Get Personal Loan for Low Cibil Score झट से मिलेगा 20 लाख तक का लोन वो भी बुरे से बुरे सिविल स्कोर पर जाने कैसे

Get Personal Loan for Low Cibil Score: Personal loan लिए किसी भी बैंक में आप अप्लाई कर सकते है, लेकिन हर व्यक्ति को Personal loan approval नहीं मिल पाता है। पर्सनल लोन को रिजेक्ट करने के बहुत सारे कारण बैंक द्वारा दिए जाते हैं लेकिन सबसे ज्यादा प्रॉब्लम CIBIL Score अच्छा न होने के वजह से होती है. ऐसे सभी आवेदक जिनका CIBIL Score 750 से ज्यादा होता है उन्हें आसानी से बैंक द्वारा Get Personal Loan for Low Cibil Score Bank Loan मिल जाता है

 

Get Personal Loan for Low Cibil Score
Get Personal Loan for Low Cibil Score

 

Whatsapp Group
Facebook Page

लेकिन यदि आपको सिबिल स्कोर खराब होने की वजह से लोन नहीं मिल रहा है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसी कंपनियों की लिस्ट (Low CIBIL Score Loan Bank list) लाये हैं जहां आपको आसानी से ऑनलाइन तरीके से लोन (Get Personal Loan for Low Cibil Score) मिल सकता है। इसलिए Kharab Cibil Score Pe Loan लेने के लिए जरुरी क्या है, क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए और अप्लाई करने की प्रक्रिया जानने के लिए इस लेख (Get Personal Loan for Low Cibil Score) को लास्ट तक जरूर पढ़े।

बैंक और फाइनेंशियल कंपनियों के द्वारा ग्राहकों को cibil score के तरीके से Get Personal Loan for Low Cibil Score list किया जाता है जिससे उनकी banking history की जानकारी उन्हें मिल जाती है. जिस ग्राहक का Cibil Score जितना ज्यादा होगा उसे उतना अच्छा ग्राहक मानते है, और ऐसे व्यक्ति को कोई भी बैंक आसानी से लोन प्रोवाइड कर देता है. साथ ही बैंक द्वारा अच्छा सिबिल स्कोर रखने वाले लोगों को कम ब्याज पर लोन दिया जाता है।

हम आपको बता दें कि सिबिल स्कोर 300 से 900 के बीच में होता है। अगर सिविल 600 से नीचे आता है तो इसको खराब मान लिया जाता है। और 750 से अधिक सिबिल स्कोर होने पर उसको अच्छा माना जाता है जितने भी बड़े बैंक हैं, जैसे SBI, HDFC, PNB, BOB, ICICI आदि बैंक अपने ग्राहकों को केवल अच्छा CIBIL Score होने पर ही लोन अप्रूव करते हैं,

लेकिन भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रजिस्टर NFBC कंपनियां अपने ग्राहकों को कम सिबिल स्कोर होने पर भी लोन (Get Personal Loan for Low Cibil Score) की सुविधा प्रदान करती हैं। इसलिए अगर आपको बड़े Bank se Loan नहीं मिल रहा है तो, लोन देने वाली आप फाइनेंशियल कंपनियों से आप आसानी से लोन दे सकती हैं।

Get Personal Loan for Low Cibil Score

  • RBI से मान्यता प्राप्त NBFC कंपनियां अपने ग्राहकों को अच्छे ऑफर के तरीके से खराब सिविल स्कोर पर भी लोन देती हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपना ग्राहक बना सके। साथ ही इनमें से बहुत सारी कंपनियां RBI से मान्यता प्राप्त भी होती हैं।
  • यदि ब्याज दर के बारे में बताए तो ग्राहकों को 20% से 36% तक का ब्याज सालाना तौर पर देना होता है जो बहुत ज्यादा होता है। यानी ₹1000 लोन ले लेने पर ₹360 का ब्याज मिलाकर ₹1360 वापिस देना पड़ेगा ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कम सिविल स्कोर पर लोन लेने का एक unsecured loan तरीका होता है।
  • लोन की राशि वापिस करने के लिए 1 साल से 5 साल तक का भी समय मिलता है। जो आपके लोन राशि के ऊपर निर्भर होता है।
  • शुरु में लोन लेते समय बहुत कम पैसा मिलेगा लेकिन जैसे-जैसे आप Get Personal Loan for Low Cibil Score की राशि जमा करंगे, कंपनी द्वारा आपके लिए अगली बार लोन की राशि को बढ़ाया जाता है और उस पर ब्याज भी कम हो जायेगा।
  •  

 

Eligibility for Bad Cibil Score Loan

  • कोई भी भारत का आदमी जिसके पास एक बैंक खाता है खराब सिविल स्कोर पर loan लेने के लिए अप्लाई कर सकता है.
  • Get Personal Loan for Low Cibil Score  आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
  • आवेदक के पास KYC के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंकपासबुक, सैलरी स्लिप होना जरुरी है
  • यदि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं और सैलरी मिल रही हैं तो आपको लोन मिलने में आसानी हो जाएगी।
  • ऑनलाइन तरीके से अप्लाई करते समय आपके पास smart phone, mobile number, Email id और Selfie camera अच्छा होना जरुरी है जिससे साफ फोटो खींचकर अपलोड करने में आसानी हो।

Get Personal Loan for Low Cibil Score

इस लेख के लास्ट में हम आपको उन सभी कंपनियों की लिस्ट देंगे जो अपने ग्राहकों को कम सिविल स्कोर पर भी ऑनलाइन तरीके से लोन (loan)देंगी। किसी भी एक कंपनी को चुनने के बाद नीचे बताई गए तरीको को फॉलो करके आप आसानी से लोन (Get Personal Loan for Low Cibil Score) ले पायंगे:

  • Google Play store अथवा App store से ही इस मोबाइल एप्लीकेशन को डाउनलोड कर ले। ताकि आपके साथ धोखाधड़ी न हो पाए।
  • डाउनलोड करने के बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर पंजीकरण करना होगा जहां आपको OTP के तरके से वेरिफिकेशन करना पड़ेगा।
  • इसके बाद आपको Profile में जाकर अपनी सारी इनफार्मेशन और बैंक से जुडी जानकारी भरनी होगी।
  • अब आपको KYC के लिंक पर क्लिक करके सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे और उनकी जानकारी भी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपकी योग्यता के अनुसार आपको Online Loan offer मिलेगा।
  • यदि आपको Get Personal Loan for Low Cibil Score  लोन की राशि लेनी है तो सबमिट बटन पर क्लिक करें और otp लिखने के बाद आपका फॉर्म सबमिट हो जायेगा।

इस प्रकार कंपनी द्वारा वेरफिकेशन के बाद तुरंत loan की राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी। याद रहे जो राशि आपके बैंक खाते में ट्रांसफर होगी उसमें से 18% GST, डॉक्यूमेंट फीस, प्रोसेसिंग फीस आदि काट लिया जायेगा। इसलिए पूरी जानकारी जानने करने के बाद ही आप अप्लाई के बटन पर क्लिक करें।

यह भी जरूर पढ़े:-

SBI Shishu Mudra Loan Yojana 2024: आप अगर नौकरी ना मिलने से हैं बहुत बेहाल तो ₹50000 के लोन से शुरू कर सकते है अपना बिज़नेस, सरकार करेगी मदद, जाने डिटेल्स में !

PMEGP Government Loan जल्दी करे आवेदन 30 लाख के लोन पर मिल रही है 10 लाख की छूट

Old Note Sale: अगर आपके पास 50 रूपये का ये पुराना नोट है, तो समझो आप बनने बाले है लखपती, जानें कैसे !

How To Improve CIBIL Score Quickly अगर आपका सिबिल स्कोर हो गया है ख़राब या कम तो आप ऐसे बढ़ा सकते है अपना सिबिल स्कोर, जाने डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment