TOP 5 BEST LOAN APPS 2024 IN INDIA मिंटो में आपका लोन आएगा खाते में जानिए कौन कौन से एप्स है बेस्ट

5 BEST LOAN APPS 2024 IN INDIA: आज के समय में इतने ऑनलाइन लोन प्लेटफार्म आ चुके हैं जिसकी वजह से लोन लेना काफी आसान हो गया है इन प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये कोई भी व्यक्ति लोन ले सकता है वो भी बेहद आसानी से लेकिन लोगो को परेशानी ये आती है की कौन से प्लेटफार्म सही हैं किस प्लेटफार्म से लोन लेना चाइये और किस से नहीं जो सुरक्षित हो।

5 BEST LOAN APPS 2024 IN INDIA

आज इंडियन मार्किट में 5000 से भी ज्यादा लोन एप्स मौजूद हैं लेकिन इनमे से कौन से RBI aproved है और कौन से नहीं लोन लेने से पहले किन किन चीज़ो का ध्यान रखना होता है इनका इंट्रेस्ट रेट क्या है और भी बहुत कुछ आज हम बताने वाले हैं।

Whatsapp Group
Facebook Page

5 BEST LOAN APPS 2024 IN INDIA

ये हैं 5 BEST LOAN APPS जो आपको लोन लेने में मदत करते है इनपर आप बड़ी ही आसानी से लोन ले पाएंगे साथ ये RBI Aproved और रजिस्टर्ड एप्स हैं जो बिलकुल ही सुरक्षित हैं। इन एप्स के ज़रिये आप आसानी से अप्लाई कर सकते है और कुछ ही मिनट्स में सारा पैसा आपके अकाउंट में ट्रांसफर करदिया जाता है , इसमें ज्यादा डाक्यूमेंट्स भी नहीं लिए जाते।

 

INTEREST RATE 5 BEST LOAN APPS 2024 IN INDIA

इनमे सबसे कम इंटरेस्ट रेट है NAVI AAP का जो की 9 .9 % से 45 % तक है , उसके बाद CREDITBEE का इंटरेस्ट रेट भी बहुत कम है |

 

S. NO.LOAN APPSINTEREST RATE
1Navi9 .9 % से 45 %
2CREDITBEE16% से 29.95%
3cashe30 .42 % से 44 .52 %
4True Balance28 .8 % से 70%
5Money Tap13% से 26%

 

1. नवी (Navi)

BEST LOAN APPS 2024 IN INDIA में नवी एक फिनटेक लोन एप है जो आपको तत्काल जैसी परिस्थितियों में लोन प्रदान करता है, और इसका इंटरफेस बहुत ही आसान है। आप यहां से आसानी से लोन ले सकते हैं। लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से 65 वर्ष होनी चाहिए, और इसका ब्याज दर 9.9% से 45% तक होता है। आपका MIN CIVIL स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।

BEST LOAN APPS 2024 IN INDIA

इस ब्याज दर पर आपको तभी लोन मिलेगा जब आपकी MIN MONTHLY SALARY 20,000 से 25,000 हजार होगी। इस ऐप में कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं है और इसमें कोई भी PREPAYMENT फीस अभी तक नहीं है। इस से आप 1,000 रुपए से लेकर 20 लाख रुपए तक का लोन आसानी से ले सकते हैं।

लोन चुकाने का TENOR – 3 Month से 60 month का होता है।

DOC.VERIFICATION: इसमें DOC.VERIFICATION तुरंत हो जाता है। आपको ऑनलाइन सहायता से तुरंत पैसे मिल जाते हैं। REQUIRED DOCUMENTS में PAN कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होती है। इस एप्लिकेशन की स्थापना 2018 में हुई और इसमें 50 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं।”

2. Creditbee

BEST LOAN APPS 2024 में Creditbee एक बहुत ही ट्रस्टवर्धक ऐप है जो बिना किसी परेशानी के आसानी से लोन प्रदान करता है। इस एप से लोन लेने के लिए आपकी आयु 21 से 50 वर्ष होनी चाहिए और इसका ब्याज दर 16% से 29.95% तक होता है। आपका MIN CIVIL स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।

इस ब्याज दर पर आपको तभी लोन मिलेगा जब आपकी MIN MONTHLY SALARY 10,000 से 15,000 हजार होगी।

PROCESSING FEES: इस एप की प्रोसेसिंग फीस 150 से 13,750 रुपये है। इसमें कोई भी PREPAYMENT फीस नहीं है। यहां से आप 3,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

TENOR: 3 से 24 महीने का समय मिलता है।

DOC.VERIFICATION: इसमें DOC.VERIFICATION के लिए एक दिन का समय लगता है। आपको ऑनलाइन सहायता से 10 मिनट में पैसे मिल जाते हैं। REQUIRED DOCUMENTS में PAN कार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है। इस ऐप की स्थापना 2018 में हुई और इसमें 50 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं।

3. Cashe

Cashe लोन ऐप Cashe एक डिजिटल ऋण देने वाला प्लेटफ़ॉर्म है जो BEST LOAN APPS 2024 में आपको किसी दस्तावेज की जरुरत नहीं है। इस एप से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और इसका ब्याज दर 30.42% से 44.52% तक होता है। आपका MIN CIVIL स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए।

इस ब्याज दर पर आपको तभी लोन मिलेगा जब आपकी MIN MONTHLY SALARY 12,000 हजार होगी। इस एप की प्रोसेसिंग फीस 5.5% से 6.5% है।

5 BEST LOAN APPS 2024

MIN TO MAX AMOUNT: इसमें 1,000 से लेकर 4 लाख तक का लोन ले सकते हैं।

DOC.VERIFICATION इसमें DOC.VERIFICATION फटाफट से हो जाता है। अगर आपको कोई ऑनलाइन सहायता चाइये वो भी यहाँ मिल जाएगी जिस से तुरंत पैसे मिल जाते हैं।

REQUIRED DOCUMENTS: REQUIRED DOCUMENTS में PAN कार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है। इस एप की स्थापना 2018 में हुई है और इसमें 10 मिलियन से अधिक उपयोगकर्ता हैं

4. True Balance

True Balance एक डिजिटल ऋण देने वाला प्लेटफ़ॉर्म है और यह ट्रस्टवर्धक भी है। इस ऐप से लोन लेने के लिए आपकी आयु 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए और इसका ब्याज दर 28.8% से 70% तक होता है। आपका MIN CIVIL स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए। इस एप की प्रोसेसिंग फीस upto 15% है। यहां से आप 1,000 से लेकर 1,00,000 का लोन ले सकते हैं।

 

DOC.VERIFICATION: इसमें DOC.VERIFICATION 10 से 20 मिनट में हो जाता है। आपको ऑनलाइन सहायता से 30 मिनट में पैसे मिल जाते हैं।

REQUIRED DOCUMENTS: REQUIRED DOCUMENTS में PAN कार्ड, आधार कार्ड, सैलरी स्लिप, बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है। इस एप की स्थापना 2014 में हुई है और इसमें 50 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता

5. Money Tap

Money Tap अपनी ऐप-आधारित क्रेडिट लाइन के साथ भारत में व्यक्तिगत ऋण में क्रांति ला रहा है। इस एप से लोन लेने के लिए आयु 23 वर्ष से अधिक होनी चाहिए और इसका ब्याज दर 13% से 26% तक होता है। आपका MIN CIVIL स्कोर 650 से अधिक होना चाहिए। इस एप की प्रोसेसिंग फीस 999+upto 7% है। यहां से आप 3,000 से लेकर 5 लाख तक का लोन ले सकते हैं, और इसमें DOC.VERIFICATION 10 मिनट में हो जाता है। इसमें ऑनलाइन सहायता से 1 दिन में पैसे मिल जाते हैं।

REQUIRED DOCUMENTS: REQUIRED DOCUMENTS में PAN कार्ड, आधार कार्ड, और बैंक स्टेटमेंट की जरूरत होती है। इसकी स्थापना 2015 में हुई है और इसमें 10 मिलियन से ज्यादा उपयोगकर्ता हैं।

 

Read More Like This –

Marry Now Pay Later Scheme: अब धूम धाम से करिये शादी, जाने इस नई स्कीम के बारे में पूरी डिटेल्स!

Ullu Digital IPO Date: एडल्ट स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म Ullu का IPO इस दिन आ रहा हैं, जाने पूरी डिटेल्स !

EV Battery Stock Market Me Sabse Achhi Companies किन Electric Vehicle कंपनियों के स्टॉक खरीदने के लिए सबसे अच्छे, जाने पुरी डिटेल्स में !

Whatsapp Group
Facebook Page
Telegram channel

Leave a Comment