीए हंस सीट, ईवी अग्नि शमन प्रणाली, एक पीपीआईएचसी स्‍पेशिफिकेशन रोल केज और सबेल्‍ट 6 पॉइंट हंस सेफ्टी हार्नेस आदि सुविधाओं को इसमें लगाया गया है।

Hyundai Ioniq 5 N TA Spec Battery And Range (बैटरी और रेंज)

हुंडई आयोनिक 5 एन के बारे में बताए तो इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर दिए गए हैं जिनसे कार को मैक्सिमम 609hp की पॉवर आउटपुट मिल जाती है। वहीं ये कार महज 3.4 सेकेंड में 0-100 की रफ्तार को हासिल कर लेती है। अगर इसको महिंद्रा स्कॉर्पियो के साथ compare करें तो स्कॉर्पियो का क्लासिक वेरिएंट 130 बीएचपी की अधिकतम पॉवर जनरेट कर लेता है। यानी आयोनिक 5 एन पांच स्कॉर्पियो एसयूवी के बराबर पॉवरफुल होती है.

इसकी टॉप स्पीड 260kmph तक होती है। इस कार को पॉवर देने के लिए 84kWh बैटरी पैक का यूज़ किया गया है जो स्टैंडर्ड वेरिएंट से इसे कहीं अधिक पॉवरफुल कर देती है। कंपनी ये दावा करती है कि यह 350 kW डीसी फास्ट चार्जर की मदद से महज 18 मिनट में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है।

Hyundai Ioniq 5 N TA Price (कीमत)

भारत में हुंडई आयोनिक 5 मॉडल स्‍टेंडर्ड RWD कॉन्फिगरेशन के साथ पेश किया गया है। इसकी मार्केट में 46.05 लाख रुपये (एक्‍स शोरूम) कीमत तक होती है। लेकिन इसके नए आयोनिक 5 N TA की कीमत को लेकर कोई ओफिसिअल जानकारी शेयर नही की गयी हैं।

Hyundai IONIQ 5 N TA

डई आयोनिक 5 एन में एक सुपर कार का फील देने के लिए इसमें 10 स्पीकर देखने को मिलते हैं। 10 स्पीकर्स में से 8 स्पीकर कार के अंदर दिए गए हैं, जबकि दो स्पीकर इसके बाहर दिए गए हैं। बाहर लगे स्पीकर कार को चलाते टाइम एक परफॉर्मेंस कार की तरह साउंड निकाल कर देते हैं। स्पीकर के लिए तीन तरह के साउंड मोड- इग्निशन, इवोल्यूशन और सुपरसोनिक इसमें आपको मिलते हैं। इग्निशन मोड में एक टर्बो-पेट्रोल इंजन की साउंड गाड़ी निकालती है, जबकि इवोल्यूशन मोड में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल की आवाज गाड़ी निकालती है. वहीं सुपरसोनिक मोड में यह कार दो फाइटर जेट इंजन की साउंड निकाल कर देती है।

आर्टिकल में Hyundai IONIQ 5 N TA सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

Kia EV6 Facelift Unveiled यह गाड़ी फिंगरप्रिंट के साथ होगी स्टार्ट 494 KM की देगी जबरदस्त रेंज जानिए डिटेल

Hyundai Casper launch date in india आने वाली है हुंडई की छोटी SUV जानिए इसकी कीमत, फीचर्स और भी बहुत कुछ

Mahindra XUV 200 Launch Date in India आने वाली है महिंद्रा की XUV 200 जानिए फीचर्स, प्राइस और भी बहुत कुछ

Honda Activa 7G 2024 आने वाली है हौंडा की नयी एक्टिवा 7g जानिए इसके प्राइस और फीचर्स के बारे में

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment