Dhvani Bhanushali Net Worth आईये जाने ध्वनी भानुशाली की उम्र, न्यू सांग,करियर, बायोग्राफी, इनकम, फैमिली और भी बहुत कुछ

Dhvani Bhanushali Net Worth: Dhvani Bhanushali एक बहुत ही पॉपुलर भारत की मॉडल और गायिका हैं। जिन्होंने अपनी मीठी आवाज़ और आकर्षक व्यक्तित्व से लाखों लोगों के दिलों पर राज कर लिया है। Dhvani Bhanushali को बचपन से ही संगीत का शौक रहा है, लेकिन उन्हें संगीत “Vaaste” में उनके प्रदर्शन के बाद बहुत पॉपुलरटी मिलने लगी।

Dhvani Bhanushali Net Worth

आइये इस पूरे आर्टिकल में हम आपको Dhvani Bhanushali से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे Dhvani Bhanushali Net Worth, Age, Income, Bio, Career आदि के बारे में विस्तार से बताने जा रहे है। तो अंत तक हमारे साथ जुड़े रहें।

Table of Contents

Whatsapp Group
Facebook Page

Dhvani Bhanushali Net Worth

मिली हुई जानकारी के अनुसार, Dhvani Bhanushali की कुल संपत्ति करीब 15 करोड़ रुपये तक है। इस तरह उनकी महीने की कमाई 8 लाख रुपये से ज्यादा हो जाती है। फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग के साथ-साथ ध्वनि म्यूजिक वीडियो से भी अच्छी कमाई कर लेती हैं और एक गाने के लिए 7 से 8 लाख रुपये भी चार्ज कर लेती हैं ।

निवल मूल्य15 करोड़
मासिक आय8 लाख +
वार्षिक आमदनी1 करोर
आय स्रोतगायन, मॉडलिंग

Dhvani Bhanushali Biography

Dhvani Bhanushali का जन्म 2 June ,1998 को Mumbai, Maharashtra में हुआ था । आज की तारीख में उनकी उम्र 25 वर्ष है। ध्वनि एक अच्छे हिंदू परिवार से संबध रखती हैं। उनके पिता का नाम Vinod Bhanushali है जो 27 वर्षों तक T-Seriesके लिए Global Marketing और मीडिया पब्लिशिंग के अध्यक्ष रह चुके हैं । ध्वनि की माँ का नाम रिंकू भानुशाली है। इसके साथ ही उनकी एक छोटी बहन भी है जिसका नाम दीया भानुशाली है। ध्वनि को 13 साल की उम्र में ही संगीत का बहुत शौक हो गया था ,

जिसके बाद उन्होंने एक यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया जहाँ वह अपने गानों के वीडियो अपलोड करना शुरू किया। 2017 में, ध्वनि ने अमाल मलिक द्वारा रचित गीत “नैना” गाकर एमटीवी अनप्लग्ड सीजन 7 के साथ अपनी टीवी परशुरुआत कर दी। ध्वनि को सबसे ज़्यादा चर्चा साल 2019 में उनके सिंगल “वास्ते” से मिली। इसके बाद ध्वनि ने कई और हिट गानों में काम करना शुरू किया और खूब सफलता भी हासिल करने में सफल रही। ​​जिसकी वजह से आज Dhvani Bhanushali अपनी सुरीली आवाज़, बहुमुखी गायन शैली और आकर्षक व्यक्तित्व के लिए लोगो में जानी जाती हैं। अपने संगीत के साथ-साथ ध्वनि को डांस करना और घूमना-फिरना भी काफी पसंद है।

नामDhvani Bhanushali
आयु25 वर्षीय
जन्म की तारीख2 जून , 1998
जन्म स्थानMaharashtra, India
लिंगमहिला
पेशागायन
धर्महिंदू
पिताविनोद भानुशाली
राष्ट्रीयताभारत

Family

पिताविनोद भानुशाली
माँरिंकू भानुशाली
बहनDiya Bhanushali

Dhvani Bhanushali Physical Status

वज़नलगभग 55 किलोग्राम (121 पाउंड)
ऊंचाई5′ 6″ (1.68मी)
शरीर का नाप33-28-34
जूते का आकार (अमेरिका)6
आँखों का रंगगहरे भूरे रंग
बालों का रंगकाला

Education

विद्यालयरयान इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई
विश्वविद्यालयएचआर कॉलेज, मुंबई
योग्यताएचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स

Dhvani Bhanushali Career

Dhvani Bhanushali ने अपने करियर की शुरुआत साल 2017 में फिल्म “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” के गाने “हमसफ़र” को गाकर अपना सफर शुरू किया था। जो सफल रहा मगर ध्वनि अपने संगीत से ज्यादा लोकप्रियता हासिल करने में असफल रही, जिसके बाद उन्होंने 2018 में फिर से फिल्म “वेलकम टू न्यूयॉर्क” के गाने “इश्तेहार” से बॉलीवुड में शुरुआत की, लेकिन ध्वनि को साल 2019 में अपने सिंगल “वास्ते” से बड़ी लोकप्रियता हुई। उनके “वास्ते” गाने ने यूट्यूब पर 1.4 बिलियन व्यूज को आसानी से पा लिया ।

जिसके बाद ध्वनि कई अन्य गानों में भी नज़र आने लगी, जिनमें फिल्म “सत्यमेव जयते” का “दिलबर”, “इशारे तेरे” और गुरु रंधावा के साथ “लेजा रे” जैसे गाने हैं। आज वह अपनी मधुर आवाज़ और आकर्षक धुनों के लिए भारत की सबसे लोकप्रिय पॉप गायिका बन चुकी हैं। ध्वनि को उनकी गायकी के लिए लोगों से कई पुरस्कार और प्रशंसा भी मिल चुकी है।

Dhvani Bhanushali Favourite Things

अभिनेत्रीआलिया भट्ट
अभिनेताShahrukh Khan
खानाभारतीय भोजन
रंगगुलाबी, सफेद
जगहलंडन
शौकगायन, नृत्य, यात्रा
 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22)

Social Media Accounts

हमने अपने इस नए आर्टिकल में Dhvani Bhanushali Net Worth सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

इन 5 Web Series को देखकर दिल दहल जायेगा आपका, जाने डिटेल्स में !

Maidaan Trailer Out: अजय देवगन की मोस्ट अविटेड स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म मैदान का ट्रेलर हुआ लांच जानिए डिटेल

Shraddha Kapoor Upcoming Movies 2024 धूम मचाने आ रही है श्रद्धा की धमाकेदार मूवीज

5 Best Web Series Of March 2024 मार्च में इन वेब सीरीज जो की कॉमेडी से एक्शन से भरपूर है OTT प्लेटफार्म पर मचाया धमाल

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment