BSF HCM And ASI Vacancy 2024: बीएसएफ ने मिनिस्ट्रीयल और एएसआई भर्ती के 1526 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है, योग्यता 12वीं पास, जाने डिटेल्स में !

BSF HCM And ASI Vacancy 2024: बीएसएफ ने केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, एआर, और एएसआई में हेड कांस्टेबल और अन्य पदों के लिए 2024 की भर्ती की अधिसूचना जारी की है। बता दें कि निम्नलिखित विभागों में HCM And ASI Steno सहित बीएसएफ हेड कांस्टेबल, कॉम्बैटेंट मिनिस्ट्रीयल और हवलदार क्लर्क के 1283 पदों पर भर्तियां निकाली गई है।

वहीं बीएसएफ असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ASI और स्टेनोग्राफर के 243 रिक्त पदों पर भर्तियां निकाली गई है। सीमा सुरक्षा बल ने 5 जून को बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार बीएसएफ एचसीएम और एएसआई ऑनलाइन फॉर्म 9 जून 2024 से जमा कर सकते हैं। BSF HCM Vacancy 2024 और BSF ASI Vacancy 2024 के लिए सीनियर सेकेंडरी पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

BSF HCM And ASI Vacancy 2024

Whatsapp Group
Facebook Page

इस भर्ती में महिला और पुरुष सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। सीमा सुरक्षा बल द्वारा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, शस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल में हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल और एएसआई भर्ती के लिए उम्मीदवार 8 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की जानकारी और अप्लाई लिंक नीचे दिया गया है।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Highlight

Recruitment Organization Border Security Force (BSF)
Name Of Post HCM & ASI
No. Of Post 1526
Apply Mode Online
Last Date 08 July 2024
Job Location All India
Salary Rs.25,500- 92,300/-
Category Govt Jobs 2024

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Notification

सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ द्वारा विभिन्न देशों से लगे बॉर्डर पर असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, स्टेनोग्राफर, असम राइफल, हेड कांस्टेबल मिनिस्टीरियल, कॉम्बैट स्टेनोग्राफर, कॉम्बैट मिनिस्टीरियल, वारंट ऑफिसर, पर्सनल असिस्टेंट और हवलदार एवं क्लर्क समेत विभिन्न स्तरीय भर्तियों का आयोजन किया जा रहा है। बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 सहित विभिन्न भर्तियों के लिए 1526 पदों पर आवेदन शुरू किए गए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार बीएसएफ ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 9 जून से 8 जुलाई 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। बीएसएफ एचसीएम व एएसआई ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है। बीएसएफ एचसीएम व एएसआई भर्ती के लिए चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ट्रेड टेस्ट और स्किल टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा।

इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी और अंग्रेजी, तार्किक क्षमता, लिपिकीय योग्यता और कंप्यूटर ज्ञान से संबंधित 100 प्रश्न होंगे। सफल अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा और अन्य चरणों के बाद बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती में नियुक्ति प्राप्त होने पर पद के अनुसार मासिक वेतन 25,500 रुपये से 92,300 रुपये तक दिया जाएगा।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Online Apply Last Date

सीमा सुरक्षा बल ने बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति 5 जून 2024 को समाचार पत्रों के माध्यम से जारी की है। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 9 जून से शुरू हुई है। बीएसएफ सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जुलाई तक है।

Event Dates
BSF HCM & ASI Notification Release 5 June 2024
BSF HCM & ASI Form Start 9 June 2024
BSF HCM & ASI Last Date 8 July 2024
BSF HCM & ASI Exam Date Coming Soon
BSF HCM & ASI Result Date Coming Soon

Details of BSF HCM and ASI Recruitment 2024 Positions

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए कुल 1526 पदों पर आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। इसमें से बीएसएफ एचसीएम भर्ती के लिए 1283 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं बीएसएफ एएसआई स्टेनो भर्ती के लिए 243 पद रखे गए हैं। इसके अलावा सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और असम राइफल्स में पोस्ट अनुसार रिक्त पद संख्या की अधिक जानकारी के लिए नीचे दिया गया आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

Name Of Post  No. Of Vacancies
BSF HC Ministerial 1283
BSF ASI Steno 243
कुल पद संख्या  1526

Application Fees For BSF HCM and ASI Vacancy 2024

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती के लिए सामान्य श्रेणी, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 200 रुपये परीक्षा शुल्क रखा गया है। वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के साथ-साथ अन्य सभी श्रेणियों के लिए इस भर्ती में आवेदन करना पूरी तरह से मुफ्त है।

Category Application Fees
GEN/EWS/OBC Rs.200/-
SC/ST/PwBD Rs.200/-
Other Category Rs.200/-

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Qualification

सीमा सुरक्षा बल द्वारा जारी दोनों भर्तियों के लिए शैक्षिक योग्यता के अंतर्गत किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं पास कर चुके उम्मीदवार बीएसएफ एचसीएम भर्ती 2024 के लिए आवेदन कर सकते हैं। तथा बीएसएफ एएसआई भर्ती 2024 के लिए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण और स्टेनो सर्टिफिकेट धारी उम्मीदवार फॉर्म भर सकेंगे।

Note:- सीआरपीएफ, आईटीबीपी, बीएसएफ, सीआईएसएफ, एसएसबी और असम राइफल्स आदि के लिए पद अनुसार शैक्षिक योग्यता की जानकारी के लिए नीचे दिए गए नोटिफिकेशन को देखें।

Age Criteria for BSF HCM and ASI Vacancies 2024

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है और अधिकतम आयु सीमा 25 वर्ष है। उम्र की गणना 1 अगस्त 2024 को की जाएगी। बीएसएफ भर्ती में सरकारी नियमानुसार आरक्षित श्रेणी के सभी महिला-पुरुष उम्मीदवारों को अधिकतम उपरी आयु में छूट दी गई है।

BSF HCM And ASI Salary

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 25500 रुपये से 92300 रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। इसके साथ ही विशेष अवसरों पर अन्य वेतन भत्ते भी उपलब्ध कराए जा सकते हैं।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Selection Process

एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, ट्रेड टेस्ट जिसकी स्पेशिफिकेशन पदों के अनुसार होगी, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के विभिन्न चरणों में किया जाएगा।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Exam Pattern

BSF HCM और ASI Exam 2024 का पेपर कुल 100 अंकों का होगा, जिसमें विभिन्न विषयों से 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। विषय अनुसार निर्धारित प्रश्नों और अंकों की जानकारी निम्नलिखित है।

Subject Questions Marks
लिपिकीय योग्यता 20 20
सामान्य हिन्दी/ सामान्य अंग्रेजी 20 20
संख्यात्मक योग्यता 20 20
सामान्य बुद्धि 20 20
बेसिक कंप्यूटर नॉलेज 20 20

BSF HCM And ASI Physical Exam 2024 Details

बीएसएफ हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल भर्ती और बीएसएफ एएसआई भर्ती के लिए शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण के विवरण निम्नलिखित हैं।

1 BSF HCM Physical Exam Details

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

  • Height: 165 cm
  • Chest: 77-82

महिला अभ्यर्थियों के लिए

  • Height: 155 cm

2 BSF ASI Physical Exam Details

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए

  • Height: 165 cm
  • Chest: 77-82

महिला अभ्यर्थियों के लिए

  • Height: 155 cm

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Documents

BSF HCM और ASI ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं कक्षा की अंकतालिका
  • कक्षा 12वीं की अंकतालिका
  • स्टेनो सर्टिफिकेट (For ASI)
  • जाति प्रमाण पत्र यदि लागू हो
  • पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ
  • सिग्नेचर/अंगूठे का निशान
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आईडी इत्यादि।

How to Apply for BSF HCM And ASI Vacancy 2024

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती में अप्लाई करने के लिए आवेदन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जीनियस जानकारी नीचे दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें – यहां दी गई स्टेप-बाय-स्टेप जानकारी के अनुसार, उम्मीदवार बीएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अंतिम तिथि तक कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

  • Step: 1 “पहले सीमा सुरक्षा बल की आधिकारिक वेबसाइट rectt.bsf.gov.in पर जाएं।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024

  • Step: 2 होम पेज पर आपको वर्तमान में BSF की सभी सक्रिय भर्तियों की सूची दिखेगी। यहां आपको BSF HCM और ASI भर्ती 2024 के लिए ‘Apply Here’ पर क्लिक करना होगा।
  • Step: 3 इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरकर ‘Generate OTP’ पर क्लिक करना होगा।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024

  • Step: 4 अगले पृष्ठ पर आपको अपने पते का विवरण भरकर ‘Continue’ पर क्लिक करना होगा। इसी तरह अन्य जानकारियां, शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव डालकर ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • Step: 5 अब आपको शैक्षणिक योग्यता दस्तावेज, पद अनुसार सर्टिफिकेट (यदि आवश्यक हो), सिग्नेचर, अंगूठे का निशान और पासपोर्ट आकार की फोटो को स्कैन करके अपलोड करना होगा। फिर से ‘Continue’ पर क्लिक करें।
  • Step: 6 अंतिम चरण में आपको श्रेणी अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit” पर क्लिक कर देना है।
  • Step: 7 भविष्य में आवेदन पत्र के उपयोग हेतु इसका प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

BSF HCM And ASI Vacancy 2024 Apply Online

BSF HCM & ASI Steno Apply Click Here
BSF HCM & ASI Notification Click Here
Official Website Click Here
WhatsApp Channel Click Here

BSF HCM And ASI Bharti 2024 – FAQ’s

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए योग्यता क्या है?

BSF HCM & ASI Notification 2024 के अनुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास उम्मीदवार एचसीएम और एएसआई भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

बीएसएफ एचसीएम और एएसआई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

BSF HCM And ASI Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 9 जून 2024 से शुरू की गई हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

हमने अपने इस नए आर्टिकल में BSF HCM And ASI Vacancy 2024 सम्बंधित सारी जानकारी आपके साथ शेयर की है, अगर आपको हमारे इस आर्टिकल में दी गयी सारी जानकारी अच्छी लगी होगी तो एक बार कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर जरूर करें।और एक बार हमारी बेबसाइट के होम पेज Income-Mall पर जरूर विजिट करे।

यह भी जरूर पढ़े:-

NCR Teacher Bharti 2024: रेलवे TGT PGT और PRT टीचर की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन हुई जारी, आवेदन 22 जुलाई तक, जाने डिटेल्स में !

Railway Clerk Vacancy 2024 : रेलवे में क्लर्क भर्ती के 20000 पदों पर नोटिफिकेशन हुई जारी, कैसे करें आवेदन जाने डिटेल्स में !

RRB ALP Recruitment 2024: रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट और टेक्नीशियन पदों पर निकली बंपर भर्ती, कैसे करें आवेदन, जानिए डिटेल्स में !

Defence Ministry Data Entry Operator 14 Recruitment रक्षा मंत्रालय में डाटा एंट्री एलडीसी यूडीसी भर्ती के आवेदन शुरू, जाने डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment