Hermosa Furniture: 25 साल का ये लड़का कैसा बना गौरी खान का बिज़नेस पार्टनर और कमाए करोड़ो रुपए, जाने डिटेल्स में !

Hermosa Furniture: हमारे देश भारत में आज के समय में प्रतिदिन कोई न कोई अपना नया बिज़नेस जरूर शुरू कर रहा हैं और यही कारण हैं कि आज देश में नए Startups की गिनती बढ़ती जा रही हैं। अगर बात करें Unicorn Startups की तो इस समय भारत में 100 से अधिक ऐसे Startups हैं जो Unicorn की श्रेणी में आते हैं।

Hermosa Furniture

इस Startups की दुनिया में बर्तमान समय में हर एक इंडस्ट्री के Startup बहुत ही अच्छा कर रहे हैं और इसी में इंटीरियर डिजाइनिंग अथवा होम फर्निशिंग इंडस्ट्री भी भारत में बहुत तेजी से आगे बढ़ती ही जा रही हैं। इसी इंडस्ट्री में से एक 25 साल के उद्योगपति ने 150 करोड़ रुपए का अपना ब्रांड बनाया हैं, साथ में इंटीरियर डिजाइनिंग इंडस्ट्री के नामी उद्योगपति गौरी खान ने उसे अपना बिज़नेस पार्टनर भी बना लिया हैं।

Whatsapp Group
Facebook Page

सिर्फ 25 साल की छोटी सी उम्र में बनाया अपना 150 करोड़ का ब्रांड

साल 2018 में मुंबई में रहने वाले प्रांजल अग्गरवाल ने Hermosa Design Studio नाम से एक फर्नीचर और होम डिजाइनिंग की ब्रांड को शुरू किया था, जिस ब्रांड की वैल्यू बर्तमान समय में 150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की हो गई हैं। Pranjal Aggarwal ने इस बिज़नेस को इसलिए शुरू किया ताकि वह एक Affordable कीमत में लोगो को इंटीरियर और फर्नीचर डिज़ाइन करके दें सके।

Hermosa Furniture

भारत में Hermosa Design Studio को Hermosa Furniture के नाम से भी पहचाना जाता है। Hermosa Furniture के प्रोडक्ट्स का आयात भी कई बड़ी ब्रांडों द्वारा किया जाता है और यह ब्रांड टियर 2 शहरों के लोगों के साथ भी कार्य करने का लक्ष्य रखता है।

बर्तमान समय में Hermosa Furniture हर साल में 13 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का Revenue बना रही हैं, जिसके कारण इस ब्रांड की वैल्यू सिर्फ 5 सालों के अंदर ही 150 करोड़ रुपए से भी ज्यादा की हो चुक्की हैं।

गौरी खान ने बनाया अपना पार्टनर

इंटीरियर डिजाइनिंग की दुनिया में गौरी खान का नाम तो सभी ने सुना होगा। गौरी खान, जो कि मशहूर अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी हैं, वह एक प्रतिष्ठित इंटीरियर डिजाइनर भी हैं। Hermosa Furniture की बढ़ती सफलता को देखते हुए, गौरी खान ने 2020 में इस ब्रांड के संस्थापक Pranjal Aggarwal के साथ एक पार्टनरशिप समझौता किया था।

Hermosa Furniture

जिसके कारण 2020 के बाद Hermosa Furniture की ग्रोथ ओर भी तेजी से होना शुरू हो गयी और साथ में ब्रांड की वैल्यू भी बढ़ती गयी। आज के समय में Pranjal महीने का करोड़ो रुपए सिर्फ अपने इस ब्रांड की मदद से कमाते हैं। 

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Hermosa Furniture सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

Hermosa Furniture FAQ

Q1. Hermosa Furniture का फाउंडर कौन हैं?
Ans. Hermosa Furniture के फाउंडर का नाम Pranjal Aggarwal हैं।

Q2. 2023 में Hermosa Furniture का कितना Revenue हैं?
Ans. रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2023 के हर महीने Hermosa Furniture का लगभग 13 करोड़ रुपए का Revenue हैं।

यह भी जरूर पढ़े:-

IBL Finance Personal Loan App : App से पाए 50000 रुपये तक instant personal loan, ऐसे करें आवेदन

Bandhan Bank: गिरते ही जा रहे बंधन बैंक के शेयर आखिर क्यों, 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर पर पहुंचे, जाने डिटेल्स में !

Terabox App Se Paise Kaise Kamaye 1TB तक का स्पेस फ्री में

Credit card benefits महिलाओ के लिए आया नया स्पेशल क्रेडिट कार्ड इस बैंक ने किया लांच जाने क्या होंगे फायदे

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment