Google Wallet Kya Hai: टेक कंपनी गूगल दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी मानी जाती हैं, जिसके कई सारे प्रोडक्ट्स हम रोज यूज़ करते हैं। भारत के मार्किट में भी गूगल ने अपने बहुत सारे प्रोडक्ट को पहले से लांच किये हुए हैं जैसे – Google Pay और Google Pixel स्मार्टफोन आदि। अब इन्ही प्रोडक्ट में गूगल ने अपना एक और नया प्रोडक्ट भारत में लांच कर चुकी हैं जिसका नाम Google Wallet रखा गया हैं।
Google Wallet Kya Hai
आपकी जानकारी के लिए हम यह बता दें की Google Wallet पुरे वर्ल्ड की मार्किट में पहले से ही काम कर रहा है, पर 8 मई 2024 को जब गूगल ने अपने इस प्रोडक्ट को भारत में लांच कर दिया तो अब सभी भारतीय भी Google Wallet को यूज़ कर सकते हैं। पर बहुत सारे लोगो को Google Wallet Kya Hai? इसके बारे में कुछ भी पता नहीं हैं। इसलिए इस आर्टिकल में आप Google Wallet के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से देने वाले हैं।
How to Use Google Wallet : यह कैसे काम करता है?
Google Wallet गूगल द्वारा एक डिजिटल वॉलेट बनाया गया हैं, जिसके अंदर आप अपने सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को डिजिटल तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं। अगर हम इसे आसान भाषा में आपको बताए तो आज से पहले हमारे पास अपने ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स या ट्रैन टिकट, मूवी टिकट सभी चीजे फिजिकल फॉर्म में होती थी, जिसे हम अपने फिजिकल वॉलेट में सुरक्षित रखते थे।
पर आज की टेक्नोलॉजी के कारण हमे डाक्यूमेंट्स हो या किसी भी तरह की टिकटे सभी चीजे हमे डिजिटल रूप में दी जाती हैं। तो इन्हे डिजिटल डाक्यूमेंट्स को सँभालने के लिए डिजिटल वॉलेट की जरुरत होती हैं और अब गूगल ने अपना डिजिटल वॉलेट (Google Wallet) को भारत में लांच कर चुकी हैं जिसमे आप अपने डाक्यूमेंट्स को इस वॉलेट में सुरक्षित रख सकते हैं।
Google Wallet में किस तरह के डाक्यूमेंट्स होंगे Save?
गूगल वॉलेट में आप किसी भी तरह के इवेंट टिकट, ट्रैन टिकट, गिफ्ट कार्ड, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड, फ्लाइट टिकट, बोर्डिंग पास और किसी भी तरह के लगभग सभी डाक्यूमेंट्स तो आप Google Wallet में इन सभी तरह के डाक्यूमेंट्स को सुरक्षित रख सकते हैं।
भारत में Google Wallet का उपयोग कैसे करें?
Google वॉलेट ऐप भारत में सभी पिक्सेल स्मार्टफ़ोन पर पहले से इनस्टॉल हो कर आने वाला है । जबकि बाकि फ़ोन्स में उपयोगकर्ता डिजिटल वॉलेट को गूगल प्ले स्टोर पर जा कर डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग अपने कार्ड डिटेल को सेव करने के लिए कर सकते हैं। हालाँकि, माउंटेन व्यू, कैलिफ़ोर्निया स्थित कंपनी ने यह कहा है कि Google वॉलेट ऐप गैजेट्स में नहीं आ सकता है।
नए ऐप के लॉन्च पर, Google ने यह कहा कि उसने PVR INOX, Shoppers Stop, Flipkart, Air India और Ixigo सहित अन्य के साथ पार्टनरशिप की है गूगल पे और गूगल वॉलेट में क्या अंतर है?
Google Wallet कहा से डाउनलोड करे?
अगर आप Google Wallet को अपने एंड्राइड स्मार्टफोन में डाउनलोड करने की सोच रहे हैं तो आप इसे आसानी से गूगल प्ले स्टोर द्वारा डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं। वही अगर आपके पास iPhone हैं और आप एक iOS के यूजर हैं तो अभी आपको गूगल वॉलेट का इंतज़ार करना पड़ेगा क्योकि गूगल ने इस टाइम अपने इस वॉलेट को केवल एंड्राइड Users के लिए ही लांच किया हुआ हैं, आने वाले टाइम में गूगल जल्द ही iPhone के लिए भी गूगल वॉलेट को लांच करने वाला हैं।
हमने अपने इस नए आर्टिकल मे Google Wallet Kya Hai ? सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।
यह भी जरूर पढ़े:-
Nokia Play 2 Max Specification आईये जाने फीचर्स, प्राइस और भी बहुत कुछ
Realme10 Pro 5G Specifications: जाने स्पीड और कैमरा के बारे में !
Best Gadgets under 500 बेस्ट गैजेट्स आज ही ख़रीदे
Discount on Lava Storm 5G भरी छूट पर मिल रहा है ये 50 मेगा पिक्सिल और 128 GB वाला ये फ़ोन